Covid-19: कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। दुनिया भर में करीब 69 हजाक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 4 हजार को पार गई है। अब तक 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस मुश्किल समय में कई खेलों के टूर्नामेंट रोक दिए गए हैं। ऐसे में संबंधित क्लब और बोर्ड को भारी नुकसान हो रहा है। युवेंटस और बार्सिलोना जैसे फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने इस कारण अपनी सैलरी कटवाई है, लेकिन भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर इसे सही नहीं मानते हैं।
दरअसल, भारतीय क्रिकेटरों के वेतन को काटने की बात मांग के कारण गावस्कर भड़क गए हैं। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने हाल ही में कहा था कि क्रिकेट मैच नहीं होने के कारण खिलाड़ियों की सैलरी काटनी चाहिए। कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को पूरा नहीं कर पाई थी। 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया था। कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
Coronavirus in India LIVE Updates: कोरोना वायरस के चलते देशभर में 109 लोगों की मौत, 4000 के पार पहुंचे कुल मामले, हर राज्य में कितने मरीज, यहां देखें
Coronavirus LIVE News Updates: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3200 के पार
गावस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अशोक मल्होत्रा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने कॉलम में लिखा, ‘‘उन्होंने (अशोक मल्होत्रा) बीसीसीआई के पक्ष से ये बात कही है, लेकिन उनको ये अधिकार नहीं है कि खिलाड़ियों की सैलरी काटने की बात करें। इस समय भारत का कोई इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य नहीं है, इसलिए वो उनकी ओर से नहीं बोल सकते।’’
गावस्कर ने आगे लिखा, ‘‘सैलरी में कटौती की बात करना आसान है, अगर इससे आपकी जेब को नुकसान नहीं पहुंच रहा हो तो। ये हर खेल में होता है कि अगर आप नहीं खेलेंगे तो आपको पैसा नहीं मिलेगा, इसमें वेतन काटने की बात कहां से आ गई।’’ इससे पहले अशोक मल्होत्रा ने कहा था, ‘‘बीसीसीआई एक कंपनी है और अगर कंपनी को नुकसान हो रहा है तो सैलरी कटना जरूरी है। यूरोप में सभी फुटबॉलरों की काफी सैलरी कटी है और इसका ऐलान उनकी एसोसिएशन ने कर दिया है।’’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?