राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुजरात से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 18 नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव था और चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चारों उम्मीदवार बीजेपी के हैं। तो वहीं बिहार के 6 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया गया था और तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें बीजेपी के दो और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल है। मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था और पांचो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बची हुई 38 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा और फिर नतीजे आएंगे।

Live Updates

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और सपा के बीच में बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है।

17:48 (IST) 20 Feb 2024
जेपी नड्डा निर्विरोध निर्वाचित

गुजरात से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गुजरात से बीजेपी के 4 उम्मीदवार मैदान में थे और चारों निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

16:04 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: सोनिया गांधी राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध जीतीं

राजस्थान से सोनिया गांधी राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध जीत गई हैं। वहीं BJP से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ की भी जीत हो गई है। अब इन सीटों पर चुनाव नहीं कराया जाएगा।

15:53 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे

रायबरेली में राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए गए। जब उनकी न्याय यात्रा शहर के बीच से गुजर रही थी को कुछ लोगों ने छत से उन्हें काले झंडे दिखाए।

15:39 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: मराठा आरक्षण को लेकर सरकार का धन्यवाद- उद्धव

मराठा आरक्षण बिल के विधानसभा से पारित होने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिल का अध्ययन करने के बाद सरकार ने इस बिल को पेश किया। मैं खुश हूं और हम सरकार की सराहना करते हैं। मैं मराठा लोगों को बधाई देता हूं। इस मराठा आरक्षण के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दिया। हमने अंतरवाली गांव में लाठीचार्ज देखा, इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन आज मैं सरकार से सवाल नहीं करूंगा। यह आरक्षण शिक्षा और नौकरी के लिए है।

14:51 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: आप विधायक अमानतुल्ला खान को नहीं मिली राहत

दिल्ली के राऊज एवेन्यू ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान को तत्काल अंतरिम राहत नहीं दी है। इस बीच अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को समय दे दिया। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी हो होगी।

14:17 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: सपा के साथ अभी बातचीत जारी है – केसी वेणुगोपाल

सपा के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सपा के साथ अभी बातचीत जारी है। उनके नेताओं के साथ रोजाना बातचीत की जा रही है। जल्द की हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। थोड़ा इंतजार कीजिए।

14:10 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: कांग्रेस से गठबंधन होगा तो बताएंगे- डिंपल यादव

कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बना पा रही है। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन होता तो बताएंगे।

13:41 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: उत्तराखंड सीएम धामी ने किए रामलला के दर्शन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अयोध्या दिव्य और अद्भुत है। लंबे समय से इसका इंतजार था और अब यह सच हो गया है। मैंने भगवान से राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। एक बार फिर ‘राम राज्य’ की शुरुआत हो रही है।

13:25 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: बीजेपी का सच सामने आ गया – सौरभ भारद्वाज

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी और पीठासीन अधिकारी की बेईमानी उजागर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

12:55 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजकर इस्तीफे का ऐलान किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद की सीट भी छोड़ दी है।

11:59 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: जम्मू पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे हैं। वह जम्मू को एम्स समेत कई सौगात देंगे। पीएम मोदी आज चिनाव रेलवे ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।

11:19 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए हैं। उन पर 2018 में एक मामला दर्ज कराया गया था। राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर सुल्तानपुर पहुंचे हैं।

11:13 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: संदेशखाली के लिए रवाना हुईं CPM नेता वृंदा करात

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। CPM नेता वृंदा करात संदेशखाली के लिए रवाना हो गई हैं। बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी भी आज हाईकोर्ट के आदेश के लिए संदेशखाली पहुंच रहे हैं।

10:57 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: राहुल गांधी अमेठी से सुल्तानपुर रवाना

मानहानि के मामले में राहुल गांधी की आज सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी है। वह अमेठी से सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

10:48 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: मराठा आरक्षण बिल के मसौदे को कैबिनेट की मंजूरी

महाराष्ट्र कैबिनेट ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% मराठा आरक्षण के बिल के मसौदे को मंजूरी दे दी। थोड़ी देर में इस बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले बिल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

10:00 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: इन तीन सीटों पर सपा और कांग्रेस के बीच नहीं बन पा रही बात

Lok Sabha Election Live Updates: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में यूपी में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीते दिन भी बातचीत हुई। हालांकि, अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सपा ने कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें ऑफर की हैं। मगर तीन सीटें ऐसी हैं, जिनकी वजह से यह डील फाइनल नहीं हो पा रही है। यह तीन सीटें हैं- मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया है। बता दें कि मुरादाबाद सीट पर फिलहाल समाजवादी पार्टी का कब्जा है। यहां से एसटी हसन सांसद हैं। वहीं, बलिया को सपा की एक मजबूत सीट के रूप में देखा जाता है। इन्हीं वजहों के चलते गठबंधन नहीं हो पा रहा है।

09:56 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: सीट शेयरिंग पर सपा से बातचीत सकारात्मक: जयराम रमेश

Lok Sabha Election Live Updates: सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बातचीत चल रही है और सकारात्मक माहौल है। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहती है और हम भी चाहते हैं कि गठबंधन मजबूत हो। अखिलेश यादव का कल का बयान बहुत सकारात्मक था और हम चाहते हैं कि सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय हो।

09:54 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: हम किसी चुनौती से भाग नहीं रहे- जयराम रमेश

Lok Sabha Election Live Updates: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सीईसी, राहुल गांधी यह फैसला लेंगे (अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए) लेकिन लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी वापस आएं। लोग समझते हैं कि उन्होंने साल 2019 में एक गलत फैसला लिया है और वे सभी राहुल गांधी को वापस चाहते हैं। जयराम रमेश ने आगे कहा कि चुनौती देना उनका (स्मृति ईरानी) लोकतांत्रिक अधिकार है और हम किसी भी चुनौती से भाग नहीं रहे हैं। अगर राहुल गांधी यहां (अमेठी) से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो वह चुनाव लड़ेंगे। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने 2019 में गलती की और राहुल भैया को यहां (अमेठी) से चुनाव लड़ना चाहिए और वह जीतेंगे।

09:50 (IST) 20 Feb 2024
Lok Sabha Election Live Updates: यूपी में बीजेपी की बड़ी बैठक

Lok Sabha Election Live Updates: आने वाले दिनों में दिल्ली में होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले आज दोपहर 3.30 बजे यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। बैठक में सीएम योगी, बैजयंत पांडा, धर्मपाल सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए रैलियों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। यूपी की हर लोकसभा को कवर करने के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह और जेपी नड्डा की रैली का प्लान बनाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बाकी है। इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस एक मेज पर बैठे हुए तो नजर आ रहे हैं, लेकिन कई राउंड की बातचीत के बाद अभी भी दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।