भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मुरली विजय (Murali Vijay) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने भले ही संन्यास फैसला 30 जनवरी 2023 को लिया, लेकिन वह पिछले 4 साल से ज्यादा समय से टीम से बाहर थे और मान चुके थे कि इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में उनकी वापसी नहीं होगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने संन्यास के संकेत दे दिए थे। मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर विजय की निजी जिंदगी भी काफी फिल्मी रही है। उन्हें अपने साथी की पत्नी से ही प्यार हो गया था और बाद में दोनों ने शादी भी कर ली। इस कारण विजय की दोस्ती में दरार भी आ गई।

भारत के लिए 3 वर्ल्ड कप खेल चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को हर कोई जानता है। एक समय विजय और कार्तिक अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन उनकी दोस्ती लंबी नहीं चली। इसका कारण विजय और उनकी पत्नी निकिता वंजारा के बीच पनपा प्यार था। विजय दोस्ती के रिश्ते के बारे में न सोचते हुए कार्तिक की पत्नी से प्यार कर बैठे। दिनेश ने ही विजय की मुलाकात निकिता से करवाई थी। आईपीएल के 5वें सीजन यानी 2013 में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। उस दौरान निकिता उनका मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाया करती थी।

Murli Vijay: भारत में 30 से ज्यादा उम्र के क्रिकेटर्स को समझा जाता है 80 साल का बुजुर्ग, मीडिया भी करता है भेदभाव; छलका दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी के पति का दर्द

आईपीएल के दौरान मिलने के बाद निकिता और विजय अच्छे दोस्त बन गए। दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा। फिर जब उन्हें एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकते हैं तो बिना किसी की परवाह किए साथ रहने का फैसला कर लिया। जब कार्तिक को इस बारे में पता चला तो उन्हें गहरा सदमा लगा। इसका असर उनके खेल पर भी दिखाई दिया। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें लगातार दो सीजन में अलग-अलग टीमों की ओर से खेलना पड़ा। 2014 में वो दिल्ली और 2015 में बेंगलुरु की ओर से खेले थे।

कार्तिक को जैसे ही विजय और निकिता के अफेयर के बारे में मालूम हुआ, उन्होंने तुरंत ही तलाक दे दिया। तलाक के वक्त निकिता मां बनने वाली थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही विजय से शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इंसीडेंट के बाद विजय और कार्तिक के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था। निकिता के जाने के बाद कार्तिक ने भी अपना घर बसा लिया। उन्होंने दो साल के अफेयर के बाद अगस्त 2015 में इंटरनेश्नल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली।