19 December Highlights: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान के एक हिस्से को लेकर आपत्ति जताने वाली कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल आज एक बार फिर संसद में इस मुद्दे पर आक्रामक रहे। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पहले आज कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की और इसके बाद नीले कपड़े पहनकर संसद में मार्च किया। बीजेपी सांसदों ने भी संसद में विरोध किया। संसद में जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
BJP-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
इस मामले में सांसदों का आरोप हैं कि उन्हें नेता विपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया था। दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के तीन सांसदों ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बदसलूकी की और उन्हें धक्का दिया, जिसके चलते खड़गे के पैर में चोट आई है। हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज का संसद का कामकाज ठप हो गया और 20 नवंबर के लिए संसद स्थगित कर दी गई।
देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "कांग्रेस कार्यालय (मुंबई में) पर हमला किया गया है... यह गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए किया गया है... इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए... किसके निर्देश पर यह हुआ?... हम इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे... पुलिस हमेशा वहां मौजूद रहती है। क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऐसा होने वाला है?... अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए..."
आज की ताजा खबर LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारे दो सांसद - प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनकी स्थिति के बारे में पता चला। प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट है। दोनों की हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे अधिक दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा। लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए..."
आज की ताजा खबर LIVE: भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी की चोट पर ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कहा, "राहुल गांधी को परिपक्व होना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए। संसद कोई खेल का मैदान नहीं है, जहां आप लोगों को धक्का देकर सांसदों को घायल कर सकते हैं... उन्होंने जो किया है, वह निंदनीय है... चोट जानलेवा हो सकती थी... चूंकि यह संसद परिसर के भीतर हुआ है, इसलिए स्पीकर को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर उन्होंने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि कांग्रेस का विरोध किस बात पर है... जब वे सत्ता में थे, तो उन्होंने कभी बाबासाहेब अंबेडकर का सम्मान करने के बारे में नहीं सोचा... गृह मंत्री ने जो कहा, वह मूल सत्य है और सत्य दुख देता है। इससे कांग्रेस को दुख हो रहा है।"
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा - मैं राहुल गांधी को जानता हूं, वह कभी किसी को धक्का नहीं देंगे, किसी को भी नहीं। संसद की बात तो छोड़िए, वह कभी सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति को धक्का नहीं देंगे। संसद को अच्छे से काम करना चाहिए।"
आज की ताजा खबर LIVE: शिवराज बोले- आज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है। मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं। मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है। लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया। जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता।
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे। लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी। मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था।
आज की ताजा खबर LIVE: RML अस्पताल में भर्ती बीजेपी के दोनों सांसदों का हाल जानने के लिए कानपुर के सासंद रमेश अवस्थी भी पहुंचे। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि सामंतवादी सोच से ग्रसित राहुल गांधी ने निर्जल्लता की हद पार की है हमारे भाई फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत को संसद में धक्का दिया जिसके बाद उनको तत्काल आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने आगे कहा - मोहब्बत की दुकान चलाने वालों, संविधान की दुहाई देने वालों की गुंडागर्दी और असली चेहरा देश के सामने है। राहुल गांधी की शर्तों पर यह देश नहीं चलेगा।
https://twitter.com/irameshawasthi/status/1869687858719584595
आज की ताजा खबर LIVE: जयपुर में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "आज की घटना अकल्पनीय है और इससे पूरी दुनिया के सामने देश की बदनामी होगी। सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोकना एक साजिश थी... यह बिना सोचे-समझे साजिश के संभव नहीं है... यह पहली बार है कि भारत और एनडीए दोनों गुट एक-दूसरे से भिड़ गए और सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप नहीं किया... स्पीकर को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए... वह भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। वह दबाव में हैं... स्पीकर को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: शिमला में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने कहा, "हम कल संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर अमित शाह जी के बयान से दुखी हैं। पीएम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह (अमित शाह) माफी मांगें। हम उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। जिस तरह से आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संसद के अंदर जाने से रोका गया, वह निंदनीय है। उन्हें (भाजपा को) इसके लिए माफी मांगनी चाहिए..."
आज की ताजा खबर LIVE: राहुल गांधी बोले- हमने माफी की मांग की थी। इस्तीफे की मांग की थी लेकिन नहीं हुआ। हम शांति से संसद जा रहे थे। बीजेपी सांसदों ने हमारा रास्ता रोका। ये मेन मुद्दे को हटाना चाह रहे हैं। नरेंद्र मोदी के मित्र के खिलाफ अमेरिका में केस है। ये मेन मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहे हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार पर हमें रोका और अपनी मसल पावर दिखाई। वहां उनके बहुत सारे पुरुष सांसद थे। उन्होंने हमारी महिला सांसदों को भी रोका। उन्होंने जबरदस्ती हम पर हमला किया। उन्होंने मुझे धक्का दिया, मैं नीचे गिर गया।
आज की ताजा खबर LIVE: आंबेडकर पर हुए विवाद के बाद मचे ताजा बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है। पीएम को अमित शाह को बर्खास्त करना चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह दिल्ली के RML अस्पताल जाएंगे और वहां भर्ती बीजेपी के सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की तबीयत का हाल जानेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं। वह अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: RML के डॉक्टर डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी है। दोनों को दवा दी गई है। राजपूत जी का रक्तचाप अभी भी उच्च है। हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सारंगी जी बुजुर्ग हैं और धक्का-मुक्की होने पर रक्तचाप बढ़ सकता है। इससे हृदयाघात या स्ट्रोक हो सकता है। सारंगी जी हृदय रोगी थे। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे... हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 गंभीर चोट पहुंचाने की इच्छा है...
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा- आज कांग्रेस खुद को संविधान का चैंपियन और अंबेडकर का उपासक बता रही है। इससे बड़ा झूठ और पाखंड कुछ नहीं हो सकता... डॉ अंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्मघाती होगा।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद दिग्वजिय सिंह ने कहा कि झूठे आरोप लगाना भाजपा के चरित्र में है...उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में जो कहा है, उसका जवाब देने के लिए यह 'नाटक' 'नौटंकी' की है...यह सब भाजपा सांसदों के टकराववादी तरीके के कारण हुआ...
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है...एक सोची-समझी साजिश के तहत सत्ता पक्ष के सांसद तख्तियां लेकर विरोध करने आए और उन्होंने गेट को अवरुद्ध कर दिया। धक्का-मुक्की के दौरान हमारे सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे गिर गए और उनके घुटने में चोट लग गई। यह संसद पर हुए आतंकवादी हमले जैसा ही था।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को बहुत ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है। अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है और उन्हें अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए। अन्यथा, उनके (बीआर अंबेडकर) अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे वे डॉ. बीआर अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं।
बीजेपी सांसदों के घायल होने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के नेता, उनकी पार्टी के सांसद, आप इसे अहंकार कह सकते हैं, गुंडागर्दी कह सकते हैं, बीजेपी के सभी नेता आज सीढ़ियों पर अपनी बात रख रहे थे, आप भी अपनी बात रख रहे थे, लेकिन आपने एक बुजुर्ग सांसद को धक्का दिया जो आपके आते ही तुरंत हिल नहीं सकते थे। 2 सांसद अभी अस्पताल में हैं। यह अहंकार बिल्कुल भी ठीक नहीं है... आप इस तरह से हिंसक नहीं हो सकते। यह बिल्कुल भी उचित नहीं है।
बीजेपी सांसदों के साथ धक्कामुक्की को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी ने मेरे दोनों सांसदों को धक्का मारा। राहुल गांधी का सांसदों का धक्का मारना शर्मनाक है। राहुल सामंतवादी व्यक्ति हैं। ये देश गांधी परिवार की जागीर नहीं है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, के सुरेश और मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। इसमें कहा गया कि जब हमने मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारी सांसदों को शारीरिक रूप से प्रवेश करने से रोका गया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ सत्ताधारी पार्टी के तीन सांसदों ने मारपीट की।
बीजेपी सांसदों के साथ धक्का मुक्की का मामला बढ़ता जा रहा है और पार्टी राहुल गांधी पर हमलावर है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ सांसद शिकायत दर्ज कराएंगे।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे। ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया। हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लेकर आई है और यह नोटिस कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से दिया गया है।
BJP सांसद प्रताप सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए हैं। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीए चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कहा कि लोग चाहते हैं आप भी इस मसले पर गहराई से विचार करें।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है। पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए।
संसद में आंबेडकर मुद्दे पर बढ़ते टकराव के बीच कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में आंबेडकर पर चर्चा करने की मांग की है। कांग्रेस सांसदों ने यह मांग 267 के तहत कराने की मांग की है।