लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे और इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इसका पूरा कार्यक्रम शेयर किया है। राहुल गांधी गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे। उनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके साथ ही वह विजय वाकोडे के परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे।
अन्य बड़ी खबरें
दिल्ली पुलिस घायल सांसदों के बयान दर्ज करेगी: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम भारतीय जनता पार्टी के घायल हुए दो सांसदों के साथ हुई धक्कामुक्की की जांच करेगी और वह उनके बयान दर्ज करेगी। संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी सांसदों के बीच हाथापाई के बाद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। गुरुवार को एक शिकायत के बाद इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। आज क्राइम ब्रांच की टीम बीजेपी सांसदों के बयान दर्ज करने के लिए हॉस्पिटल जा सकती है।
प्रगति यात्रा शुरू करेंगे नीतीश कुमार: बिहार में आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ शुरू हो रही है। यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है। पहले यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी और इस यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा था। 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का आखिरी दिन होगा। इस पर कुमार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीखा बयान दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री मानसिक रूप से अस्थिर हो गए हैं और इसलिए अपने कार्यक्रमों का नाम बार-बार बदल रहे हैं।
देश-विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
आज की ताजा खबर LIVE: चीन ने कहा कि फिलीपीन द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइलों को तैनात करने की योजना एक भड़काऊ कदम होगा, जो क्षेत्र में तनाव को बढ़ाएगा। फिलीपीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने सोमवार को मनीला में संवाददाताओं को बताया कि सेना दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ तनाव के बीच देश की रक्षा के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने की योजना बना रही है। लेफ्टिनेंट जनरल रॉय गैलिडो ने बताया, “हां, योजनाएं हैं, बातचीत जारी है क्योंकि हम इसकी व्यवहार्यता और अनुकूलनशीलता देखते हैं।”
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस की राजस्थान इकाई मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित करेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में आंबेडकर को लेकर की गई ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी डॉ. आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी। एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और आंबेडकर के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ को लेकर उन्हें देश से माफी मांगने का निर्देश देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर एक ज्ञापन संबंधित जिला अधिकारियों को सौंपेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: अहमदाबाद शहर में अज्ञात लोगों ने सोमवार तड़के बाबासाहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस निरीक्षक एन के रबारी ने कहा, ‘‘अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में श्री के के शास्त्री कॉलेज के सामने स्थापित बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा की नाक और चश्मे को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।’’
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस गांवों में चौपाल के जरिये भाजपा की दलित विरोधी सोच भी उजागर करेगी।
आज की ताजा खबर LIVE: वामपंथी नेताओं ने सोमवार को पिछले सप्ताह संसद में भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा (माले) लिबरेशन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) की बैठक के बाद जारी एक बयान में वामपंथी नेताओं ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का भी विरोध किया और कहा कि वे इसके खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाएंगे। बैठक में माकपा पोलित ब्यूरो के समन्वयक प्रकाश करात, भाकपा महासचिव डी. राजा, भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आरएसपी महासचिव मनोज भट्टाचार्य और एआईएफबी महासचिव जी. देवराजन शामिल हुए।
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीआर अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मामला पिछले कुछ समय से सुप्रीम कोर्ट में था, अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है, एयरपोर्ट का काम दो से ढाई साल से लंबित है, सुप्रीम कोर्ट में फैसला न होने की वजह से काम में देरी हुई, एयरपोर्ट की एयरस्ट्रिप पहले ही हैंडओवर हो जाती तो बेहतर होता, केजी गुप्ता कंपनी को 2024 में काम दिया गया, इस कंपनी के पास पूरी मशीनरी नहीं थी, अगर रोलर ज्यादा होते तो एक हफ्ते में काम पूरा हो जाता।
हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद लोकसभा के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार और उन लोगों से मुलाकात की है जिन्हें मारा गया है और पीटा गया है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं। यह 100 फीसदी हिरासत में मौत है। उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला। इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था।
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो हालात पैदा किए हैं, उससे लोगों को हमसे ज़्यादा चुनाव का बेसब्री से इंतज़ार है। आज के हालात में दिल्ली की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है, चुनाव में वो इसका जवाब देगी। आप की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर उन्होंने कहा कि इन वादों पर ढाई साल पहले पंजाब में इनकी सरकार बनी थी, आज तक कोई राशि नहीं दी गई।
भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को डॉ. बीआर अंबेडकर और उनकी विरासत के अपमान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
नांदेड़ एयरपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत कांग्रेस नेताओं ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मिलेंगे।
अजमेर टैंकर विस्फोट में घायलों की स्वास्थ्य स्थिति पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि फिलहाल 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 23 मरीजों में से 3 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, 4-5 मरीज स्थिर हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है और बाकी मरीज चिकित्सा उपचार में हैं।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए अपराधी हैं। अगर मैं बच्चों की बात करूं तो बच्चों की जिंदगी कट रही है, 22 लाख बच्चों को फेफड़ों में संक्रमण हो रहा है, ये सब दिल्ली में प्रदूषण के कारण है, दिल्ली के गंदे पानी के कारण है, इसकी वजह अरविंद केजरीवाल सरकार है। दूसरी तरफ जहां दिल्ली की महिलाएं बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं, वहीं प्रदूषित यमुना नदी सबके सामने है। अरविंद केजरीवाल जी ने गरीबों का हक छीनने का काम किया है। दिल्ली का आम नागरिक ठगा हुआ महसूस कर रहा है और ठगने का काम सबसे बड़ा धोखेबाज अरविंद केजरीवाल ने किया है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' पर बिहार की मंत्री रेणु देवी ने कहा कि आज चंपारण में बहुत विकास हुआ है। आप देख रहे होंगे कि पंचायत कितनी व्यवस्थित तरीके से काम कर रही है, आज लाइब्रेरी हैं, खेल के मैदान हैं, जीविका दीदी हैं। चंपारण में बाढ़ या अन्य आपदाओं को नियंत्रित करने के लिए हमारी NDRF की बिल्डिंग है।
बीजेपी के आरोप पत्र में आप के प्रमुख पदाधिकारियों के इस्तीफे की भी मांग की गई है और हाल की घटनाओं से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई है।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमने सीएम से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि वे ओबीसी के आभारी हैं। सीएम ने कहा कि वे (चुनावों में) मिली सफलता के कारण ओबीसी को नाखुश नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया।
बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने अपने सदस्यों को खो दिया है। यह एक भयानक दुर्घटना थी। डॉक्टर सभी का ख्याल रख रहे हैं। लेकिन यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के पास उपजाऊ भूमि है, जल संसाधन है, डबल इंजन की सरकार ने पिछले 7.5 सालों में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा दी है। किसानों को मुफ्त बिजली दी जा रही है, इसके लिए राज्य सरकार 2.5 हजार करोड़ रुपये दे रही है। ट्यूबवेल को सोलर पैनल से जोड़ा जा रहा है। पीएम कुसुम योजना के तहत काम किया जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार एमएसपी को लेकर पहल कर रही है, जैविक खेती के लिए जीरो बजट कृषि की पहल की जा रही है, इनसे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चौधरी चरण सिंह की जयंती भी है। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इस वर्ष चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम इस दिन को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर मैं देश के सभी किसानों को नमन करता हूं। चौधरी साहब कहते थे कि भारत तभी आगे बढ़ेगा जब भारत का ग्रामीण क्षेत्र आगे बढ़ेगा। आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों में ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है।
रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में 71,000 से ज़्यादा नए नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र दिए।
जुबली हिल्स में कल अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। उन्हें आज सुबह हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि वह (अरविंद केजरीवाल) वैसे भी सीएम नहीं बन सकते, मुझे नहीं लगता कि उनके लिए विधायक बनना भी संभव है, नई दिल्ली में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा। अगर वह सीएम पद की शपथ भी ले लेते हैं। तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वह फाइलों पर साइन नहीं कर सकते, मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते, सीएम ऑफिस नहीं जा सकते। तो सीएम क्या करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।'
AAP की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वे 10 साल तक सत्ता में रहे लेकिन दिल्ली को प्रदूषण मुक्त नहीं कर पाए। वे 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर पाए। वे अच्छे अस्पताल और स्कूल की बात करते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। अब वे नए वादे कर रहे हैं। वे 10 साल तक क्या कर रहे थे। ये सिर्फ चुनावों के मद्देनजर जनता से किए गए चुनावी वादे हैं।
पंजाब के डीजीपी ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल तीन मॉड्यूल सदस्यों के साथ पीलीभीत में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मुठभेड़ हुई है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया है। दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 10 जनपथ से रवाना हुए। राहुल गांधी महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मिलेंगे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसान दिवस के अवसर पर मैं भारत के सभी किसानों को नमन करता हूं। 2001 में सही निर्णय लिया गया और ऐसे महापुरुष के नाम पर किसान दिवस की शुरुआत की गई, जिन्होंने अपना जीवन किसानों और ग्रामीण विकास के साथ-साथ राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया। उनकी सोच और दर्शन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। आज सरकार ने अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कर सही मायने में किसान को अन्नदाता और भारत विधाता बताया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति के साथ रालोद प्रमुख और चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के गांव सिरसा जाएंगे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था।