Lok Sabha Election 2024 Updates: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार का आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रही है। मीडिया रपोर्ट के मुताबिक, ये बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर आधारित होने की उम्मीद है। चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कोई न कोई नई स्कीम शामिल है। यह आप सरकार का 10वां बजट होगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अक्सर राम राज्य की अवधारणा के बारे में बात करते रहे हैं। उन्होंने रिपब्लिक डे के अपने भाषण में कहा था कि केजरीवाल सरकार राम राज्य के 10 सिद्धांतों को अपनाकर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दे रही हैं।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पंजाब विधानसभा में आज हुई तीखी बहस पर कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आदमपुर से हमारे दलित एमएलए सुखविंदर सिंह कोटली ने दलित सीएम बनाने के वादे के बारे में पूछा और नारे लगाए। सीएम ने चुटकी ली कि उन्हें दौरा पड़ रहा है। सीएम भगवंत मान पंजाब की संस्कृति को भूल गए हैं। हम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग करते हैं। भगवंत मान जहां भी संसद का चुनाव लड़ेंगे, मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा।
#WATCH | Chandigarh: On the heated argument in the Punjab assembly earlier today, Congress MLA and LoP Partap Singh Bajwa says, "… Our Dalit MLA from Adampur Sukhwinder Singh Kotli asked about the promise about making a Dalit CM and raised slogans. The CM passed a jibe that he… pic.twitter.com/b0oYk92FfE
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी की घाटी यात्रा पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद का कहना है, “उनकी कश्मीर यात्रा बहुत देर हो चुकी थी। लेकिन मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता रहा हूं कि वह कश्मीर को एक तरह से विकसित करें। स्थानीय सरकार ऐसा नहीं कर सकती हैं। हम अपने लिए बिजली ला सकते हैं, हम सड़कें बना सकते हैं, हम तहसील बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी कई जगहें ऐसी हैं, जहां पर बिजली नहीं है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: टीएमसी विधायक तापस रॉय के पार्टी से इस्तीफे पर टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा कि वह अब कह रहें हैं कि उन्हें पार्टी में कोई महत्व नहीं मिल रहा है। लेकिन चुनाव से 15 दिन पहले ही अचानक यह बात क्यों सूझी? उन्होंने पहले क्यों नहीं बोला? टीएमसी ने आपको मंत्री का पद दिया मुख्य सचेतक बनाया,संगठनात्मक प्रमुख बनाया। सुनने में आ रहा है कि आप अपनी विचारधारा बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। क्या कोई आदमी अचानक ऐसा कर सकता है अगर वह क्या दूसरी तरफ से कोई आकर्षक ऑफर नहीं पा रहा है।
#WATCH | On the resignation of TMC MLA Tapas Roy from the party, TMC leader Santanu Sen says, "Tapas Roy is now saying that he is not getting any importance in the party. But why did he think of this suddenly, 15 days before the election announcement? Why did he not speak… pic.twitter.com/l73ssx10Bp
— ANI (@ANI) March 4, 2024
भोजपुरी गायक पवन सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं। पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। पवन सिंह ने पहले पार्टी को धन्यवाद कहा, बाद में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिलाबाद की रैली में लालू यादव के हमले का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। पूरा भारत मेरा परिवार है। बता दें कि लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं। उनकी मां का जब निधन हुआ तो उन्होंने दाढ़ी और मूंछ नहीं कटाये थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में इस ‘विकास उत्सव’ में भाग ले रहे हैं। हम आपके आभारी हैं। कुछ लोग अपनी आदतों से मजबूर हैं। उन्हें मेहनत करने की आदत नहीं है। इसलिए, वे आसानी से कहते हैं कि यह एक चुनावी सभा है। कुछ लोग जो अलग-अलग तरह के विश्लेषण करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह कोई चुनावी सभा नहीं है, आज चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। मैं यहां तेलंगाना में ‘विकास उत्सव’ मनाने आया हूं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Adilabad, Telangana.
— ANI (@ANI) March 4, 2024
He says, "All of you are participating in this 'Vikas Utsav' in such large numbers. We are thankful to you…A few people are compelled by their habits. They are not habitual of working har.… pic.twitter.com/KXl9BGvZW5
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं 56 हजार करोड़ रुपये की 30 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखने आया हूं। यह योजना तेलंगाना के विकास में काफी अहम साबित होंगी।
#WATCH | Adilabad, Telangana: Prime Minister Narendra Modi says "Today, I have inaugurated and laid the foundation stone of over 30 development projects worth more than Rs 56,000 crores…" pic.twitter.com/0YldPvnMiM
— ANI (@ANI) March 4, 2024
दिल्ली सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसमें हर महिला को सरकार 1000 रुपये देगी। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट में इसका ऐलान किया है। इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे हैं। नागपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: चंडीगढ़ डिप्टी मेयर पद के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार कुलजीत संधू ने जीत हासिल की है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी।
#WATCH | Delhi Finance Minister Atishi presents the 10th budget of the Kejriwal government at Delhi Vidhan Sabha
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Delhi FM Atishi says "Today I am not only presenting the 10th budget of the Kejriwal government but I will also present the changing picture of Delhi in the last ten… pic.twitter.com/XqzQpNWEVB
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू किया जाएगा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हमें समझाया कि यह एक बहुत ही आवश्यक संवैधानिक घटना है, और इसे लागू करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो वर्तमान नागरिकों की नागरिकता छीन ले। CAA को इस तरह लागू किया जाएगा कि इसमें राज्य सरकारों की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्हें देश में अशांति का माहौल पैदा करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव पर आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि हमारी मांग थी कि जहां मुस्लिम और दलित आबादी ज्यादा है, वहां हमें एक सीट मिले। हमने कोशिश की कि कम से कम एक सीट तो मिले। ताकि हम शासन में योगदान दे सकें। हमने इस पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय तय किया है। यूपी की सभी 80 सीटों पर आरपीआई के कार्यकर्ता बीजेपी और एनडीए के लिए काम करेंगे, जिसका मतलब है कि हम बीजेपी के साथ हैं और पूरी तरह से एनडीए का हिस्सा हैं। हमें हमारा हिस्सा दिया जाना चाहिए।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। रेलवे, सड़क और हवाई संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में बीकानेर का विकास करना है लेकिन कुछ चीजें अभी भी की जानी बाकी हैं। भाजपा एक संगठन और कैडर आधारित पार्टी है, पार्टी कार्यकर्ता उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जिन्हें पार्टी चुनेगी और जैसा कि हम कहते हैं, ‘ फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार”।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: On his candidature from the Bikaner constituency, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "I would like to thank national and state leadership along with them I also want to thank the party workers for showing faith in me. Work has been done in many… pic.twitter.com/2kWe9n2Mfz
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय चुनाव आयोग राज्य के दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मीटिंग करेंगे। आयोग का दल जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक भी करेगा। वह राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से भी मुलाकात करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है और मेरा मानना है कि यह आखिरी बैठक होगी। इसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।
#WATCH | Raipur: Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Today is a meeting of the Screening Committee in Delhi, and I believe this will be the last meeting. Names of candidates will be finalized soon after this…" pic.twitter.com/qv6hMJYMFk
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस का कोई उम्मीदवार गुना निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा पाएगा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश कहते हैं, ”जिस तरह से 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव हारे थे, उसी तरह वह 2024 में भी हारेंगे।
#WATCH | On being asked if a Congress candidate will be able to defeat Union Minister and BJP leader Jyotiraditya Scindia from Guna constituency, Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, "The way Jyotiraditya Scindia lost elections in 2019, he will… pic.twitter.com/HzaZDXvQNk
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: भाजपा में शामिल होने पर पूर्वी एयर कमांडर और कारगिल युद्ध के अनुभवी एयर मार्शल दिलीप पटनायक ने कहा कि मैंने भारतीय वायु सेना का सदस्य बनकर 40 सालों तक इस देश की सेवा की है। भाजपा वह पार्टी है जो लोगों की सेवा करने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि कई पार्टियां हैं, लेकिन मैं भाजपा को राष्ट्रवादी उत्साह वाली पार्टी के रूप में देखता हूं। मैंने पांच से छह प्रधानमंत्रियों और उनके शासन को देखा है, लेकिन मैंने बहुत सी चीजों में बदलाव देखा है, खासकर 2014 से 2022 के बीच। प्रधानमंत्री कहते हैं ‘न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’। मुझे विश्वास है कि यही एकमात्र पार्टी है जो हमारे देश को आगे रखेगी।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे 1977 में इमरजेंसी के बाद आए नतीजों के जैसे होंगे जब लोकतांत्रिक ताकतों ने एक बड़ी पार्टी को शिकस्त दे दी थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘युद्ध मशीन’ और ‘लोकतांत्रिक ताकतों’ के बीच होगा। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि उस समय आपातकाल का दबाव कम होने लगा तो विपक्ष एकजुट होने लगा था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शुरू में डरे हुए थे क्योंकि उन पर ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां हमला कर रही थीं, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आए, लोग आगे आए।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कल पटना में राजद की जन विश्वास महारैली पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि केवल एक ही संदेश था कि इंडिया गठबंधन किसानों, युवाओं के लिए न्याय के लिए है। यह एक महत्वपूर्ण रैली थी। पटना राजनीति का केंद्र है।
#WATCH | Guna, MP: On RJD's Jan Vishwas Maharally in Patna yesterday, Congress MP Jairam Ramesh says, "There was only one message that INDIA alliance is for justice to farmers, youth…It was an important rally. Patna is the centre of politics. 'Bhookamp sab Patna se hi shuru… pic.twitter.com/iZ7bm2zGLX
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने 3 मार्च को बताया कि कांग्रेस 5 मार्च को दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख किरण सिंह देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह तैयारियां हमारे दृष्टिकोण को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करना है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda Karnataka Visit) आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। यहां वह कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन और बेलगावी में लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। रात में वह कई संसदीय क्षेत्रों की कोर कमिटी की मीटिंग करेंगे। कल यानी मंगलवार को नड्डा चिकोडी में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर में बेलगावी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।