खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ इजरायल और लेबनान के बीच में युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है तो वही दूसरी तरफ दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अगर इजरायल-लेबनान संघर्ष की बात करें तो ताजा हमले में लेबनान में 500 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है, वही हिजबुल्ला के लड़ाकों ने भी इजरायल के पांच ठिकानों को निशाना बनाया है।
दिल्ली की बुलडोजर कार्रवाई की बात करें तो वो ड्रग पैडलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। राजधानी की कुल 102 इमारतों को गिराने की बात हो रही है, इस सिलसिले में एमसीडी से बात भी कर ली गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बुलडोजर चलाने पर जोर दिया जा रहा है।
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है। उस बीच मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार रांची पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की है, सभी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, हर पार्टी को समान लेवल प्लेइंग फील्ड मिलनी चाहिए। DM, SP को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रलोभन को दूर किया जाए... बॉर्डर्स सील कर दिए जाएंगे, किसी भी पड़ोसी राज्य से यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, ऐसे निर्देश दिए गए हैं... हम बिल्कुल तैयार हैं... हम परसों से महाराष्ट्र के दौरे पर जा रहे हैं, उसके बाद हम फैसला लेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अशोक चौधरी ने मुलाकात की है। उस मुलाकात के बाद अशौक चौधरी ने जोर देकर कहा है कि मैं नीतीश कुमार को पिता मानता हूं। असल में एक कविता के बाद से ही अशौक चौधरी विवादों में आ गए थे, कहा गया कि उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसने का काम किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि 10 अक्टूबर ले पहले सभी सड़कों को गड्डामुक्त करना होगा। उनकी तरफ से हर विभाग के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले भी समय-समय पर ऐसी ही आदेश सीएम योगी के द्वारा दिए जा चुके हैं।
लखनऊ के सरोजनी नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पांचवीं क्लास की छात्रा को पहले अगवा किया गया और फिर उसके साथ गैंगरेप हुआ। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में आक्रोश है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज अदालत से संबंधी कामों को आजादी के साथ करते हैं लेकिन जब अदालत के बुनियादी ढांचे और बजट से संबंधित मुद्दों की बात होती है तो हम सरकार के साथ खड़े होते हैं।
तिरुपति प्रसाद को लेकर एक और विवाद सामने आया है। दावा हुआ है कि प्रसाद में गुटखे का पैकेट निकला, तेलंगाना की एक भक्त ने मंदिर दर्शन के बाद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया। उनकी तरफ से सीएम से लेकर दूसरे बड़े नेताओं को सोशल मीडिया पर टैग भी किया गया है।
शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सेंकेस्क ने पहली बार 85 हजार के आंकड़े को पार किया है। इसके ऊपर निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है। शुरुआत में बाजार जरूर थोड़ा गिरावट में खुला था, लेकिन बाद में सेसेंक्स में यह तेजी देखने को मिली।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया है। लगातार हो रहे यूपी में एनकाउंटरों के बीच गिरिराज सिंह ने दावा कर दिया है कि अखिलेश यादव के रिश्ते माफियाओं के साथ हैं, उन पर जब भी कार्रवाई होती है, अखिलेश को दुख होता है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उसकी (अक्षय शिंदे) पूर्व पत्नी ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस वारंट के साथ उन्हें जांच के लिए ले जा रही थी। उन्होंने पुलिस की बंदूक छीन ली और पुलिसकर्मियों पर और हवा में भी फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में उन पर फायरिंग की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर बाद में इसकी घोषणा करेंगे लेकिन हमारे पास जो प्रारंभिक जानकारी है उसके अनुसार उनकी मृत्यु हो गई है। विपक्ष हर बात पर सवाल उठाता है, वही विपक्ष उन्हें फांसी पर लटकाने की मांग कर रहा था। अगर उन्होंने पुलिस पर हमला किया होता तो क्या पुलिस आत्मरक्षा नहीं करती? इस पर कोई मुद्दा बनाना गलत है।"
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: श्रमबल सर्वेक्षण की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई, 2023 से जून, 2024 तक 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। बेरोजगारी दर (यूआर) को श्रमबल में मौजूद व्यक्तियों के बीच बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पुरुषों के लिए यूआर में जुलाई 2023-जून 2024 के दौरान सालाना आधार पर मामूली गिरावट हुई। यह आंकड़ा 3.3 प्रतिशत से घटकर 3.2 प्रतिशत हो गया। इसी अवधि में महिलाओं के बीच यूआर 2.9 प्रतिशत से बढ़कर 3.2 प्रतिशत हो गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम को थम गया। दूसरे चरण के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां सत्तारूढ़ दल के पक्ष में दो रैली की, वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस और गठबंधन के लिए वोट मांगे। भाजपा और कांग्रेस की तरफ से कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों में फैले 26 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। इस धमाकेदार प्रचार अभियान में लोगों से भावनात्मक अपील के साथ ही प्रतिद्वंद्वियों के बारे में ‘‘अभद्र’’ टिप्पणियां तक देखने को मिलीं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से एकजुट होने और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ इसके गठबंधन का पुरजोर समर्थन करने की सोमवार को अपील करते हुए कहा कि अभी यह धर्म की नहीं, बल्कि कर्म की बात है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने देश भर में नफरत फैलाने वाली ‘‘ताकतों’’ के खिलाफ लड़ाई पर जोर दिया, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि वे सत्ता में बने रहने के लिए देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि वह अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाते रहेंगे क्योंकि यह जम्मू कश्मीर के लोगों के सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘‘लगातार’’ आतंकी हमले, विशेष रूप से शांतिपूर्ण जम्मू क्षेत्र में, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के इस दावे का खंडन करते हैं कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के साथ ही आतंकवाद ‘‘खत्म’’ हो गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दर पर शीश झुकाया। उन्होंने तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि की तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली। उन्होंने यहां विंध्य कॉरिडोर के विकास कार्यों का भी जायजा लिया और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य कराने के भी निर्देश दिए। योगी ने विंध्यधाम में सबसे पहले मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीश झुकाया। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर सुखी-स्वस्थ और समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की। मुख्यमंत्री ने दर्शन-पूजन के उपरांत विंध्य कॉरिडोर के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य समयबद्ध ढंग से हो तथा शेष कार्यों में भी गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, इसमें देश-प्रदेश से श्रद्धालु दर्शन करने यहां आएंगे। इनके समुचित दर्शन की व्यवस्था हो। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मुंबई में एक लोकल ट्रेन के कोच में एक लावारिस बैग मिला है, जिसमें 20 लाख रुपये हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 10 बजे कुछ यात्रियों ने आसनगांव-सीएसएमटी लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में एक लावारिस बैग पड़ा देखा। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सवार एक महिला ने अन्य लोगों से कल्याण स्टेशन पर उतरते समय रेलवे पुलिस को सूचित करने को कहा, जिसके बाद कल्याण जीआरपी थाने में बैग पुलिस को सौंप दिया गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: नारायणपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 पुरुष और 1 महिला सहित 3 नक्सली मारे गए। पुलिस ने मुठभेड़ में एके 47 और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में 29 वर्षीय एक महिला और उसकी ढाई साल की बेटी अपने घर में मृत पाई गईं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि पूजा सकपाल नामक महिला ने रविवार रात तकिये से मुंह दबाकर अपनी बेटी की हत्या करने के बाद घर की छत से लटककर आत्महत्या कर ली। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हुआ।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: BJP की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें देशभक्ति सीखनी होगी। राठौड़ ने टोंक में मीडिया से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी जी को सीखने की जरूरत है। राष्ट्रभक्ति सीखना पड़ेगा। वे विदेशों में जाकर भारत की प्रतिष्ठा को खराब करें यह ठीक बात नहीं है।''
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कहा कि वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता होनी चाहिए क्योंकि धार्मिक निकायों सहित हर संगठन को समय के साथ सुधार करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में मस्जिदों के कथित अवैध निर्माण और एक विशेष समुदाय से संबंधित बाहरी लोगों के प्रवेश के खिलाफ स्थानीय निवासियों द्वारा सड़कों पर उतरने के बाद राज्य की राजधानी शिमला और नाहन जिले के शिलाई में विरोध प्रदर्शन हुए।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भाजपा और कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी पर उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठने के फैसले को लेकर हमला बोला और कहा कि उनका यह कदम संवैधानिक नियमों और मुख्यमंत्री पद का ‘‘घोर अपमान’’ है। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने सोमवार को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला और कहा कि वह उसी तरह काम करेंगी, जैसे भरत ने अपने बड़े भाई भगवान राम की ‘खड़ाऊं’ को अयोध्या के सिंहासन पर रखकर काम किया था। वह मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं और उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कुर्सी खाली रहेगी। वह केजरीवाल की कुर्सी के बगल में रखी सफेद रंग की एक अन्य कुर्सी पर बैठीं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि इजराइल के हवाई हमलों में 100 लोग मारे गए।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हरियाणा के झज्जर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है, हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है...बीजेपी ने हरियाणा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है...पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद विधायकों की राय जानने के बाद आलाकमान फैसला लेता है...हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाना है...आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ज्यादा दखल नहीं है...कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं, आप उन्हें एक मंच पर देखेंगे और वे सभी प्रचार भी करेंगे..."
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली के एक कॉलेज में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प में एक सिख छात्र के साथ मारपीट के बाद उसकी पगड़ी उतार दी गयी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो रहा है। यह घटना शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हुई जहां 27 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव होने हैं। घटना के कथित वीडियो में लाल पगड़ी पहने एक छात्र को घसीटा जा रहा है और उसकी पगड़ी के जमीन पर गिरने तक उसके साथ मारपीट की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मौरिस नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, द्वितीय वर्ष के छात्र पवित्र सिंह गुजराल ने बताया कि डूसू चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर हमला किया गया।
पवित्र सिंह गुजराल ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने जबरन मेरी पगड़ी उतार दी, मुझे पीटा और मेरे केश खींचे। मुझ पर समूह ने हमला किया और मैं कॉलेज में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा है।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जयपुर में देश की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र के बढ़ते महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की गाड़ी की ‘ड्राइविंग सीट’ पर निजी क्षेत्र बैठा हुआ है। वह यहां एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए सैनिक स्कूल भी ‘पीपीपी’ मॉडल के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। पीपीपी को उन्होंने ‘सार्वजनिक निजी भागीदारी’ के बजाय ‘निजी सार्वजनिक भागीदारी’ के रूप में परिभाषित किया, ताकि निजी क्षेत्र के महत्व पर जोर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘आम तौर पर पीपीपी मॉडल को ‘सार्वजनिक निजी भागीदारी’ के रूप में देखा जाता है।
हरियाणा चुनाव में बड़ी जीत का आश्वासन जताते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों ने बदलाव का मन लिया है, हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है... भाजपा ने हरियाणा की पूरी तरह अनदेखी की... यह चुनाव भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उदय भान के नेतृत्व में पार्टी लड़ रही है।
हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। हमने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को खत्म करने का काम किया है।
छत्तीसगढ़ में आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी है। राज्य के राजनंदगांव में आसमानी बिजली गिरने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। वही इन 8 लोगों में भी पांच तो कम उम्र के छात्र बताए जा रहे हैं। मृतकों के घर पर कोहराम मच चुका है।
वो नफरत फैलाते हैं, हमने तो मोहब्बत से उन्हें हराने का काम किया है। आज जो काम विपक्ष को करवाना है, वो करवा सकता है। पीएम मोदी में आत्मविश्वास की कमी आ चुकी है। राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने का काम किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर के पुंछ में रैली को संबोधित कर रहे हैं। उनकी तरफ से कहा गया है कि बीजेपी भाई-भाई को लड़वाने का काम करती है। उन्होंने जोर देकर बोला कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है।
आप नेता अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले में इस समय उनके खिलाफ जांच चल रही है, कुछ दिन पहले ही उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
आजतक से बात करते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से बागी नेताओं को लेकर कहा गया है कि जिसने भी पार्टी छोड़ी है, वहां पर कांग्रेस का वोट पहले की तुलना में और ज्यादा बढ़ गया है। अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि कांग्रेस-बीजेपी में पार्टी छोड़ने की होड़ मची हुई है।

