INDIA Bloc Rally : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली जारी है। इस रैली को इंडिया गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, फारूख अब्दुल्ला समेत करीब 28 नेता मंच पर मौजूद हैं। बता दें, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने 17 मार्च को मुंबई में लोकसभा चुनाव का अपना बिगुल फूंका था और चुनाव तारीख की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की यह दूसरी बड़ी रैली है।

Live Updates

India Bloc Rally LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA ब्लॉक की महारैली आज

15:33 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally Live Updates: बीजेपी की विचारधारा को पनपने नहीं देंगे- चंपई सोरेन

INDIA Bloc Rally Live Updates: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, “आज जिस जमीन के नाम पर उन्हें गिरफ्तार किया गया, उस जमीन का कहीं भी किसी किताब में जिक्र नहीं है। झारखंड में हेमंत सोरेन ने पिछड़े वर्गों और समुदायों का जो उत्थान किया, उससे भाजपा के पेट में दर्द शुरू हो गया। यही लड़ाई हमारे पूर्वजों ने भी झारखंड में लड़ी थी। हम सब एक हैं। हम झारखंड के साथ-साथ देश में भी भाजपा की विचारधारा को पनपने नहीं देंगे…”

15:31 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally Live Updates: सोरेन और केजरीवाल की तत्काल रिहाई हो- प्रियंका गांधी

INDIA Bloc Rally Live Updates: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने INDIA गठबंधन की पांच मांगे बताई, “पहली मांग- भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने चाहिए… दूसरी मांग- चुनाव आयोग को चुनाव में हेरा-फेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ IT, ED और CBI द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को बलपूर्वक रोकना चाहिए… तीसरी मांग- हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जाए… चौथी मांग- चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का आर्थिक रूप से गला घोटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए… पांचवी मांग- चुनावी बांड का उपयोग करके भाजपा द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक SIT गठित हो जानी चाहिए…”

15:29 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally Live Updates: भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा पैदा हुई है- सीताराम येचुरी

INDIA Bloc Rally Live Updates: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “…भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा आज पैदा हुई है जो यहां मौजूद है। ये ऊर्जा भारत के संविधान और लोकतंत्र को जीत दिलाएगी और तानाशाही की ताकतों को हरवाएगा…”

15:06 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally Live Updates: अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है- भगवंत मान

INDIA Bloc Rally Live Updates: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “…देश का लोकतंत्र खतरे में है… ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है। ये 140 करोड़ लोगों का देश है… ये(भाजपा) क्या समझते हैं, इसको भी अंदर खत्म कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये नेता फ्रीज़ कर दो, क्या आप ऐसे जीत जाएंगे?… हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने पर तो मुर्गों के सिर पर ताज होता है… मैं नमस्कार करता हूं कि इन्होंने(कल्पना सोरेन और सुनीता सोरेन) इतने दुख झेले, इन्होंने क्या-क्या नहीं देखा… अरविंद केजरीवाल को तो आप(भाजपा) गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन आप उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे?… अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं है, अरविंद केजरीवाल सोच का नाम है… “

15:03 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally Live Updates: यह मंच अनेकता में एकता- कांग्रेस अध्यक्ष

INDIA Bloc Rally Live Updates: INDIA गठबंधन की महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “… यह मंच है अनेकता में एकता, विविधता में एकता है, यह दर्शाने के लिए आज यह सभा आयोजित हुई है…”

14:41 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं- राहुल गांधी

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…आज कल IPL के मैच चल रहे हैं… आप सबने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है…जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है… हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है… हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया… पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है… कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए… हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया। ये कैसा चुनाव हो रहा है?… नेताओं को जेल में डाला जाता है… ये मैचफिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है… ये मैचफिक्सिंग पीएम मोदी और हिंदुस्तान के 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं… इसका(मैचफिक्सिंग) सिर्फ एक लक्ष्य है। हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैचफिक्सिंग की जा रही है… जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा… ये जो संविधान है हिंदुस्तान की जनता की आवाज है… यही इनका(भाजपा) लक्ष्य है… ये सोचते हैं कि धमकाकर और डराकर पुलिस, CBI, ED, IT के साथ देश चलाया जा सकता है… आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते हो। इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता… ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है…”

14:39 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: सुना है दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर हैं- अखिलेश यादव

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है और आज जब हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं और एकसाथ खड़े हुए हैं तो इस मैदान से ये ऐलान होने वाला है कि सत्ताधारी जो दिल्ली में बैठे है वो अब ज्यादा दिन नहीं रहेंगे। आज हम दिल्ली आए हैं। सुना है दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर गए हैं। दिल्ली से जो आज बाहर जा रहे हैं वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं। ये लोग(भाजपा) जो 400 पार का नारा दे रहे हैं, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है?… मैं तो उस उत्तर प्रदेश से आता हूं जहां के लोगों ने भाजपा को मौका दिया और उनका स्वागत किया लेकिन याद रहे कि उत्तर प्रदेश के लोग जो स्वागत करते हैं वो धूम-धाम से विदाई भी करते हैं… आपने चुने हुए लोगों और मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया। जिस लोकतंत्र के लिए दुनिया में भारत का सम्मान होता था, आज उसी भारत की दुनिया में किसी ने सबसे ज्यादा थूं-थूं करवाई है तो वो भाजपा के लोगों ने करवाई है… इनके 10 साल का कार्यकाल आप देखोगे तो ये ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है… ये 400 पार नहीं 400 हारने जा रहे हैं… ED, CBI से डराकर सबसे ज्यादा चंदा वसूलने का काम अगर किसी ने किया है तो वो भाजपा ने किया है… ”

14:38 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: सोनिया गांधी रामलीला मैदान पहुंचीं

INDIA Bloc Rally LIVE: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंची।

14:37 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है- फारूख अब्दुल्ला

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…आज हमारा मकसद सिर्फ एक है कि हम सब संविधान को बचाएं… इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है… वो सब नेता जिन्हें आज जेल में बंद कर दिया गया है। वे बाहर तभी आ पाएंगे जब आप इस आईन को पकड़ेंगे और चुनाव का समय आएगा आपको वोट देना होगा। आप उस बटन का दबाइएगा जो इस हुकूमत को हराएगा… INDIA गठबंधन को हम सबको मिलकर मजबूत करना है…”

14:36 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: नफरत की राजनीति की जा रही- तेजस्वी

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है। देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है… जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है… नफरत की राजनीति की जा रही है… हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले… जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है… वे(भाजपा) लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है… देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है… देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है… प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का नीजिकरण कर दिया… हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया… आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है। मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे… ”

14:35 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: तानाशाही का अंत होगा- कल्पना सोरेन

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ में झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, “…आज यहां उमड़ा जल सैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिस तरीके तानाशाह ताकतों ने अपने कदम बढ़ाएं हैं उसका अंत करने के लिए यह सभा आज आयोजित हुई है…आज भारत में बाबा साहेब के संविधान से प्राप्त जिनती गारंटियां से उसे NDA सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है… इन्होंने हमारे संवैधानिक मूल्यों को तहस-नहस किया है… आपको(जनता) अपने वोट का चुनाव सही रूप से करना होगा”

13:35 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: जानिए सुनीता ने छह गारंटी क्या बताई

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “…यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है… मैं(अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं… पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे, दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे, पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे, छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे… यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी… यह गारंटी हम अगले पांच वर्ष में पूरी करेंगे।”

13:32 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया- सुनीता

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे…”

13:08 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए? सुनीता ने रैली के मंच से पूछा सवाल

INDIA Bloc Rally LIVE: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पूछा कि क्या दिल्ली के सीएम को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

12:53 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: पूरा देश कल्पना-सुनीता के साथ खड़ा है- उद्धव ठाकरे

INDIA Bloc Rally LIVE: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरा देश सुनीता और कल्पना के साथ खड़ा है।

12:31 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: भाजपा यानी भ्रष्ट जनता पार्टी- उद्धव ठाकरे

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA ब्लॉक की ‘महारैली’ से पहले भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “वो(भाजपा) परिवार का मतलब ही नहीं समझे। मेरा परिवार कहने से कुछ नहीं होता है, परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है… आपके परिवार में सिर्फ कुर्सी और आप हैं। अब उनके पास कोई और विषय नहीं रह गए हैं… जब से चुनावी बांड का मामला सामने आया है उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। भाजपा यानी ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’… “

11:56 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: महबूबा मुफ्ती रैली में पहुंची- महबूबा मुफ्ती

INDIA Bloc Rally LIVE: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचीं।

11:54 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: लड़ाई भाजपा बनाम इंडिया की है- प्रमोद तिवारी

INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “…अब लड़ाई भाजपा बनाम INDIA हो गई है। जिस तरह जुल्म और ज्यादती की इंतहा हो रही है वो साफ-साफ कह रहा है कि अब परिवर्तन होना चाहिए और तानाशाह सरकार को जाना चाहिए।”

10:34 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: संविधान और लोकतंत्र खतरे में है- सोमनाथ भारती

INDIA Bloc Rally LIVE: आज रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा, “रैली का संदेश ये है कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। इस समय जो कोई भी भारत माता से प्यार करता है, जो कोई भी चाहता है कि भारत का संविधान बचे, वो हर व्यक्ति आज रैली का हिस्सा बनेगा… हम सभी को एक होना होगा…”

10:32 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: केजरीवाल को दिल्ली की चिंता है- आतिशी

INDIA Bloc Rally LIVE: आज रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP मंत्री आतिशी ने कहा, “सुबह के 10 बजे हैं और लोग पहले से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है… वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं…”

10:31 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: लोकतंत्र नहीं, परिवार बचाओ रैली है- सुधांशु त्रिवेदी

INDIA Bloc Rally LIVE: आज INDIA ब्लॉक रैली पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं बल्कि असल में यह ‘परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली है।

09:47 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी सुनीता

INDIA Bloc Rally LIVE: रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी। आप पार्टी ने दावा किया है कि ईडी कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए संदेश दिया है। जिसको उनकी पत्नी पूरे देश के सामने पढ़ेंगी।

09:15 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: AAP को उम्मीद पंजाब से शामिल होंगे 1 लाख लोग

INDIA Bloc Rally LIVE: इंडिया गठबंधन की रैली में आप को उम्मीद है कि पंजाब से 1 लाख लोग शामिल हो सकते हैं।

09:08 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: रामलीला मैदान में लगे “मैं भी केजरीवाल” नारे वाले पोस्टर

INDIA Bloc Rally LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा अपने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से चलाए जा रहे अभियान के तहत रामलीला मैदान में “मैं भी केजरीवाल (मैं भी केजरीवाल)” के नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं।

09:01 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: INDIA ब्लॉक की महारैली के लिए रामलीला मैदान में चल रही तैयारी

INDIA Bloc Rally LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA ब्लॉक की महारैली के लिए रामलीला मैदान में तैयारी चल रही है।

08:56 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: यह लोकतंत्र बचाओ रैली है- जयराम रमेश

INDIA Bloc Rally LIVE: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष पर केंद्रित रैली नहीं है, इसीलिए इसे ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली कहा जा रहा है। यह किसी एक पार्टी की रैली नहीं है, इसमें करीब 27-28 दल शामिल हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक इस रैली में हिस्सा लेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या सोनिया गांधी रैली में शामिल होंगी, रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निश्चित रूप से शामिल होंगे जबकि सोनिया गांधी इसमें भाग ले सकती हैं।

08:54 (IST) 31 Mar 2024
INDIA Bloc Rally LIVE: केंद्र सरकार का वक्त पूरा हो चुका- कांग्रेस

INDIA Bloc Rally LIVE: विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि रविवार को आयोजित होने वाली रैली से लोक कल्याण मार्ग (जहां प्रधानमंत्री का आवास स्थित है) को एक ‘कड़ा संदेश’ दिया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार का ‘समय पूरा हो गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रैली को लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे।

India Bloc Rally LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर इस रैली को विपक्ष के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। विपक्ष की कोशिश है कि वो इस रैली के माध्यम से जनता को केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा संदेश दे सके।