Lok Sabha Election Chunav Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE Hindi News: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। बीजेपी को यूपी, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल में झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने न सिर्फ अपने दमदार प्रदर्शन से एग्जिट पोल्स को गलत साबित कर दिया है बल्कि अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए आकड़ों के अनुसार, बीजेपी 243 और कांग्रेस 99 सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी 36 सीटों पर आगे है। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। यूपी में सपा 33 लोकसभा सीटों पर और कांग्रेस पार्टी 7 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। राष्ट्रीय लोकदल दो सीटों पर और अनुप्रिया पटेल की अपना दल एक सीट पर आगे चल रही है। नगीना सीट पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर चुनाव जीत चुके हैं।
आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA ने 295 से ज़्यादा सीटों पर जीत का दावा किया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट (Eci.gov.in, Results.eci.gov.in) पर लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़े रूझान देखे जा सकते हैं। जनसत्ता.कॉम इस LIVE पर आपको चुनावी नतीजों (Election Result) से जुड़े हर अपडेट्स मिलेंगे। यहां जान लीजिए लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम की सबसे तेज और भरोसेमंद LIVE UPDATE
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: Check Constituency Wise Result Update Here
Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: अफजाल अंसारी ने कहा कि बहुत बड़ा पद है, बहुत बड़ा नाम है नरेंद्र मोदी का और सारा तंत्र भी लगा हुआ है, फिर भी ये दावा है कि नरेंद्र मोदी अपने पहले पाए हुए वोटों से बहुत नीचे आ जाएंगे।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने अब चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। चार जून मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजे मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अजय राय से है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: विपक्ष ने मतणगना के दौरान पहले डाक मत पत्रों की गिनती करने की निर्वाचन आयोग की घोषणा पर खुशी जताते हुए सोमवार को कहा कि यह लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने का भागीदारीपूर्ण तरीका है। विपक्षी इंडिया के नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चार जून को EVM के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किये जाएं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गुजरात में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 केंद्रों पर मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीट पर सात मई को एक ही चरण में मतदान हुआ था। बीजेपी ने एक बार फिर दावा किया है कि वो राज्य की सभी सीटें जीतने जा रही है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि राज्य की जनता ने ‘इंडिया’ गठबंधन को अच्छी संख्या में वोट दिए हैं और गठबंधन की भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सीट पर जीत होगी। डोटासरा ने सोमवार को कहा, ‘‘राजस्थान की जनता ने, 36 कौम ने इंडिया ‘गठबंधन’ के उम्मीदवारों को अच्छी संख्या में वोट दिये हैं और हम भाजपा से ज्यादा सीट पर जीतेंगे चाहे यह बढ़त केवल एक सीट की हो।’’
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ इफ्तिखार अहमद अंसारी ने जिक्र किया कि जातियों को फिर से संगठित किये जाने ने भाजपा को एक चुनौती पेश की है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा उठाये गए बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे तथा सत्ता में आने पर जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के इसके वादे ने भाजपा के सावधानीपूर्वक तैयार किये गये ओबीसी वोट बैंक में सेंध लगा दी। भाजपा के ‘सोशल इंजीनियरिंग’ का जोर हिंदुत्व के खेमे के तहत विभिन्न पिछड़ी जातियों को एकीकृत करने पर रहा है।
अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित और अलपसंख्यक) गठबंधन कर ‘सोशल इंजीनियरिंग’ की। बिहार में, राजनीतिक परिदृश्य को ‘माय-बाप’ (मुस्लिम, यादव, बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और पूअर :गरीब तबका:) गठबंधन ने आकार दिया। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में, मराठा और मुसलमान, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के तहत एकजुट हुए। तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में, पेरियार जैसे समाज सुधारकों की विरासत के चलते ओबीसी राजनीति का प्रभाव बना हुआ है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चुनाव सुधारों पर काम करने वाले गैर लाभकारी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) के सह-संस्थापक जगदीप छोकर ने कहा कि यह चुनाव अब तक के सबसे अधिक ध्रुवीकृत चुनावों में से एक है। उन्होंने PTI से कहा, ‘‘जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर ध्रुवीकरण हुआ है। ऐसा पहले नहीं हुआ था। जाति, चुनावों में मतदाताओं को गोलबंद करने वाला हमेशा से एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। लेकिन यहां जाति और धर्म आधारित राजनीति, दोनों हावी रहे।’’
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और इस बीच, राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा है कि इस साल का चुनाव ‘‘सबसे अधिक ध्रुवीकरण वाले चुनावों में एक’’ है जिसमें विभिन्न दलों ने वोट हासिल करने के लिए ‘‘जाति और धर्म’’ का जमकर इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जोर विभिन्न पिछड़ी जातियों को हिंदुत्व के खेमे में एकीकृत करने पर रहा, तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने सत्ता में आने पर जातिगत सर्वेक्षण कराने का वादा कर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के वोट हासिल करने की कोशिश की।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देश में एग्जिट पोल पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग करते हुए सोमवार को दावा किया कि यह कई बार गलत साबित हुआ है। संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वे एक बार नहीं बल्कि कई बार गलत साबित हुए हैं। यह मतगणना से पहले देश के लोगों, प्रशासनिक प्रणाली और निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने का गलत तरीका है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: ज्यादातर एग्जिट पोल्स में टीएमसी को नुकसान की संभावना जताई गई है। टीएमसी को पिछली बार 22 सीटें मिली थीं। उसे 2014 के मुकाबले 12 सीटों का नुकसान हुआ था।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेेपी ने सर्वाधिक 303 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस पार्टी को 52 लोकसभा सीटों पर सफलता मिली थी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया और रोड शो किए।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियां और रोड शो किए।
कल आने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों से पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां चल रही हैं।
#watch | Preparations are underway at the AICC headquarters in Delhi ahead of the counting of votes for #loksabhaelections2024 tomorrow, 4th June pic.twitter.com/LIL3uxhWH7
— ANI (@ANI) June 3, 2024
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चुनावी नतीजों से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के 20 लाख से ज़्यादा युवाओं का भविष्य बदहाल कर दिया है।
#watch | Congress leader Randeep Surjewala says, "The BJP government has put the future of more than 20 lakh youth of Haryana in misery. They were trapped in the web of CET for 3.5 years. All the jobs of 2019 were taken back and put in CET. First, the result of CET was rejected… pic.twitter.com/1kQJuiXyPm
— ANI (@ANI) June 3, 2024
एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता ने कहा,”एक्सिस माई इंडिया पिछले 10 सालों से लगातार एग्जिट पोल कर रहा है। हमने 2 लोकसभा चुनावों समेत 69 चुनावों में ऐसा किया है। हमारी भविष्यवाणियां 65 बार सही साबित हुई हैं।”
#watch | Delhi: Pradeep Gupta, Chairman & Managing Director of Axis My India says, "Axis My India has done Exit Polls continuously for the last 10 years. We have done that for 69 elections, including 2 Lok Sabha elections. Our predictions have been correct 65 times. As far as… pic.twitter.com/MekeJOXHnL
— ANI (@ANI) June 3, 2024
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “क्या कोई डीएम/आरओ को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया। हम उस व्यक्ति को दंडित करेंगे जिसने यह किया। यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी पर संदेह करें।”
#watch | On Congress leader Jairam Ramesh’s allegations that Union HM called DMs/ROs (Returning Officers), CEC Rajiv Kumar says, “…Can someone influence them (DMs/ROs) all? Tell us who did this. We will punish the person who did it…It is not right that you spread a rumour and… pic.twitter.com/iejNzcZQ2G
— ANI (@ANI) June 3, 2024
2024 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने कैश, शराब, साड़ी और मतदाओं को लुभाने के लिए कई अन्य चीजें जब्त की हैं। इसकी कीमत करीब 10 हजार करोड़ है। यह 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा है।
https://x.com/ANI/status/1797532318804156782
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 642 मिलियन मतदाताओं ने उदासीनता के बजाय कार्रवाई को चुना, संदेह के बजाय विश्वास को चुना और कुछ मामलों में, गोली के बजाय मतपत्र को चुना। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं।’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।”
#watch | On Lok Sabha elections, CEC Rajiv Kumar says, "We have created a world record of 642 million voters. This is 1.5 times voters of all G7 countries and 2.5 times voters of 27 countries in EU." pic.twitter.com/MkDbodZuyg
— ANI (@ANI) June 3, 2024
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया
#watch | Delhi | Election Commission of India gives a standing ovation to all voters who took part in Lok Sabha elections 2024 pic.twitter.com/iwIfNd58LV
— ANI (@ANI) June 3, 2024
#watch | Rajasthan: Visuals of a counting centre from Jaipur; vote counting to take place tomorrow. pic.twitter.com/PsDYGnS9WX
— ANI (@ANI) June 3, 2024
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस आज होने वाली है। हालांकि आज प्रेस कांफ्रेस का क्या मुद्दा होगा स्पष्ट नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके के संरक्षक एम करुणानिधि को उनकी 101वीं जयंती पर दिल्ली डीएमके कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की।
VIDEO | Congress leader Rahul Gandhi (@RahulGandhi) pays tribute to former Tamil Nadu CM and DMK patriarch M Karunanidhi on his 101st birth anniversary at Delhi DMK office.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/jEkua3Mjor
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान
VIDEO | Here's what Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav said on Lok Sabha Polls 2024.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
"The elections have got over. The exit polls are showing many things. Jitni unchai par jakar katti hai patang, utna hi bada hota hai uska patan. BJP is responsible for many things. They… pic.twitter.com/2ah77b9Ktb
एनसीपी नेता का बयान
VIDEO | "The exit polls are fabricated. It has been done to please the BJP, to show that they are doing very well. We are very hopeful of doing well. The INDIA alliance will cross 295 seats," says NCP (SP) leader Clyde Crasto (@Clyde_Crasto) on Congress parliamentarian party… pic.twitter.com/ZkADIMFPUp
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi paid tribute to former Tamil Nadu CM late M Karunanidhi on his 100th birth anniversary.
— ANI (@ANI) June 3, 2024
(Pics: Congress) pic.twitter.com/rUiMVwYIZr
एग्जिट पोल पर यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा, “एग्जिट पोल के बाद कल सटीक पोल आएंगे। विपक्ष ने पिछले कई सालों से जनता के लिए कुछ नहीं किया। अब जब हमें मौका मिला है तो जनता के हित में काम किए जा रहे हैं और यही वजह है कि जनता हमारे साथ है।”
#watch | On Exit polls, UP Minister & National President of Nishad Party, Dr Sanjay Kumar Nishad says, "After exit polls, there will be exact polls tomorrow…The opposition didn't do anything for the public for the last many years. Now that when we got a chance, things are being… pic.twitter.com/09oQuao0dy
— ANI (@ANI) June 3, 2024
