-
Mayawati: मायावती भारतीय राजनीति का बड़ा नाम हैं। वह 4 बार यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुकी हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती को अकसर नेता बहनजी कहकर संबोधित करते हैं। वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जैसे नेता उन्हें बुआ भी कहते हैं। एक बार एक नेता के बुआ कहने पर मायावती नाराज हो गई थीं।
-
पूरा मामला साल 2018 का है। तब भीम आर्मी के संस्थापक और चीफ चंद्रशेखर ने मायावती बतौर पीएम बनने प्रोजेक्ट करने को लेकर अपना समर्थन जताया था। (यह भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस कांड के बाद प्लेन में टकरा गए थे मायावती और मुलायम, सुरक्षाकर्मियों के फूल गए थे हाथ-पांव )
-
चंद्रशेखर ने तब कहा था कि वो मेरे परिवार की सदस्य हैं, मेरी बुआ हैं, मैं उनका भतीजा हूं। हमारा उनका पारिवारिक रिश्ता है। (यह भी पढ़ें: मायावती को बुआ मानते हैं अखिलेश, मुलायम को छोड़ इन 3 नेताओं को भाई बताती हैं बसपा चीफ)
-
चंद्रशेखर का बुआ कहना मायावती को कुछ खास रास नहीं आया। इस बयान के दो दिन बाद ही उन्होंने भीम आर्मी चीफ पर पलटवार किया था। ( यह भी पढ़ें- जब तक BJP की सरकार है, नहीं जाऊंगी संसद- लालू के बेटे तेजस्वी के सामने छलका था मायावती का दर्द )
-
मायावती ने तब अपनी नाराजगी जाहिर की थी और चुटकी लेते हुए कहा था- कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ में, तो कुछ लोग अपने बचाव और कुछ लोग अपने आप को नौजवान दिखाने के लिए मेरे साथ कभी भाई-बहन का, तो कभी बुआ-भतीजे का रिश्ता बता रहे हैं। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )
-
मायावती ने चंद्रशेखर पर करारा प्रहार करते हुए कहा था कि सहारनपुर के शब्बीरपुर में कराए गए जातीय उत्पीड़न कांड में अभी-अभी रिहा किया गया व्यक्ति भी मुझे अपनी बुआ बता रहा है। मेरा ऐसे लोगों से कोई रिश्ता नहीं है। (यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
बता दें कि अखिलेश यादव भी मायावती को बुआ कहते हैं। हालांकि उनके चाचा शिवपाल इसपर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि जब मैंने या फिर मुलायम सिंह ने कभी मायावती को बहन माना ही नहीं तो फिर वह अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )
-
Photos: PTI And Social Media
