Murli Vijay News: ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) को टीम इंडिया (Team India) में वापसी की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिख रही। ऐसे में वह विदेश में क्रिकेट खेलने का अवसर तलाश कर रहे हैं। मुरली विजय (Murli Vijay) ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) और 2018 पर्थ (Perth) टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
कभी अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी के साथ अफेयर के कारण चर्चा में रहे 38 साल के क्रिकेटर ने कहा कि भारत में 30 साल से ज्यादा के खिलाड़ियों को 80 साल का बुजुर्ग समझा जाता है। इन खिलाड़ियों के साथ मीडिया भी भेदभाव करता है। बाद में कार्तिक का तलाक हो गया था और मुरली विजय के साथ उनकी पूर्व पत्नी ने शादी कर ली थी। कार्तिक की 36 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी हुई थी। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी खेले।
मुरली विजय ने क्या कहा
स्पोर्ट्सस्टार के विकली शो Wednesdays with WV में डब्ल्यूवी रमन के साथ बातचीत में मुरली विजय (Murli Vijay) ने कहा, “बीसीसीआई के साथ समय पूरा हो चुका है। अब मैं विदेश में खेलने का मौका तलाश रहा हूं। मैं थोड़ा बहुत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। भारत में 30 के बाद लोग हमें सड़क पर चल रहे 80 साल के बुजुर्ग जैसा मान लेते हैं। मीडिया को भी इसे अलग तरीके से देखना चाहिए। मुझे लगता है कि आप अपने 30 साल के बाद करियर में पीक पर होते हैं। अभी यहां बैठकर मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर सकता हूं, कर। लेकिन दुर्भाग्य से मौके कम थे और मुझे बाहर मौके तलाशने पड़े। ईमानदारी से बताऊं तो मुझे लगता है कि आप केवल वही कर सकते हैं जो आपके हाथ में है।”
मुरली विजय का करियर
भारत के लिए अपने 61 टेस्ट करियर में मुरली विजय (Murli Vijay) ने 38.29 की औसत से 3982 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें 339 रन बनाए। अपने शानदार प्रथम श्रेणी करियर में, मुरली विजय (Murli Vijay) ने 135 मैच खेले और 25 शतक और 38 अर्धशतक सहित 9205 रन बनाए।