दिल्ली में लॉकडाउन के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में CAA विरोधी प्रदर्शन स्थल पर हालात का जायजा ड्रोन से लिया जा रहा है। पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आज प्रदर्शन स्थल खाली करा लिया है। इससे पहले, पुलिस ने सुबह शाहीन बाग प्रदर्शनस्थल खाली करा लिया।
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माइकल जे.रेयान ने कहा है कि भारत भी चीन की ही तरह घनी आबादी वाला देश है। बड़े स्तर पर कोविड-19 का भविष्य ऐसे ही देशों में दिखने वाले परिणाम के आधार पर पता लगेगा। ऐसे में जरूरी है कि भारत जन स्वास्थ्य स्तर पर तेजी से अग्रसर होकर काम करे।
Coronavirus in India LIVE News Updates
बकौल WHO कार्यकारी निदेशक, “भारत ने स्मॉल पॉक्स और पोलियो जैसे दो साइलेंट किलर्स (बीमारियां) के मामले में दुनिया का नेतृत्व किया है। भारत और सभी देशों के पास कमाल की क्षमता है, जब ढेर सारे नागरिक समाज एक साथ आ जाते हैं।
Janta Curfew in India: यहां पढ़ें जनता कर्फ्यू से जुड़े सभी अपडेट
दरअसल, चीन से फैला COVID-19 भारत में पैर पसारता जा रहा है। मंगलवार को देश में इसके कुल 468 केस हो गए, जबकि अब तक 9 लोगों की जान इसकी वजह से जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी इन आंकड़ों में 424 मामले ऐसे हैं, जो फिलहाल सक्रिय हैं।
Coronavirus in India Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव अपडेट
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इसी बीच, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान कर दिया है कि वह कोरोना के मद्देनजर सूबे में लोगों को एक माह का वेतन मुहैया कराएंगे, जबकि उन्होंने विधायक निधि से भी एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, पुडुचेरी और महाराष्ट्र सरकार ने अपने-अपने राज्यों में कर्फ़्यू की घोषणा कर दी है।
बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 25 मार्च से देश में किसी भी घरेलू यात्री विमान को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।
कोच्चि एयरपोर्ट पर ऐहतियाती निर्देशों का कथित तौर पर पालन न करने को लेकर एक घरेलू विमान यात्री को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी समाचार एजेंसी PTI के हवाले से पुलिस ने दी।
कोरोना वायरस के केस बढ़कर 492 हो गए हैं, जिनमें से 446 केस सक्रिय हैं। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में दी गई है।
भारत पहले ही रविवार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा चुका है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, '24 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि, भारतीय मानक समयानुसार रात 23:59 पर सभी घरेलू व्यावसायिक विमानन कंपनियों के संचालन बंद हो जाएंगे।'प्रवक्ता ने कहा, 'विमानन कंपनियों को अपना संचालन इस प्रकार तय करना होगा कि वे 24 मार्च, 2020 रात 23:59 तक अपने गंतव्य पर उतर जाएं।'
गुजरात में मंगलवार को सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर दिखी। ऐसा इसलिए, क्योंकि 31 मार्च तक पूरे सूबे में लॉकडाउन रहेगा। राज्य के बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं।
Coronavirus (COVID-19) के बढ़ते असर के बीच मंगलवार सुबह दिल्ली में शाहीन बाग इलाका खाली कराया गया। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए CAA विरोधी प्रदर्शन वाली जगह पर...पढ़ें पूरी खबर।
कोरोना के मद्देनजर दिल्ली-कापसहेड़ा बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद होकर चेकिंग कर रही है।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान कर दिया है कि वह कोरोना के मद्देनजर सूबे में लोगों को एक माह का वेतन मुहैया कराएंगे, जबकि उन्होंने विधायक निधि से भी एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
लंदन से अपने बेटे के लौटने की सूचना स्वास्थ्य अधिकारियों को कथित तौर पर नहीं देने के लिए एक डीएसपी पर मामला दर्ज किया गया है। उनके बेटे पर भी मामला दर्ज हुआ है जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि डीएसपी एसएम अली अधिकारियों को अपने बेटे के लौटने के बारे में सूचित नहीं कर पाए, जो नियमों के मुताबिक अनिवार्य है। पिता-पुत्र कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए और इसके बाद उन्हें पृथक इकाइयों में भेजा जा सका। अली फिलहाल कोठागुडेम शहर में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं।
दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद कोरोना वायरस महामारी की वजह से नमाजियों के लिए 31 मार्च तक बंद रहेगी। जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सोमवार को कहा कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तहत इस बाबत फैसला लिया गया है, क्योंकि विदेश से लौटने वाले कई लोग मस्जिद में नमाजÞ अदा करने आते हैं। बुखारी ने कहा कि इस दौरान मस्जिद में अजान तो होगी लेकिन मस्जिद में लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाई गई मस्जिद में रोजाना करीब दो हजार लोग नमाज पढ़ते हैं जबकि जुमे (शुक्रवार) को यह तादाद 10,000 के पार चली जाती है।
रूसी ओलंपिक अधिकारियों ने सोमवार को वैश्विक खेल समुदाय से आगामी ओलंपिक खेलों पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे पर शांत बने रहने का आग्रह किया। रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) ने बयान में कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति में जो सबसे खराब हो सकता है वह हड़बड़ी है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘आरओसी खेल समुदाय के सभी प्रतिनिधियों से ओलंपिक को लेकर शांत बने रहने और तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की तैयारियों के दौरान व्यवस्थित और रचनात्मक रूप से काम करने का आग्रह करती है। ’’
दिल्ली पुलिस ने तेजी से फैलते कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिये सोमवार को लोगों से घरों में रहने और आपात स्थिति में ही बाहर निकलने की अपील की। दिल्ली में 31 मार्च की मध्य रात्रि तक के लिये लॉकडाउन लागू है। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर रखी है, जिसके तहत प्रदर्शन और सभाओं पर रोक है।
यूरोपीय संघ (ईयू) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ ईरान की जंग में मदद के लिये मानवीय सहायता भेजे और दलील दी कि इससे अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं होगा। ईयू मानवीय सहायता के तौर पर ईरान को दो करोड़ यूरो की मदद भेजने की तैयारी कर रहा है। ईरान में नए कोरोना वायरस के कारण 1,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ईयू के मुख्य राजनयिक जोसप बोरेल ने कहा कि ब्रसेल्स ईरान और वेनेजुएला द्वारा किये गए मदद के अनुरोध का समर्थन करेगा।
ईयू के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हम इन देशों के अनुरोध का समर्थन करने जा रहे हैं जो बेहद मुश्किल दौर में हैं, खास तौर पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण अपना तेल नहीं बेच पाने की वजह से।’’
गौतमबुद्ध नगर जनपद में सोमवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर 96 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर 96 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत अभियोग पंजीकृत की गयी हैं जबकि 1995 व्यक्तियों का चालान एवं जुर्माना किया गया है ।
हिमाचल प्रदेश में एक शख्स की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली ये हिमाचल प्रदेश में पहली मौत है। मृतक तिबितियन समुदाय का था उनकी उम्र 68 साल थी। शख़्स की मौत काँगड़ा के अस्पताल में हुई। मृतक ने कुछ दिन पहले अमेरिका की यात्रा की थी। वह अमेरिका से दिल्ली होते हुए हिमाचल आए थे। डॉक्टर ने कहा आरम्भिक रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते पंजाब ने कड़ा और बड़ा कदम उठाते हुए समूचे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया। समाचार एजेंसी PTI ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में एक अधिकारी के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस बड़े स्तर पर न फैले, इस लिहाज से राज्य में कर्फ्यू लागू किया गया है। पंजाब इस तरह का कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य है। कहा जा रहा है कि अगर लॉकडाउन को लेकर अन्य राज्यों में लोगों का ढीला रवैया रहा, तब वहां भी सरकारें कर्फ्यू लगा सकती हैं।
त्रिपुरा के बाद अब अरूणाचल प्रदेश ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सोमवार की शाम से 31 मार्च तक राज्य में बंद लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्य सचिव नरेश कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
देश के लगभग सभी राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस के मद्देनज़र त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने भी कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक राज्य में कम्प्लीट लॉकडाउन की घोषणा की है।
दिल्ली में मंगलवार से ढील के साथ कर्फ्यू लागू होगा। राजधानी में धारा 144 के उल्लंघन के तहत ही कार्रवाई होगी। जरूरी कामों के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा। ऐसे में जरूरी काम से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास बनवाना होगा। नोएडा के लिए कर्फ्यू पास पूर्वी दिल्ली से लिया जा सकेगा। वहीं, गाजियाबाद के लिए कर्फ्यू पास शाहदरा से जारी होगा।
पश्चिम बंगाल के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी एक शख्स की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली ये हिमाचल प्रदेश में पहली मौत है। मृतक तिबितियन समुदाय का था उनकी उम्र 68 साल थी। शख़्स की मौत काँगड़ा के अस्पताल में हुई। मृतक ने कुछ दिन पहले अमेरिका की यात्रा की थी। वह अमेरिका से दिल्ली होते हुए हिमाचल आए थे। डॉक्टर ने कहा आरम्भिक रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग केरल और महाराष्ट्र में हैं। केरल में मरीजों की संख्या 95 पहुंच गई है वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 97 पॉजिटिव केस हैं।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से ऑफिस नहीं जाने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन नहीं काटा जाएगा। वित्त मंत्रालय की तरफ से इस आशय की जानकारी दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान आवश्यक कर्फ्यू पास जारी करने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं।
पंजाब, चंडीगढ़, पुडुचेरी और महाराष्ट्र सरकार ने अपने-अपने राज्यों में कर्फ़्यू की घोषण कर दी है। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 425 पहुंच गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 25 मार्च से देश में किसी भी घरेलू यात्री विमान को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। भारत पहले ही रविवार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा चुका है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, '24 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि, भारतीय मानक समयानुसार रात 23:59 पर सभी घरेलू व्यावसायिक विमानन कंपनियों के संचालन बंद हो जाएंगे।'प्रवक्ता ने कहा, 'विमानन कंपनियों को अपना संचालन इस प्रकार तय करना होगा कि वे 24 मार्च, 2020 रात 23:59 तक अपने गंतव्य पर उतर जाएं।'
पंजाब और पुडुचेरी के बाद अब महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू की घोषण कर दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आधी रात से राज्य में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। राज्य में पहले लॉकडाउन की घोषण की गई थी। लेकिन लोग इसके बावजूद घरों से बाहर घूम रहे थे जिसके बाद ये शख्त कदम उठाया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार से डीटीसी बस सेवाओं को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले 25 प्रतिशत तक बस चलाने का आदेश था।
पुडुचेरी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार रात नौ बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले पंजाब सरकार भी ऐसा कर चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है और घर से निकालने को माना किय। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें नहीं तो सरकार को सख्ती करनी पड़ेगी।
ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि 12 प्रयोगशाला श्रृंखलाएं पंजीकृत की गई हैं और सभी काम कर रहीं हैं। देश की इन सभी 12 प्रयोगशालाओं में 15,000 संग्रह केंद्र हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मंगलवार आधी रात से सभी घरेलू उड़ानें बंद करने के आदेश दिये हैं। सरकार ने कहा कि एयरलाइंस को मंगलवार रात 11.59 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरना होगा। इसके बाद केवल कार्गो उड़ानों की अनुमति होगी।
लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकाल रहे हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ रही है जो सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं और उनके हाथ में एक पर्चा भी दे रही है, जिसमें लिखा हुआ है 'मैं समाज का दुश्मन हूं; मैं घर में नहीं रह रहा हूँ।'
कोरोना वायरस के संक्रमण से पश्चिम बंगाल में पहली मौत हो गई है। मृतक रेलवे का कर्मचारी था। कर्मचारी 2 मार्च को बिलासपुर से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसी के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
कोरोना वायरस का असर शेयर बाज़ार में भी देखने को मिल रहा है। तेज गिरावट के साथ खुले बाजार में शुरुआती आधे घंटे के अंदर ही लोअर सर्किट लगाना पड़ा। 45 मिनट बाद बाजार में ट्रेडिंग फिर से शुरू कारोबार कं अंत में सेंसेक्स 3934.72 अंक गिरकर 25,981.24 पर और निफ्टी 1,135.20 पॉइंट नीचे 7,610.25 पर बंद हुआ।
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने कहा है कि राज्य में अब तक 33 पॉजिटिव कोरोनावायरस केस हैं। बता दें देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 400 के पार जा चुकी है वहीं अबतक 7 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से चिंतित उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को उच्चस्तरीय समितियां गठित करने का निर्देश दिया जो कैदियों की उस श्रेणी का निर्धारण करे जिन्हें चार से छह सप्ताह के लिये पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने देश की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी होने की वजह से उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के इरादे यह निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि जिन कैदियों को सात साल की कैद हुई है या जिनके खिलाफ सात साल तक की कैद की सजा के अपराध में अभियोग निर्धारित हो चुके हैं, उन्हें जेलों में भीड़ कम करने के प्रयास में रिहा किया जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कैदियों की रिहाई के लिये यह उच्च स्तरीय समिति राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के परामर्श से काम करेगी।
दिल्ली उच्च न्याालय ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सोमवार को अपने तथा यहां की जिला अदालतों के कार्य पर चार अप्रैल तक रोक लगा दी है। अत्यावश्यक मामलों का उल्लेख रजिस्ट्रार या संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष फोन पर किया जाएगा और इन मामलों में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। मुख्य न्यायधीश डी एन पटेल की अध्यक्षता वाली आठ न्यायाधीशों की समिति द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई है।
#Coronavirus: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार को लॉकडाउन के दौरान एक शख्स ने बैरिकेड लांघने की कोशिश की, तभी पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया। बता दें कि कोरोना के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर दिल्ली सरकार ने सभी बॉर्डर 31 मार्च तक के लिए सील कर दिए हैं। हालांकि, इस दौरान सभी जरूरी चीजों (दूध, फल, सब्जी और बाकी चीजें) के लिए सीमाएं खुली रहेंगी। (फोटोः पीटीआई)