महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच ठाकरे ने यह भी कहा कि आने वाले बारिश के मौसम (मानसून) में अत्यधिक सतर्क होने की जरूरत है।

सीएम ठाकरे आगे बोले- मेरी केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात हुई है। मैं हवाई यात्रा सेवा शुरू करने की जरूरत को समझ सकता हूं, पर हमें तैयारी के लिए और वक्त चाहिए।

रविवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के नाम टीवी पर प्रसारित एक संदेश में कहा, आगामी 15 दिन और अहम हैं। ढेर सारे लोगों के आवागमन की उम्मीद है। ऐसे में केस भी बढ़ेंगे। ऐसे में चीजें/सेवाएं धीमे-धीमे ही खुलेंगी। हम अभी लॉकडाउन नहीं हटाएंगे। हम नहीं कह सकते हैं कि यह 31 के बाद खत्म होगा या नहीं…मॉनसून के दौरान अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

UP, Uttarakhand Coronavirus LIVE Updates

उनके मुताबिक, ‘‘अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था। इसे तुरंत हटा देना भी उतना ही गलत होगा। हमारे लोगों के लिये यह दोहरा झटका होगा।’’ ठाकरे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने थोड़ी मदद की है लेकिन वह कोई राजनीतिक छींटाकशी नहीं करेंगे। बता दें कि ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने पिछले साल भाजपा से वर्षों पुराना अपना नाता तोड़ लिया था।

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार को अभी तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की बकाया राशि नहीं मिली है। ट्रेन टिकट किराये (प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिये) का केंद्र का हिस्सा मिलना अभी तक बाकी है। कुछ दवाइयों की अब भी कमी है। शुरूआत में, हमने पीपीई किट और अन्य उपकरणों की कमी का भी सामना किया।’’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल था, जिसे 15 अप्रैल से बढ़ाते हुए तीन मई तक (दूसरा चरण) किया गया था। लॉकडाउन का तीसरा चरण चार मई से 17 मई तक था और अब लॉकडाउन 4.0 कुछ छूट के साथ 18 मई से 31 मई तक है।

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस