भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत वाली खबर बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) से शुक्रवार (11 दिसंबर) को आई है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को फिट घोषित कर दिया गया है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम से जल्द ही जुड़ जाएंगे। एनसीए ने रोहित को फिट करार दिया है। वे इस समय मुंबई में हैं और 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
रोहित का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में हुआ। द्रविड को उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन क्वारेंटीन रहने के बाद रोहित दल से जुड़ जाएंगे। पिछले कई सप्ताह से रोहित की उपलब्धता को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। यहां तक कि कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें इस मामले में सबकुछ पता नहीं था। रोहित आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से परेशान थे। वे कई मुकाबलों में नहीं खेले थे। प्लेऑफ से ठीक पहले उन्होंने वापसी की थी और फाइनल में अर्धशतक भी लगाया था।
रोहित को शुरू में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। तब बीसीसीआई ने कहा था कि उन पर मेडिकल टीम नजर रख रही है। जब रोहित आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में खेलें तो उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया। वे टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भारत वापस आए। फिर यह कहा गया कि रोहित का फिटनेस टेस्ट होगा। यहां तक कि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं।
रोहित अब दौरा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय टीम के बायो-बबल में जुड़ने को लेकर उन्हें किस प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि क्या वो 14 दिन क्वारेंटीन रहने के बाद मैच खेलने के लिए तैयार रहेंगे? दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच आठ दिनों का गैप है। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।