चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (2 अक्टूबर) को मैदान पर उतरने के साथ ही उन्होंने अपने टीम के पूर्व साथी सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी का यह 194वां आईपीएल मुकाबला है। वे इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रैना को पीछे छोड़ दिया।

दरअसल, मैच से पहले धोनी और रैना 193-193 मैच के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे, लेकिन अब सिर्फ धोनी ही पहले पायदान पर हैं। रैना के बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा और चौथे स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं। रोहित ने 192 और कार्तिक ने 185 मैच खेले हैं। जैसे ही रैना का यह रिकॉर्ड टूटा, उन्होंने धोनी को बधाई दी। रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आईपीएल के सबसे ज्यादा कैप्ड प्लेयर बनने के लिए बधाई माही भाई। खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड आपके द्वारा तोड़ा गया। आज के मैच के लिए ऑल द बेस्ट और मुझे विश्वास है कि आप इस साल आईपीएल जीतेंगे।’’

रैना ने निजी कारणों से अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था। वे टीम के साथ दुबई गए थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लौट गए। धोनी का चेन्नई के लिए यह 164वां मैच है। उन्होंने दो सीजन (2016 और 2017) में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे। उस दौरान 30 मुकाबलों में हिस्सा लिया था। इस दौरान 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का बैन झेलना पड़ा था।