नीट पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि नीट का पेपर लीक हुआ है और छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पेपर लीक रोक नहीं पाए। कांग्रेस इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज LIVE: यहां पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

शिवसेना स्थापना दिवस- महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों गुटों ने पार्टी के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। शिवसेना का इस साल का स्थापना दिवस इसलिए भी जरूरी है क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेृतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने की संभावना है। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

दिल्ली में जलसंकट बरकरार – दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ-साथ बढ़ते जल संकट ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं। वहीं, दूसरी तरफ सियासी माहौल भी काफी गरमा गया है। दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा से ज्यादा पानी देने की मांग की है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आम आदमी पार्टी को टारगेट करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता के हित में काम नहीं किए हैं। हम अपनी तरफ से पूरा पानी दे रहे हैं।

Live Updates

आज की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

16:38 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: दो दिवसीय दौरे पर कल भारत आ रही शेख हसीना

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21-22 जून 2024 को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान शेख हसीना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना विदेश मंत्री जयशंकर से भी मुलाकात करेंगी

16:36 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार का लाहौर में अपहरण- रिपोर्ट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार का पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने खबर दी है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शाहबाज गिल के बड़े भाई गुलाम शब्बीर का दो दिन पहले अज्ञात व्यक्तियों ने उस समय अपरहण कर लिया जब वह इस्लामाबाद जा रहे थे। इस बाबत कान्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी उनके बेटे बिलाल ने दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि शब्बीर देर रात लाहौर के खयाबन-ए-अमीन स्थित अपने घर से निकले और इस्लामाबाद की ओर चल दिए। इस बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

16:34 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: अनचाही कॉल, एसएमएस पर लगाम के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को प्रचार-प्रसार संबंधी फोन कॉल और एसएमएस जैसे अनचाहे एवं अवांछित कारोबारी संचार पर लगाम लगाने से संबंधित दिशानिर्देशों के मसौदे पर 21 जुलाई तक टिप्पणियां आमंत्रित कीं। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और नियामकों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद तैयार किए गए इन दिशानिर्देशों में व्यक्तिगत संचार को नहीं रखा गया है। इसमें ‘कारोबारी संचार’ को प्रचार और सेवा संदेशों जैसी वस्तुओं या सेवाओं से संबंधित किसी भी संचार के रूप में परिभाषित किया गया है।

16:32 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: अयोध्या में शुरू हुआ सरयू महोत्सव

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 जून LIVE: अयोध्या में बृहस्पतिवार को सरयू महोत्सव शुरू हुआ और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा को सरयू का जन्मोत्सव मनाया जाता है उससे पहले आज से ही धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो जाएगा और पूजन तथा अर्चन का कार्य विशेष रूप से किया जाएगा । नित्य आरती के दरमियान भी मां सरयू के जन्मोत्सव को लेकर के विशेष आरती की जाएगी और इतना ही नहीं रामचरितमानस एवं रामायण के पाठों का परायण होगा तथा धूमधाम से सरयू का जन्मोत्सव 22 जून को ज्येष्ठ की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा।

15:30 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नीट पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि नीट का पेपर लीक हुआ है और छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पेपर लीक रोक नहीं पाए।

14:06 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: रिकॉर्ड संख्या में शवों का हुआ दाह-संस्कार

कोरोना महामारी के बाद दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में शवों का दाह-संस्कार हुआ है। दिल्ली के निगम बोध घाट पर बुधवार को रात 12 बजे तक रिकॉर्ड 142 शवों का दाह संस्कार हुआ है।

12:31 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: नीट छात्रों से मुलाकात करेंगे प्रियंका-राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज नीट छात्रों से मुलाकात करेंगी। कांग्रेस इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है।

12:03 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: बिहार सरकार को लगा बड़ा झटका

पटना हाई कोर्ट से बिहार सरकार को बड़ा झटका लगा है। पटना हाई कोर्ट ने बिहार में सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों के दाखिले में जाति आधारित आरक्षण को 65% करने वाला कानून रद्द कर दिया है।

11:19 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: NIA कर रहा छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार 19 जून को जबरन वसूली और कोयला खदान पर हमले से संबंधित एक मामले में झारखंड के कुख्यात अमन साहू गिरोह के सहयोगियों से जुड़े झारखंड के हजारीबाग और रांची जिलों में तीन स्थानों पर व्यापक तलाशी ली है।

10:07 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: आरोपी के संपर्क में थी लड़की

नाबालिग बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या पर गाजियाबाद के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, "एक 13 वर्षीय लड़की की आत्महत्या से मौत हो गई। कल, लड़की के माता-पिता ने सूचित किया कि वह 30 वर्षीय आरोपी (हिमांशु सोनी) इंस्टाग्राम के जरिए के संपर्क में थी। उसने उसे मिलने के लिए बुलाया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"

10:04 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले वाशिंगटन में रिहर्सल

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले वाशिंगटन डीसी में एक योग सत्र का आयोजन किया। वॉशिंगटन डीसी के द व्हार्फ़ में योग सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

08:25 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: झारखंड सरकार करवाएगी जाति जनगणना

झारखंड सरकार ने जाति जनगणना को मंजूरी दे दी है। झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने जातिगत जनगणना को मंजूरी दी है। इससे पहले बिहार में जातिगत जनगणना हुई थी।

07:37 (IST) 20 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 जून LIVE: दिल्ली-एनसीआर वालों को मिल सकती है गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन वायु सेना स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) में अगले 2 घंटों के दौरान कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और हवाएं चलेंगी।

20:29 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: सरकार ने वाराणसी हवाई अड्डे के विकास के लिए 2,869 करोड़ रुपये मंजूर किए

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 2,869.65 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

20:21 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: दिल्ली में भीषण गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पताल में ‘बढ़ी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के चलते दिल्ली के अस्पतालों में गर्मी और लू लगने के मामलों और मौतों में वृद्धि देखी जा रही है। राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में पिछले दो दिन में 22 मरीज लाए गए। अस्पताल में पांच मौतें हुई हैं और 12 से 13 मरीज जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।

सफदरजंग अस्पताल में हीटस्ट्रोक के कुल 60 मरीज आए, जिनमें से 42 को भर्ती किया गया। अस्पताल ने छह लोगों की मौत की सूचना दी है, जिसमें 60 वर्षीय एक महिला और 50 वर्षीय एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी मंगलवार को मौत हो गई। लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिन में हीटस्ट्रोक के कारण चार मरीजों की मौत हो गई है।

19:51 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: इंदौर और अन्य शहरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की ‘‘धमकी’’ पर मामला दर्ज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे और देश के अन्य शहरों के विमानपत्तनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है।

18:44 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: आलू के चिप्स के पैकेट में मृत मेंढ़क मिला, जांच के आदेश

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में कथित तौर पर मृत मेंढक पाए जाने के बाद बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुंबई के एक निवासी द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिलने के दावे के कुछ दिनों बाद यह शिकायत आई है। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

18:09 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: योग दिवस पर श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल होंगे 7,000 से अधिक लोग

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर में प्रसिद्ध डल झील के किनारे 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों के 7,000 से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में होने वाले समारोह में शामिल होंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री का यहां होना पूरी कश्मीर घाटी के लिए सम्मान की बात है। सिन्हा ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां होना पूरी घाटी के लिए सम्मान की बात है। वह 21 जून को डल झील के किनारे 7,000 से अधिक लोगों के साथ योग करेंगे।" 

17:05 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: बीजेपी में किरण चौधरी का स्वागत- ज्ञान चंद गुप्ता

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: हरियाणा विधानसभा की स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि किरण चौधरी हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं। वे कांग्रेस और उसकी नीतियों से परेशान थीं, इसलिए उसके नेतृत्व से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुईं। मैं उनका स्वागत करता हूं... किरण चौधरी दक्षिण हरियाणा में एक बड़ा नाम हैं। वे बीजेपी के लिए फायदेमंद होंगी।

17:02 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: पानी पर सस्ती राजनीति कर रही बीजेपी- संदीप पाठक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: संदीप पाठक ने दिल्ली जल संकट का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि समस्या सिर्फ़ भाजपा की घटिया राजनीति है। लंबे समय से पंजाब हरियाणा को पीने के लिए पानी देता आया है और हरियाणा उस पानी को दिल्ली के लोगों के पीने के लिए भेजता है। दिल्ली में इस समय 90-95 एमजीडी पानी की कमी है... अगर आपको लगता है कि हमें अपना हक नहीं मांगना चाहिए तो मानवीय आधार पर हरियाणा को आगे आकर मदद करनी चाहिए।

17:02 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: पानी पर सस्ती राजनीति कर रही बीजेपी- संदीप पाठक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: संदीप पाठक ने दिल्ली जल संकट का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि समस्या सिर्फ़ भाजपा की घटिया राजनीति है। लंबे समय से पंजाब हरियाणा को पीने के लिए पानी देता आया है और हरियाणा उस पानी को दिल्ली के लोगों के पीने के लिए भेजता है। दिल्ली में इस समय 90-95 एमजीडी पानी की कमी है... अगर आपको लगता है कि हमें अपना हक नहीं मांगना चाहिए तो मानवीय आधार पर हरियाणा को आगे आकर मदद करनी चाहिए।

16:48 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: AC की अभूतपूर्व मांग के कारण कंपनियों को विदेशों से मंगवाने पड़ रहे हैं कलपुर्जे

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: भारत में इस साल भारी गर्मी के कारण एयर-कंडीशनर (एसी) की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में एसी विनिर्माता कम्प्रेसर, क्रॉस फ्लो पंखे/मोटर और पीसीबी सर्किट जैसे कलपुर्जे विदेशों से हवाई मार्ग से मंगवा रहे हैं, जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में जारी भीषण गर्मी के कारण मांग में आई तेजी को पूरा किया जा सके। 

16:46 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: सेंसेक्स 36 अंक चढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी में मामूली गिरावट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 36 अंक की बढ़त के साथ नये शिखर पर पहुंच गया। हालांकि, एनएसई निफ्टी नुकसान में रहा। कारोबार के दौरान एक समय दोनों मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे लेकिन बाद में किसी ठोस संकेतक के अभाव में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, पूंजीगत वस्तुओं और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की गयी। 

15:54 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: एग्जिपट पोल घोटाल हुआ- सागरिका घोष

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा कि हम सेबी मुद्दे पर बात करेंगे जो हमारे स्वतंत्रता के बाद के इतिहास का सबसे बड़ा इनसाइडर ट्रेडिंग घोटाला है। यह स्टॉक मार्केट एग्जिट पोल घोटाला है। इसके बाद, हम मोदी सरकार के संघीय आतंकवाद के बारे में बात करेंगे जो भेदभावपूर्ण आतंकवाद है, जिस तरह से केंद्र सरकार बंगाल सरकार के साथ गंदे, असभ्य तरीके से व्यवहार कर रही है। पहले, हमारा बकाया नहीं दिया गया और अब मोदी सरकार ऑस्ट्रेलिया के उप उच्चायुक्त को अनुमति क्यों नहीं दे रही है जो हमारे मंत्री से मिलने बंगाल जा रहे थे।

15:01 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: दिल्ली जल संकट केजरीवाल की गलती- नायब सिंह सैनी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने दिल्ली के जल संकट पर कहा कि हम दिल्ली को पानी दे रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार सही से वॉटर मैनेजमेंट नहीं कर पा रहे हैं। केजरीवाल की गलतियों की वजह से दिल्ली के लोग परेशान हैं।

14:56 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: राशन घोटाले में ईडी ऑफिस पहुंची एक्ट्रेस रितुपर्णा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: राशन घोटाले के सिलसिले में एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं। उन्हें इस सिलसिले में दूसरी बार तलब किया गया है। जब उन्हें पहली बार तलब किया गया था, तब वह भारत में नहीं थीं।

14:32 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: पीएम मोदी के दौरे पर क्या बोले नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: प्रधानमंत्री मोदी के नालंदा विश्वविद्यालय दौरे पर नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हम विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रोफेसरों की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे विश्वविद्यालय में नियमित छात्रों की संख्या जल्द ही 1,000 तक पहुंचने वाली है। हम बौद्ध अध्ययन, ऐतिहासिक अध्ययन और भाषा जैसे क्षेत्रों का विस्तार कर रहे हैं। साथ ही, हम प्रबंधन अध्ययन और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों जैसे आधुनिक अध्ययन क्षेत्रों का भी विस्तार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का संदेश बहुत अच्छा था, उन्होंने कहा कि भारत सरकार नालंदा परियोजना का समर्थन करेगी और साथ ही, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा कि वे नालंदा परियोजना का हर तरह से समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

14:17 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को दी बधाई

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: तमिलनाडु भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदर्याराजन ने कहा कि हमारी कोर कमेटी ने हमारे प्रधानमंत्री को तीसरी बार एक मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में इस देश का नेतृत्व करने के लिए बधाई दी। हमारी कोर कमेटी ने तमिलनाडु के मतदाताओं को भाजपा और हमारे गठबंधन सहयोगियों को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया। हमें 80 लाख वोट मिले। इसलिए, हम तमिलनाडु के मतदाताओं को हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हैं।

13:20 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: नीट मामले पर गोरव गोगोई का बीजेपी सरकार पर हमला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: नीट पेपर मामले पर कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार अपनी लापरवाही को छिपाने की कोशिश कर रही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका संज्ञान लिया। देश की जनता ने इसका संज्ञान लिया है और कांग्रेस पार्टी व इंडिया अलायंस 24 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा।

13:12 (IST) 19 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: पानी नहीं मिलने पर अनशन पर बैठेंगी आतिशी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 19 जून LIVE: दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी दिलाने में हस्तक्षेप करने और मदद करने का अनुरोध किया है। उनके पत्र में लिखा है कि अगर हमें पानी नहीं मिला तो मुझे 21 जून से सत्याग्रह करना पड़ेगा और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना पड़ेगा।