राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुजरात से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 18 नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव था और चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चारों उम्मीदवार बीजेपी के हैं। तो वहीं बिहार के 6 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया गया था और तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें बीजेपी के दो और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल है। मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था और पांचो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बची हुई 38 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा और फिर नतीजे आएंगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और सपा के बीच में बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है।
राजस्थान से सोनिया गांधी राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध जीत गई हैं। वहीं BJP से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ की भी जीत हो गई है। अब इन सीटों पर चुनाव नहीं कराया जाएगा।
रायबरेली में राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए गए। जब उनकी न्याय यात्रा शहर के बीच से गुजर रही थी को कुछ लोगों ने छत से उन्हें काले झंडे दिखाए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Black flags shown to Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra in Rae Bareli. pic.twitter.com/PPpIamG8rK
— ANI (@ANI) February 20, 2024
मराठा आरक्षण बिल के विधानसभा से पारित होने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिल का अध्ययन करने के बाद सरकार ने इस बिल को पेश किया। मैं खुश हूं और हम सरकार की सराहना करते हैं। मैं मराठा लोगों को बधाई देता हूं। इस मराठा आरक्षण के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दिया। हमने अंतरवाली गांव में लाठीचार्ज देखा, इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन आज मैं सरकार से सवाल नहीं करूंगा। यह आरक्षण शिक्षा और नौकरी के लिए है।
On Maratha Reservation Bill, Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray says, "After studying the bill the government table this bill and it was passed and it will stay in court too. I'm happy and we appreciate the government. I congratulate the Maratha people and many people gave… pic.twitter.com/mNoG6JWClw
— ANI (@ANI) February 20, 2024
दिल्ली के राऊज एवेन्यू ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान को तत्काल अंतरिम राहत नहीं दी है। इस बीच अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को समय दे दिया। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी हो होगी।
Delhi's Rouse Avenue has not granted immediate interim relief to AAP MLA Amanatullah Khan in Delhi Waqf Board money laundering case. Meanwhile, the court granted time to ED to file a reply on his anticipatory bail plea. The matter has been listed on February 24 for further…
— ANI (@ANI) February 20, 2024
सपा के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सपा के साथ अभी बातचीत जारी है। उनके नेताओं के साथ रोजाना बातचीत की जा रही है। जल्द की हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। थोड़ा इंतजार कीजिए।
#WATCH | On seat-sharing in INDIA alliance, Congress General Secretary-Org, KC Venugopal says, "It is in final stages. Discussion is going on and it will be finalised anytime. The solution will come." pic.twitter.com/YmqqRRZcL0
— ANI (@ANI) February 20, 2024
कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बना पा रही है। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन होता तो बताएंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अयोध्या दिव्य और अद्भुत है। लंबे समय से इसका इंतजार था और अब यह सच हो गया है। मैंने भगवान से राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। एक बार फिर ‘राम राज्य’ की शुरुआत हो रही है।
#WATCH | After the darshan of Ram Lalla in Ayodhya, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "This is divine and wonderful. This was awaited for a long time and it has now come true. I prayed to God for the prosperity of the state as well as the country, that the country go ahead… https://t.co/3iPKQxHfjC pic.twitter.com/69MEMyqBdv
— ANI (@ANI) February 20, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी और पीठासीन अधिकारी की बेईमानी उजागर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।
#WATCH | On Chandigarh mayoral elections, AAP leader & Delhi minister Saurabh Bhardwaj says, "BJP and the Presiding officer's dishonesty has been exposed. The SC has also said that it shows clearly on CCTV footage. Horse trading is affecting the democratic system in the country… pic.twitter.com/F8c94Y2BZo
— ANI (@ANI) February 20, 2024
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजकर इस्तीफे का ऐलान किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद की सीट भी छोड़ दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे हैं। वह जम्मू को एम्स समेत कई सौगात देंगे। पीएम मोदी आज चिनाव रेलवे ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।
#WATCH | PM Narendra Modi being felicitated by Jammu and Kasmir LG Manoj Sinha during the public programme in Jammu. pic.twitter.com/LlTkNwiMBF
— ANI (@ANI) February 20, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए हैं। उन पर 2018 में एक मामला दर्ज कराया गया था। राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर सुल्तानपुर पहुंचे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi arrives at Sultanpur Court in connection with a 2018 defamation case. pic.twitter.com/9MSLtkxoDO
— ANI (@ANI) February 20, 2024
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। CPM नेता वृंदा करात संदेशखाली के लिए रवाना हो गई हैं। बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी भी आज हाईकोर्ट के आदेश के लिए संदेशखाली पहुंच रहे हैं।
मानहानि के मामले में राहुल गांधी की आज सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी है। वह अमेठी से सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi leaves for Sultanpur Court from Amethi, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 20, 2024
He will appear before the court in connection with a 2018 defamation case pic.twitter.com/nF0iB4qgx0
महाराष्ट्र कैबिनेट ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% मराठा आरक्षण के बिल के मसौदे को मंजूरी दे दी। थोड़ी देर में इस बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले बिल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Maratha Reservation | Maharashtra Cabinet approved the draft of the bill for 10% Maratha reservation in education and government jobs
— ANI (@ANI) February 20, 2024
Lok Sabha Election Live Updates: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में यूपी में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीते दिन भी बातचीत हुई। हालांकि, अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सपा ने कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें ऑफर की हैं। मगर तीन सीटें ऐसी हैं, जिनकी वजह से यह डील फाइनल नहीं हो पा रही है। यह तीन सीटें हैं- मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया है। बता दें कि मुरादाबाद सीट पर फिलहाल समाजवादी पार्टी का कब्जा है। यहां से एसटी हसन सांसद हैं। वहीं, बलिया को सपा की एक मजबूत सीट के रूप में देखा जाता है। इन्हीं वजहों के चलते गठबंधन नहीं हो पा रहा है।
Lok Sabha Election Live Updates: सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बातचीत चल रही है और सकारात्मक माहौल है। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहती है और हम भी चाहते हैं कि गठबंधन मजबूत हो। अखिलेश यादव का कल का बयान बहुत सकारात्मक था और हम चाहते हैं कि सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय हो।
#WATCH | Amethi, UP | On SP chief Akhilesh Yadav, Congress leader Jairam Ramesh says, "…Talks are going on and there is a positive atmosphere. Samajwadi Party wants to contest elections with the INDIA alliance and we also want the alliance to become stronger… Akhilesh Yadav's… pic.twitter.com/M6yaJgrTjD
— ANI (@ANI) February 20, 2024
Lok Sabha Election Live Updates: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सीईसी, राहुल गांधी यह फैसला लेंगे (अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए) लेकिन लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी वापस आएं। लोग समझते हैं कि उन्होंने साल 2019 में एक गलत फैसला लिया है और वे सभी राहुल गांधी को वापस चाहते हैं। जयराम रमेश ने आगे कहा कि चुनौती देना उनका (स्मृति ईरानी) लोकतांत्रिक अधिकार है और हम किसी भी चुनौती से भाग नहीं रहे हैं। अगर राहुल गांधी यहां (अमेठी) से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो वह चुनाव लड़ेंगे। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने 2019 में गलती की और राहुल भैया को यहां (अमेठी) से चुनाव लड़ना चाहिए और वह जीतेंगे।
Lok Sabha Election Live Updates: आने वाले दिनों में दिल्ली में होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले आज दोपहर 3.30 बजे यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। बैठक में सीएम योगी, बैजयंत पांडा, धर्मपाल सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए रैलियों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। यूपी की हर लोकसभा को कवर करने के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह और जेपी नड्डा की रैली का प्लान बनाया जाएगा।
लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बाकी है। इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस एक मेज पर बैठे हुए तो नजर आ रहे हैं, लेकिन कई राउंड की बातचीत के बाद अभी भी दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।