COVID-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप हैं। ऐसे में कुछ लोग खाली स्टेडियमों में टूर्नामेंटों को कराने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, सच्चाई यह है कि खाली स्टेडियम में भी वायरस के खतरे को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता। इसके बावजूद जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के मई में खाली स्टेडियम में होने की खबरें आ रही हैं।
कुछ क्रिकेटरों ने भी खाली स्टेडियमों में खेलने का विचार रखा है। इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेला जा चुका है। सौराष्ट्र और बंगाल के बीच हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल का पांचवां दिन भी ऐसा ही रहा था। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि निकट भविष्य में भारत में कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होने वाला है, फिर चाहे वह खाली स्टेडियम में कराने की ही बात क्यों न हो। उन्होंने कहा कि जब मानव जीवन के लिए खतरा हो उस समय खेल हमें पीछे ले जाएगा।
जब उनके सामने जर्मनी का उदाहरण दिया गया तो उन्होंने कहा, ‘जर्मनी और भारत की सोशल रियलिटी (सामाजिक वास्तविकता) अलग-अलग हैं। निकट भविष्य में भारत में कोई क्रिकेट नहीं होगा। बहुत सारे अगर-मगर हैं, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब मानव जीवन के लिए जोखिम है तो ऐसे समय में मैं खेल में विश्वास नहीं करता।’
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने गांगुली से सहमति जताई है। हरभजन ने कहा, ‘जब आईपीएल टीमें यात्रा करती हैं, तो स्टेडियम के बाहर हवाई अड्डों, होटलों में भारी भीड़ होती है। अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना चाहते हैं तो आप उन्हें कैसे रोकेंगे? कोविड 19 की जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक क्रिकेट नहीं होना चाहिए।’
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में सुझाव दिया था कि अगर देश में स्थिति नियंत्रण में होती है तो 2020 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया और भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अदला-बदली की जा सकती है। गावस्कर ने कहा था, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक विदेशियों को अपने यहां प्रवेश करने से रोक दिया है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होता है इसलिए इसका आयोजन मुश्किल लग रहा है।’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
