प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में यहां बैठकर शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और इसके लिए जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं और 21 वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ। अगर हम राष्ट्रपति के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करेंगे तो ये साफ नजर आता है कि एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास जगाने वाला है। राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास जगानेा वाला और जनसामान्य को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। मोदी को बहुत दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं।

Live Updates
22:58 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: मेरा एक सपना है...नरेंद्र मोदी को अब विपक्ष में बैठना चाहिए, उन्हें हराए बिना मेरी तपस्या सफल नहीं होगी- पवन खेड़ा

Parliament Budget Session LIVE: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "मेरा एक सपना है...नरेंद्र मोदी को अब विपक्ष में बैठना चाहिए, उन्हें हराए बिना मेरी तपस्या सफल नहीं होगी...उन्हें विपक्ष में बैठकर उन सभी अपमानों को सहना चाहिए जो हमने पिछले 10 वर्षों में झेले हैं, यह मेरा बहुत जुनूनी सपना है..."

18:34 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें- पीएम मोदी

Parliament Budget Session LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है। पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें - हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है। मैं इस सदन के माध्यम से नागरिकों से एक महत्वपूर्ण प्रश्न रखता हूं - क्या कभी SC समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं, मुझे बताएं कि क्या कभी ST समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं...उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है..."

18:14 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं - पीएम मोदी

Parliament Budget Session LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं...जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझ सकते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को समझ सकते हैं। 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया। यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था...हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं और इसीलिए हम मजबूत फैसले भी लेते हैं। हमारा संविधान भेदभाव करने का अधिकार नहीं देता..."

18:01 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: हम कैसे काम करते हैं, ये ​हरियाणा में देश ने देखा है- पीएम मोदी

Parliament Budget Session LIVE: हम कैसे काम करते हैं, ये ​हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय।

17:44 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: 'आज बैंडेज बाकी था, वो भी कर दिया', आयकर से राहत पर बोले पीएम मोदी

Parliament Budget Session LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि नल से शुद्ध जल मिलने के कारण उन परिवारों में औसतन 40 हजार प्रति परिवार बचा है। ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिन्होंने सामान्य आदमी के खर्च में बचत की है। करोड़ों देशवासियों को मुफ्त अनाज से भी परिवार के हजारों रुपये बचते हैं। सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से भी परिवारों को साल के 25 से 30 हजार बचत हो रही है और ज्यादा बिजली होने पर बेच के कमाई कर रहे हैं अलग। हमने एलईडी बल्ब के लिए अभियान चलाया. पहले 400 में बिकते थे, हमारे अभियान के बाद कीमत 40 रुपये हो गई। बिजली बिल के भी हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है। किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड की वजह से प्रति एकड़ 30 हजार की बचत हुई है। इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर मध्यम वर्ग की बचत भी बढ़ाने का काम किया गया है। 2014 के पहले ऐसे बमगोले फेंके गए कि देशवासियों का जीवन छलनी कर दिया गया था। हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते आगे बढ़े। 2014 के पहले सिर्फ दो लाख रुपये पर इनकम टैक्स से माफी थी। हमने 12 लाख तक की आय करमुक्त कर दी है। हम लगातार ये करते आए बीच-बीच में भी, घाव भरते आए। आज बैंडेज बाकी था वो भी कर लिया। पहली अप्रैल के बाद देश में वेतनभोगियों के पौन तेरह लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

17:43 (IST) 4 Feb 2025
रोड, हाईवे, रेलवे, ग्राम सड़क, सभी के लिए विकास की मजबूत नींव रखी गई है- प्रधानमंत्री

Parliament Budget Session LIVE: पीएम मोदी ने इथेनॉल ब्लेंडिंग से एक लाख करोड़ रुपये किसानों के हाथ में जाने की बात कही और कहा कि घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपये बचे हैं जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं। हमने बचे लाखों करोड़ रुपये का उपयोग शीश महल बनाने के लिए नहीं किया, देश बनाने के लिए किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट एक लाख 80 हजार करोड़ था हमारे आने से पहले। आज 11 लाख करोड़ रुपया है. इसलिए राष्ट्रपति जी ने भारत की नींव कैसे मजबूत हो रही है, इसका वर्णन किया है। रोड, हाईवे, रेलवे, ग्राम सड़क, सभी के लिए विकास की मजबूत नींव रखी गई है. सरकारी खजाने में बचत एक बात है, करना भी चाहिए. हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि जनता को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। जनता को भी बचत हो. आयुष्मान भारत योजना, बीमारी के कारण लोगों का जो खर्च होता है, अब तक जिन्होंने बेनिफिट लिया है, उनका एक लाख 20 हजार करोड़ रुपया बचा है। हमने जन औषधि केंद्र खोले हैं जहां से दवाई लेने के कारण लोगों का करीब 30 हजार करोड़ रुपया बचा है। यूनिसेफ का भी अनुमान है कि जिसके घर में शौचालय बना, उस परिवार को करीब करीब 70 हजार की बचत हुई है।

17:41 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: कबाड़ बेचकर सरकारी खजाने में आए 2300 करोड़ रुपये- पीएम मोदी

Parliament Budget Session LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब भी लोग बोलते हैं और ज्यादा हताशा में भी. 10 करोड़ लोग जिनका भारत में जन्म भी नहीं हुआ, वे योजनाओं का फायदा ले रहे थे। हमने इनको हटाया और असली लाभार्थियों को खोज-खोज के लाभ पहुंचाने का अभियान चलाया। हिसाब लगाएं तो तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बच गया। हाथ किसका था, नहीं कह रहा. हमने सरकारी खरीद में भी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया। जैम पोर्टल से जो खरीदी हुई, आम खरीदी से कम पैसे में खरीदी हुई और सरकार के 1 लाख 15 हजार करोड़ की बचत हुई. हमारी स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया, क्या-क्या नहीं कहा गया। सिर्फ सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया, 2300 करोड़ रुपये मिले हैं सरकार को। महात्मा गांधी ट्रस्टी कहते थे और कहते थे कि संपत्ति जनता की है। हम इसकी पाई-पाई बचाने का प्रयास करते हैं।

17:29 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: राहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला

Parliament Budget Session LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है। हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है। 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया।हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है,जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते। समस्या का समाधान भी करना होता है। हमारा प्रयास समस्या के समाधान का रहता है और हम समर्पित भाव से प्रयास करते हैं। हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन हो गया था। उन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है। उस समय तक तो पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से ये कहा था। बहुत गजब की हाथ सफाई थी। देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया। हमारा मॉडल है, बचत भी, विकास भी। जनता का पैसा, जनता के लिए। हमने जनधन, आधार की जैन ट्रिनिटी बनाई और डीबीटी से देना शुरू किया और हमारे कार्यकाल में 40 करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में जमा किए। देश का दुर्भाग्य देखिए, सरकार कैसे और किसके लिए चलाई गईं।

17:22 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 14वीं बार जवाब देने का सौभाग्य मिला: प्रधानमंत्री

Parliament Budget Session LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि देश की जनता ने उन्हें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का 14वीं बार मौका दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा, "इसलिए मैं आदरपूर्वक लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।"

17:19 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए

Parliament Budget Session LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में यहां बैठकर शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और इसके लिए जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं और 21 वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ। अगर हम राष्ट्रपति के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करेंगे तो ये साफ नजर आता है कि एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास जगाने वाला है। राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास जगानेा वाला और जनसामान्य को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। मोदी को बहुत दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं।

17:12 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: पीएम मोदी का लोकसभा में भाषण शुरू

Parliament Budget Session LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में भाषण दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी का 25 फीसदी वक्त गुजर चुका है। उन्होंने कहा कि जमीन पर जीवन खपाने पर बदलाव आता है।

16:49 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: जेपीसी अध्यक्ष ने कहा, 'वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों और विधवाओं को फायदा होगा'

Parliament Budget Session LIVE: वक्फ जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की वक्फ (संशोधन) विधेयक पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि जब नया विधेयक आएगा तो इससे गरीब मुसलमानों, पसमांदाओं और विधवाओं को लाभ होगा। पाल ने कहा, "जब अनुच्छेद 370 पर चर्चा हुई थी, तब महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि खून की नदियां बहेंगी। जिस तरह से तीन तलाक विधेयक से लाभ हुआ, उसी तरह जब नया वक्फ विधेयक आएगा तो इससे भी लाभ होगा।" उन्होंने आगे कहा, "ओवैसी खुद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का हिस्सा रहे हैं, बैठकों में भाग लिया है, संशोधनों को मतदान के माध्यम से पारित किया गया है, रिपोर्ट को अपनाया गया है और यहां तक ​​कि असहमति नोट भी लिए गए हैं।"

16:48 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: चीन पर राहुल गांधी के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'गैरजिम्मेदाराना राजनीति'

Parliament Budget Session LIVE: केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, "श्री राहुल गांधी ने 3 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए। सेना प्रमुख की टिप्पणी में केवल दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक गश्त में व्यवधान का उल्लेख था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हालिया विघटन के हिस्से के रूप में इन प्रथाओं को उनके पारंपरिक पैटर्न पर बहाल कर दिया गया है। सरकार ने संसद में इन विवरणों को साझा किया है।"

16:47 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Budget Session LIVE: भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की

Parliament Budget Session LIVE: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे निचले सदन में दिए गए अपने भाषण को लेकर विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करें। दुबे ने कहा कि गांधी ने अपने भाषण में "न केवल बेशर्मी से ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, बल्कि हमारे देश का उपहास करने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को कम करने का भी प्रयास किया।"

16:06 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: हेमा मालिनी के बयान पर बोले धर्मेंद्र यादव

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बयान पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार ने हेमा जी के लिए विशेष इंतजाम किए होंगे। वह सत्ताधारी दल की नेता हैं और बड़ी कलाकार हैं, संभव है कि उन्हें विशेष सुविधाएं मिली हों। लोग मरे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। सच्चाई छुपाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। सरकार ने निमंत्रण बांटे कि स्नान के दिनों में 10 करोड़ लोग आएंगे, व्यवस्था कर दी गई है 100 करोड़ लोगों के लिए बनाया गया। वे हर दिन का डेटा दे रहे हैं लेकिन कितने लोग मरे और कितने लापता हैं इसका कोई डेटा नहीं है।

15:33 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: चुनाव आयोग पर बोले राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने चुनाव आयोग को लेकर कहा है कि पूरा देश कह रहा है कि चुनाव आयोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा। सब जानते हैं कि चुनाव आयोग विपक्ष की किसी भी शिकायत पर ध्यान नहीं देता। खुलेआम फर्जी वोटर बनाए जा रहे हैं।

15:31 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: महाकुंभ को लेकर बोलीं हेमा मालिनी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ मामले को लेकर कहा है कि हम कुंभ गए थे, हमने बहुत अच्छा स्नान किया। यह सही है कि एक घटना हुई, लेकिन यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी घटना थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। इसका प्रबंध बहुत अच्छी तरह से था। इतने सारे लोग आ रहे हैं, इसे प्रबंधित करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

14:35 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: नित्यानंद राय ने बांग्लादेश बॉर्डर को लेकर दी जानकारी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4096.7 किमी है, जिसमें से 3232.218 किमी को बाड़ से कवर किया गया है। भारत-बांग्लादेश सीमा की 864.482 किमी की लंबाई में बाड़ लगाना अभी बाकी है, जिसमें 174.514 किमी की गैर-व्यवहार्य दूरी की लंबाई भी शामिल है। बाड़ लगाने की परियोजनाओं के संभावित हिस्सों को पूरा करने में आने वाली चुनौतियाँ भूमि अधिग्रहण, सीमित कार्य मौसम और भूस्खलन और दलदली भूमि पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की आपत्तियों से संबंधित हैं।

14:25 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: महाकुंभ को लेकर बोले MP वीरेंद्र सिंह

महाकुंभ को लेकर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार के पास सभी संसाधन हैं। अगर खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता ने यह मुद्दा उठाया है, तो सरकार को डेटा पेश करना चाहिए। कल, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को संसद में उठाते रहे लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

14:03 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: अखिलेश यादव बोले- आदित्यनाथ ने की थी 100 करोड़ की व्यवस्था

महाकुंभ में भगदड़ पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार को घटना का समय पता है। कल्पना कीजिए कि अगर घटना रात एक बजे हुई होती और एंबुलेंस 11 बजे तक आ रही होतीं तो मृतकों की संख्या कितनी होती। श्रद्धालु डुबकी भी नहीं लगा सके, उन्हें वापस जाना पड़ा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की है। अब वे कह रहे हैं कि ये साजिश है।

13:47 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: जेपीसी को लेकर बोले- औवेसी

वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी सांसदों ने अपनी संख्या बल का उपयोग करके संशोधनों की अंतिम रिपोर्ट पारित कराई। सरकार ने गैर-मुसलमानों को जेपीसी का सदस्य बनाया, और सदस्यों को नामित किया गया। लिमिटेशन एक्ट हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड, सिखों या ईसाइयों के गुरुद्वारों पर लागू नहीं होता है तो सरकार इसे वक्फ बोर्ड पर लागू करने की कोशिश क्यों कर रही है? कलेक्टर और ऊपर के अधिकारियों को अधिकार देकर सरकार कार्यकारी नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रही है। सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले में 'वक्फ बाय यूजर' के बारे में कही गई बातों के विपरीत काम कर रही है।

13:06 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: औवेसी की टिप्पणी पर बोले जेपीसी के अध्यक्ष

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लोकसभा में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी की टिप्पणी पर जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा है कि वह लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं। हमने स्पीकर को रिपोर्ट सौंप दी है और इसे सदन में पेश किया जाएगा। यह आश्चर्य की बात है कि उन्होंने यह सब तब कहा जब वह खुद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठकों का हिस्सा रहे हैं।

13:03 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: आपस में टकराई डबल इंजन का सरकारें - अखिलेश

अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि मुझे याद है, इन्वेस्टमेंट मीट का सबसे बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में हुआ था। इन्वेस्टमेंट मीट में न केवल निवेशकों को आमंत्रित किया गया था, बल्कि डिफेंस एक्सपो के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। आश्वासन दिया गया था कि 40 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो रहे हैं। मैं इस डबल इंजन सरकार से जानना चाहता हूं कि जो 40 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं, उनमें से कितना जमीन पर ला पाई है सरकार? ऐसा नहीं कि डबल इंजन का सरकारें आपस में टकरा रही हैं? अब जो खबर हम पढ़ रहे हैं वह यह है कि केवल इंजन ही नहीं टकरा रहे हैं, डिब्बे भी टकराने लगे हैं।

12:21 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: सीएम योगी ने 17 घंटे बाद शोक व्यक्त किया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वाले के प्रति शोक, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के दवाब में 17 घंटे बाद व्यक्त किया।

12:13 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाए हैं।

12:07 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: औवेसी के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा है कि असदुद्दीन औवेसी चर्चा में आने के लिए कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन बिल देशहित में है। इस बिल से वक्फ बोर्ड पर लोगों का अवैध कब्जा रुकेगा। वक्फ बोर्ड से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा।

11:44 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मदाभुषि अनंतशयनम अयंगर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

11:34 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: मनोज झा बोले- चिंता दूर करे चुनाव आयोग

राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि कल राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बारे में कुछ कहा, जो चिंता का विषय है। इसलिए मैं कहता हूं कि यह चिंता तभी दूर होगी जब चुनाव आयोग यह तय करेगा कि वह अनुच्छेद 324 के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का संरक्षक है। किसी भी पार्टी के हितों का संरक्षक नहीं।

11:03 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है।

10:41 (IST) 4 Feb 2025
Parliament Session LIVE: गौरव गोगोई ने महाकुंभ हादसे को लेकर दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ के मुद्दे पर लोकसभा में प्रस्ताव का नोटिस दिया।