10 नवंबर Highlights: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार करने वाले हैं, तो दूसरी ओर आज बीजेपी महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी पहले अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी ने 5 अहम गारंटियां दी हैं।
बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जारी किया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी का महायुति के तहत सीएम एकनाथ शिंदे के गुट की शिवसेना के अलावा अजित पवार गुट की एनसीपी के साथ गठबंधन है। बीजेपी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
यहां पड़ें आज दिन भर की सभी अहम खबरें
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को इस बात को माना है कि लेबनान में हुए पेजर हमले की मंजूरी उनकी ही तरफ से दी गई थी। हिजबुल्लाह पर हुए इस हमले में लगभग 40 लोग मारे गए थे और 3,000 से ज़्यादा घायल हो गए थे। आज (10 नवंबर) हुई एक कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने यह भी स्वीकार किया कि इजरायली बलों ने सीधे आदेश मिलने के बाद बेरूत में एक सटीक हमला किया था जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी।
Congress State President Nana Patole suspends 16 rebel candidates of the Congress party for a period of 6 years. pic.twitter.com/ljacqlOVFA
— ANI (@ANI) November 10, 2024
यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई क्राइम ब्रांच की 6 अधिकारियों और 15 जवानों की एक टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश के दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्हें मुंबई लाया जा रहा है: मुंबई पुलिस
Baba Siddiqui murder case | In a joint operation with UP STF, a team from the Mumbai Crime Branch, comprising 6 officers and 15 personnel, has apprehended the shooter in the Baba Siddiqui murder case, Shiva Kumar, along with two other accused in Uttar Pradesh. They are being… pic.twitter.com/tKTHQeqs6g
— ANI (@ANI) November 10, 2024
वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने नाइकेटी में उनके चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।
#watch | Wayanad, Kerala: The son and daughter of Congress candidate for Wayanad Lok Sabha seat bye-elections Priyanka Gandhi, participate in her election campaign at Naiketty pic.twitter.com/JhX7HaQPvz
— ANI (@ANI) November 10, 2024
यूक्रेन ने रूस की राजधानी मास्को पर अब तक सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। दोनों देशों के बीच जारी जंग कम होती नहीं दिखाई दे रही है। जानकारी है कि इस हमले में एक रूसी नागरिक घायल हुआ है और तीन प्रमुख हवाई अड्डों की उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। जवाबी कार्रवाई में रूस ने 145 ड्रोन दागे हैं। मॉस्को के क्षेत्रीय गवर्नर ने इसे बहुत बड़ा हमला बताया और कहा कि शहर से 15 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित स्टैनोवॉय गांव के दो घरों में ड्रोन गिरने के बाद आग लग गई है।
#watch | Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ranchi #jharkhandassemblyelections2024 pic.twitter.com/vNe95WqSUk
— ANI (@ANI) November 10, 2024
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महायुति सरकार पर बड़ा हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में चोरों की सरकार चल रही है और उसका सरदार दिल्ली में बैठा है। महाराष्ट्र कभी किसी की गुलामी नहीं करता। अमित शाह आजकल महाराष्ट्र में ही बैठते हैं। हमने कहा है कि मोदीजी जबतक आर महाराष्ट्र में आते हैं तबतक हम अनसेफ हैं।
झारखंड के बोकारो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था। उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं। JMM सरकार के पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं।
विपक्षी गठबंधन ने महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 3000 रुपये और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा जातिगत जनगणना कराने का वादा करने से लेकर 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने का वादा किया है। घोषणापत्र में कहा गया है कि लोगों का 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और उन्हें मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की मौजूदगी में पेश किए गए इस घोषणापत्र में बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपये देने का वादा किया गया है। इसके अलावा गठबंधन ने सरकार बनने के बाद अपना 100 दिन का प्लान भी बता दिया है।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, जिसके साथ ही आतंकियों का सफाया करने की तैयारी की है। बता दें कि आतंकी हमलें में तीन पैराट्रूपर्स बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कानपुर में नीट की छात्रा से गैंगरेप की खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, छह महीनों तक आरोपी ने छात्रा को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गैंगरेप किया।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ।
देश राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों का जीना अब मुश्किल हो रहा है और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की परेशानियां हर सुबह के साथ बढ़ती ही जा रही है । CPCB के अनुसार, धौला कुआं क्षेत्र में AQI 394 तक गिर गया है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा आनंद विहार से लेकर जहांगीरपुरी तक में वायु गुणवत्ता फेफड़ों को बर्बाद करने वाली साबित हो रही है।
BCCI द्वारा कहा गया है कि पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। मुंबई में जारी होने वाले पार्टी के घोषणापत्र को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज सुबह 10.15 बजे मुंबई पहुंचने वाले हैं। बीजेपी का ये कार्यक्रम ब्रांदो के सोफिटेल होटेल में आयोजित किया जाएगा।
Aaj Ki Taaja Khabar: दिल्ली के कृष्ण विहार के आरडी पब्लिक स्कूल के पास क्यू-ब्लॉक से सिलेंडर ब्लास्ट की कॉल मिली। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया और घर का आधा हिस्सा ढह गया, जिससे 24 वर्षीय महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। एक और महिला झुलसी। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मामले पर बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि एएमयू केंद्र के पैसे से चलने वाला संस्थान है, जहां दलितों-पिछड़ों को भी आरक्षण मिलना चाहिए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान एनसीपी (एसपी) के पमुख शरद बयान ने कहा कि प्रदेश के लोग बदलाव के इंतज़ार में हैं। हालांकि अपनी इस बात के साथ जोड़ते हुए यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को जो गति मिली थी, बरकरार नहीं रह सकी है। इसकी वजह उन्होंने महयुति सरकार की अलग-अलग ‘लोकलुभावन योजनाओं’ को बताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो एमवीए को 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने में मदद करेगा।
‘लोकसभा चुनाव के बाद हमें जो गति मिली, बरकरार नहीं रह सकी…’, महायुति सरकार पर सवाल उठाते हुए बोले शरद पवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमशेदपुर पूर्व से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू (एनडीए) उम्मीदवार सरयू राय के समर्थन में जमशेदपुर में रोड शो किया।
#watch | Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah holds a roadshow in Jamshedpur in support of BJP candidate from Jamshedpur East, Purnima Das Sahu and JDU (NDA) candidate Saryu Rai from Jamshedpur West Assembly constituency. pic.twitter.com/hUVEzR1VvK
— ANI (@ANI) November 9, 2024
कनाडा ने 8 नवंबर से अपने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम को अचानक समाप्त कर दिया है। इस प्रोसेस से बहुत जल्द स्टडी परमिट हासिल हो जाता था और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जल्द वीजा हासिल करने में मदद मिल रही थी। SDS प्रोग्राम 2018 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य भारत, चीन और फिलीपींस सहित 14 देशों के छात्रों के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना था।
कनाडा के लिए स्टडी परमिट हासिल करना अब आसान नहीं, SDS प्रोग्राम किया गया खत्म, समझिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार की प्रशंसा की और राज्य के सर्वागीण विकास के लिए यहां के लोगों और पयर्टकों से नौ आग्रह किए।
प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित पुलिस रैतिक परेड को एक वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि आज (शनिवार) से उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष शुरु हो रहा है और अब हमें उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य के लिए अगले 25 वर्ष की यात्रा शुरू करनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ में एक जनसभा के दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में, महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में रहा है। जिस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना पकाया जा रहा है, उस परिवार की महिला सदस्य को सबसे अधिक सुविधाएं मिल रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘माझी लड़की बहिन योजना’ के संबंध में जो स्वागत और स्वीकृति मिली है, वह अभूतपूर्व है। हम नारी शक्ति को पहले से कहीं अधिक चमकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में कहा कि संत समाज में झगड़े भड़काए जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं?’ कोई व्यक्ति कपड़ों से नहीं, बल्कि अपनी बातों से योगी होता है, जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।
बीजेपी रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। अनुमान है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का महायुति के तहत एनसीपी और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के साथ गठबंधन है। पार्टी संकल्प पत्र में कई बड़े चुनावी वादे कर सकती है।
क्वेटा रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट मामले में करीब 20 लोगों के मारे जाने का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन में ट्रेन रवाना होने वाली थी, जिसके चलते स्टेशन के काउंटर पर भारी भीड़ थी।
वायनाड लोकसभा उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली फूड किट्स को जब्त कर लिया है। इसके चलते नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है।
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में हुए ब्लास्ट को लेकर खबरें हैं कि अभी मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। प्रशासन ने घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 7 लोगों के मरने की खबर है। इसके अलावा कई लोग इस ब्लास्ट में घायल भी हुए हैं।
झारखंड में आज राहुल गांधी के अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह भी चुनाव प्रचार करेंगे। यहां अमित शाह छत्तरपुर, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम के पोटका में जनसभा को संभोजि करेंगे और शाम को जमशेदपुर में रोड शो करेंगे।