दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के 7वें मैच में 44 रन से हरा दिया। इस सीजन में चेन्नई की ये दूसरी हार है। पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने भी उसे हराया था। चेन्नई की टीम पहली हार के बाद से ही क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है। वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार (26 सितंबर) को ट्वीट कर चेन्नई पर तंज कसते हुए कहा कि टीम धोनी को ग्लूकोज चढ़वा के आना पड़ेगा।

सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चेन्नई के बल्लेबाज आराम से नहीं खेल पा रहे हैं। अगले मैच से बल्लेबाजी करने के लिए ग्लूकोज चढ़वा के आना पड़ेगा।’’ सहवाग ने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा। उन्होंने ‘वीरू की बैठक’ में कहा, ‘दिल्ली मेट्रो ने चेन्नई एक्सप्रेस का धुआं निकाल दिया। दिल्ली ने डैड्स आर्मी यानी थाला (धोनी) की चेन्नई की सीटी बजा दी। अगर आप टी20 मैच को पर्थ की पिच पर टेस्ट मैच की तरह खेलोगो तो इससे अच्छा ये है कि मैं सूरज बड़जात्या की मूवी न देख लूं?’’

सहवाग ने आगे कहा, ‘‘चेन्नई की शुरुआत बुरी नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि गाड़ी सेकंड गियर में ही है। मुरली विजय भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हैं, उनको ये विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ये टी20 मैच है। शेन वॉटसन, जो कि पुराना डीजल इंजन है, झटके खाकर वहीं फेल हो गया। सांबा यानी फाफ डुप्लेसिस बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने दूसरे लोगों को बहुत समझाया कि ये टी20 मैच है टेस्ट मैच नहीं। फिर भी थाला बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए। ऐसा लग रहा है कि बुलेट ट्रेन आ जाएगी, लेकिन धोनी चौथे नंबर पर खेलने के लिए नहीं खेलेंगे। मोदी जी आप ही कुछ समझाओ।’’

सहवाग ने कहा, ‘‘इसमें क्रेडिट दिल्ली के गेंदबाजों को जाता है। रबाडा, नोर्त्जे, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने चेन्नई को कोई डिस्काउंट नहीं दिया। ऐसा लगता है कि थाला को ये बोला गया है कि 14 ओवर तक उन्हें क्वारेंटीन ही रहना है। जब तक वो बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब तक मैच उनके हाथ से निकल चुका था।’’ चेन्नई का अगला मैच 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।