भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत की टी20 में ये लगातार नौवीं जीत है। वह इस साल 10 मैच खेला है और एक भी नहीं हारा है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत लगातार 9 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के बराबर पहुंच गया है। पाकिस्तानी टीम ने 2018 में लगातार 9 मुकाबले अपने नाम किए थे।

लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर अफगानिस्तान की टीम कायम है। उसने 2018-19 में 12 मैच जीते थे। दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान की टीम ही है। उसने 2016-17 में लगातार 11 मैच जीते थे। भारतीय टीम अगर 8 दिसंबर को होने वाले तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक और उपलब्धि अपने नाम की है। उसने विदेशी मैदान पर लगातार 10 मुकाबले जीत लिए है। 3 मैच वेस्टइंडीज में, 5 मैच न्यूजीलैंड में और 2 मैच ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।

इस मैच में भारत ने 195 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया में किसी टीम ने 190 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है। संयोग से दोनों बार ऐसा करने वाली टीम इंडिया ही है और दोनों बार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही ऐसा हुआ है। 2016 में भारत ने 198 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। इस मामले में तीसरे और चौथे स्थान पर श्रीलंका की टीम है। उसने 2017 में गेलोंग में 174 और मेलबर्न में 169 रन चेज कर लिया था।

भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सीरीज जीतने में सफल हुआ है। पिछली बार 2016 में 3-0 से सीरीज जीता था। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने थे। हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया। भारत को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 25 रन बनाने थे। हार्दिक ने छक्का लगातर मैच जिताया। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 22 गेंद पर नाबाद 42 रन ठोक दिए। अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 5 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।