Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। विपक्षी दलों ने सरकार को संसद में घेरने की प्लानिंग की थी। इसके लिए इंडिया गठबंधन की बैठक एजेंडा भी सेट किया गया था। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर, भारत की विदेश नीति और बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की प्लानिंग की थी। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है।
वहीं विपक्ष के अन्य मुद्दों की की बात करें तो सूत्र बताते हैं कि सरकार ने अभी तक चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। शनिवार को विपक्षी दल भारत ने अपने 24 घटक दलों के साथ एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें आठ प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति बनी, जिन्हें वे मानसून सत्र के दौरान उठाने की योजना बना रहे हैं।
सरकार को किन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष?
विपक्षी दलों की बैठक में पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा, भारत की विदेश नीति और बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण शामिल हैं। अनुमान था कि इन मुद्दों पर संसद में टकराव होगा, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सरकार बातचीत के लिए तैयारी होती है, तो फिर यह विपक्ष और सरकार के बीच सहमति का अनुमान माना जा रहा है।
ना नेता बख्शे गए ना बिजनेसमैन… तेलंगाना में टैप हुए 600 फोन; जांच में क्या-क्या पता चला?
बैठक में शामिल थे दिग्गज
विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और संजय राउत; एनसीपी (एसपी) के शरद पवार और जयंत पाटिल; नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला; जेएमएम के हेमंत सोरेन; आरजेडी के तेजस्वी यादव; और डीएमके के तिरुचि एन शिवा शामिल हुए थे।
आपसी सहमति बनाने की कोशिश
संसद के मानसून सत्र को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हो रही है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सरकार की कोशिश संसद में आने वाले विधेयकों को लेकर विपक्ष के साथ आपसी सहमति बनाने की है। इतना ही नहीं, संसद को ठीक तरह से चलाने के लिए भी विपक्ष को मनाने की कोशिश की है। बता दें कि सरकार की प्लानिंग इस मानसून सत्र में 8 विधेयक पेश करने की है।
करोड़ों रुपये का शराब घोटाला, 7 घंटे की पूछताछ और लुकआउट नोटिस… गिरफ्तार हुए लोकसभा सांसद
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में एअर इंडिया हादसे पर पूछे जाएंगे सवाल