खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की कमेटी उनके पास जाने वाली है। इसके ऊपर प्रशांत किशोर को लेकर भी बिहार की सियासत में उबाल चल रहा है। बीपीएसी प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस ने पीके को हिरासत में ले लिया है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों की बात करें तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं, उस बीच माना जा रहा है कि आज ट्रूडो खुद बड़ा ऐलान कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी खबर है कि वे शपथ लेने से पहले वॉशिंगटन में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।
अगर यूपी की सारी खबरें पढ़नी है तो यहां क्लिक करें
बीजापुर IED ब्लास्ट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश के लिए यह दुखद है कि हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं। मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए और पूरा सहयोग देना चाहिए।
पटना कोर्ट परिसर में पीके समर्थकों का हंगामा देखने को मिला है। पुलिस ने समर्थकों पर लाठीजार्च कर तितर-बितर करने का प्रयास किया गया है। पुलिस पीके को अपने साथ जेल नहीं ले जा पाई है। मीडिया से बात करने के बाद पीके जेल चले गए। पीके ने कहा कि पुलिस ने ना तो मुझे थप्पड़ मारा और ना ही कोई दुर्व्यवहार किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दुखी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि हमने पंजाब के लोगों से 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में होने वाले ‘पंथिक’ समागम में बड़ी संख्या में आने की अपील की है। हम पंजाब और ‘पंथ’ को बचाने के लिए एक क्षेत्रीय पार्टी की घोषणा करेंगे। एक पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी जो आगे के फैसले लेगी।
दिल्ली चुनाव में बिधूड़ी का बयान विवादों में आ चुका है। इसी कड़ी में दिल्ली युवा कांग्रेस के सदस्यों ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कथित बयान को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशांत किशोर ने कोर्ट से मिलने वाली बेल को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा… मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है।
सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार कुंभ मेले में हजारों करोड़ देकर सहयोग करती है लेकिन गंगासागर की तरफ वे देखते भी नहीं । गंगासागर के एक तरफ सुंदरबन है, एक तरफ अरण्य, एक तरफ समुद्र, मंदिर और श्रद्धालु हैं, यह बहुत अद्भुत है
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बहुत बड़ा घोटाला कर रही है। अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली को लेकर यह दावा किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़े आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया है और इसमें 8 जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों को एक गाड़ी लेकर जा रही थी, जिसे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया।
बसों के फेयर बढ़ाने को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक का खजाना खाली कर दिया है। उनके पास अपनी गारंटी योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं। जो हिमाचल में हो रहा है वह बहुत जल्द ही यहां होने वाला है… इससे पता चलता है कि वित्तीय संकट है, कुप्रबंधन है
प्रधानमंत्री तेलंगाना में नए जम्मू रेलवे डिवीजन, चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।
इंडियन एयरलाइंस एयरक्राफ्ट IC – 814 का विमान 1999 में आतंकियों ने हाईजैक किया था। इस विमान के पायलट कैप्टन देवी शरण थे। अब वह रिटायर हो गए हैं। शनिवार को बतौर पायलट देवी शरण की आखिरी उड़ान थी।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुद्धा एयर फ्लाइट के विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान को मैन्युअल लैंडिंग कराया गया, क्योंकि उसके बाएं इंजन से धुआं निकल रहा था। प्लेन में 76 लोग सवार थे।
HMPV का पहला केस सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। आगे के एक्शन प्लान पर मंथन किया जा रहा है।
मुकेश चंद्राकर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। उस रिपोर्ट में बताया गया है कि चंद्राकर के लिवर के चार टुकड़े किए गए थे, वहीं उनेक सिर पर भी चोट के 15 निशान मिले हैं। उनकी गर्दन भ तोड़ दी गई थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं, उस बीच माना जा रहा है कि आज ट्रूडो खुद बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
चीन का HMPV वायरस भारत पहुंच गया है, इसका पहला केस बेंगलुरु में दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक आठ महीने की बच्ची इससे संक्रमित हुई है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिरने से राजस्थान के दो जवानों की मौत हुई है। जवानों की पहचान नागौर के निवासी हवलदार हरिराम और बहरोड़ के रहने वाले लांस नायक नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने के बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की तीसरे चरण की पाबंदियां हटा दी गई हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। आज शाम को 4 बजे AQI 339 और 5 बजे 335 दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16वें आदिवासी युवा कार्यक्रम में कहा कि आज यूपी देश के सामने विकास का एक अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. सुशासन की पहली शर्त होती है सुरक्षा और कानून व्यवस्था। अगर कहीं उग्रवाद, आतंकवाद, उपद्रव और दंगे-फसाद हैं तो वहां विकास नहीं हो सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में याचिका दायर कर BPSC प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी करने की मांग की गई है।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू जी बूढ़े हो गए हैं, कभी-कभी जब उन्हें पुरानी बातें याद आती हैं, तो वे कुछ बातें कह देते हैं। उनकी बातों का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है, इस पर टिप्पणी करना…नीतीश कुमार ने एक बार नहीं बल्कि कई बार स्पष्ट किया है कि वे (एनडीए) के साथ हैं। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के भूख हड़ताल पर उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में आने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जनता को दिखाना है कि वे कुछ कर रहे हैं। उन्हें बीपीएससी उम्मीदवारों से न तो कोई लेना-देना है और न ही उनकी उनमें कोई दिलचस्पी है।
RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से टायर्ड करार देते हुए कहा कि वह अब होश में नहीं हैं। सीएम खुद टायर्ड हैं और रिटायर्ड अधिकारी अब बिहार की सरकार को चला रहे हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने धन और आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी से जुड़े नक्सलवाद के मामले के सिलसिले में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नौ स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
आप नेता संजय सिंह ने राजनीतिक प्रचार के दौरान कहा कि आचार संहिता 1-2 दिन में लागू हो सकती है। AAP के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है? BJP और कांग्रेस मैदान में हैं। दोनों पार्टियों के पास एक ही काम है, वो है गाली देना। अगर आप BJP नेताओं से कुछ भी पूछो तो वो सिर्फ गाली देते हैं। क्या दिल्ली का भविष्य उनके हाथ में सुरक्षित है? एक पार्टी है जिसके पास कहने को कुछ नहीं है। आप उनसे पूछिए कि वो दिल्ली के लिए क्या करना चाहते हैं? वो कहेंगे- हिंदू-मुसलमानों को लड़ाना, सिखों को खालिस्तानी कहकर उनका अपमान करना। हमने दिल्ली में देखा है, BJP वालों ने दिल्ली को नफरत की आग में झोंकने की कोशिश की। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी पर बात करना चाहते हैं।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप ने दिल्ली की जनता को लूटा है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने में हिमाचल प्रदेश के लोगों की भी बड़ी भूमिका होगी। आप अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़कें देने में असमर्थ है। केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। आप के पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है। सभी चेहरे भ्रष्ट हैं। दिल्ली की जनता ने दिल्ली में बीजेपी को चुनने का मन बना लिया है।
दिल्ली में पीएम मोदी की रैली पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली को एक विजन दिया है कि दिल्ली का विकास कैसे होगा। आज उन्होंने जिन विकास योजनाओं की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों को डराने की जो कोशिश चल रही है, उसके बारे में भी बताया। दिल्ली की जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और जब केंद्र की योजनाएं इसमें शामिल हो जाएंगी, तो दिल्ली के लोगों को और फायदा होगा।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले महिलाओं की क्या स्थिति थी? जब से हमने ‘जीविका दीदी’ योजना शुरू की है। महिलाएं खुश हैं, और जब भी उन्हें मदद की ज़रूरत होती है, उन्हें मदद दी जाती है। मैं गलती से उनके (विपक्ष) साथ चला गया था, लेकिन अब मैं अपने पुराने दोस्तों के साथ हूँ। क्या उन्होंने महिलाओं के लिए कोई काम किया? हमने सबके लिए काम किया है – चाहे वो हिंदू हों, मुसलमान हों, ऊंची जातियां हों, पिछड़े हों, दलित हों या महिलाएं हों। लोगों को ये याद रखना चाहिए।