Lok Sabha Election 2024 Updates: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार का आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रही है। मीडिया रपोर्ट के मुताबिक, ये बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर आधारित होने की उम्मीद है। चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कोई न कोई नई स्कीम शामिल है। यह आप सरकार का 10वां बजट होगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अक्सर राम राज्य की अवधारणा के बारे में बात करते रहे हैं। उन्होंने रिपब्लिक डे के अपने भाषण में कहा था कि केजरीवाल सरकार राम राज्य के 10 सिद्धांतों को अपनाकर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दे रही हैं।

Live Updates
16:07 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: सीएम मान पंजाब की संस्कृति को भूल गए हैं- प्रताप सिंह बाजवा

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पंजाब विधानसभा में आज हुई तीखी बहस पर कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आदमपुर से हमारे दलित एमएलए सुखविंदर सिंह कोटली ने दलित सीएम बनाने के वादे के बारे में पूछा और नारे लगाए। सीएम ने चुटकी ली कि उन्हें दौरा पड़ रहा है। सीएम भगवंत मान पंजाब की संस्कृति को भूल गए हैं। हम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग करते हैं। भगवंत मान जहां भी संसद का चुनाव लड़ेंगे, मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा।

https://twitter.com/ANI/status/1764599506534900122

16:01 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा में बहुत देर हुई- गुलाम नबी आजाद

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी की घाटी यात्रा पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद का कहना है, "उनकी कश्मीर यात्रा बहुत देर हो चुकी थी। लेकिन मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता रहा हूं कि वह कश्मीर को एक तरह से विकसित करें। स्थानीय सरकार ऐसा नहीं कर सकती हैं। हम अपने लिए बिजली ला सकते हैं, हम सड़कें बना सकते हैं, हम तहसील बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी कई जगहें ऐसी हैं, जहां पर बिजली नहीं है।

15:56 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: टीएमसी नेता शांतनु सेन ने तापस रॉय के इस्तीफे पर किए सवाल

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: टीएमसी विधायक तापस रॉय के पार्टी से इस्तीफे पर टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा कि वह अब कह रहें हैं कि उन्हें पार्टी में कोई महत्व नहीं मिल रहा है। लेकिन चुनाव से 15 दिन पहले ही अचानक यह बात क्यों सूझी? उन्होंने पहले क्यों नहीं बोला? टीएमसी ने आपको मंत्री का पद दिया मुख्य सचेतक बनाया,संगठनात्मक प्रमुख बनाया। सुनने में आ रहा है कि आप अपनी विचारधारा बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। क्या कोई आदमी अचानक ऐसा कर सकता है अगर वह क्या दूसरी तरफ से कोई आकर्षक ऑफर नहीं पा रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1764590291451891840

13:21 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे पवन सिंह

भोजपुरी गायक पवन सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं। पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। पवन सिंह ने पहले पार्टी को धन्यवाद कहा, बाद में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

13:14 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिलाबाद की रैली में लालू यादव के हमले का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। पूरा भारत मेरा परिवार है। बता दें कि लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं। उनकी मां का जब निधन हुआ तो उन्होंने दाढ़ी और मूंछ नहीं कटाये थे।

12:46 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कुछ लोग अपनी आदत से मजबूर होते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में इस 'विकास उत्सव' में भाग ले रहे हैं। हम आपके आभारी हैं। कुछ लोग अपनी आदतों से मजबूर हैं। उन्हें मेहनत करने की आदत नहीं है। इसलिए, वे आसानी से कहते हैं कि यह एक चुनावी सभा है। कुछ लोग जो अलग-अलग तरह के विश्लेषण करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह कोई चुनावी सभा नहीं है, आज चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। मैं यहां तेलंगाना में 'विकास उत्सव' मनाने आया हूं।

https://twitter.com/ANI/status/1764548669703934222

12:12 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं 56 हजार करोड़ रुपये की 30 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखने आया हूं। यह योजना तेलंगाना के विकास में काफी अहम साबित होंगी।

https://twitter.com/ANI/status/1764540459169337722

12:05 (IST) 4 Mar 2024
Delhi Budget 2024: 18+ महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसमें हर महिला को सरकार 1000 रुपये देगी। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट में इसका ऐलान किया है। इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

11:46 (IST) 4 Mar 2024
PM Modi Nagpur Visit: नागपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे हैं। नागपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

11:42 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: चंडीगढ़ डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: चंडीगढ़ डिप्टी मेयर पद के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार कुलजीत संधू ने जीत हासिल की है।

11:25 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी विधानसभा में बजट पेश कर रहीं

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी।

https://twitter.com/ANI/status/1764527311401947444

11:08 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: सीएए को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का बयान

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू किया जाएगा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हमें समझाया कि यह एक बहुत ही आवश्यक संवैधानिक घटना है, और इसे लागू करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो वर्तमान नागरिकों की नागरिकता छीन ले। CAA को इस तरह लागू किया जाएगा कि इसमें राज्य सरकारों की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्हें देश में अशांति का माहौल पैदा करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

10:58 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हमें हमारा हिस्सा दिया जाना चाहिए- रामदास अठावले

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव पर आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि हमारी मांग थी कि जहां मुस्लिम और दलित आबादी ज्यादा है, वहां हमें एक सीट मिले। हमने कोशिश की कि कम से कम एक सीट तो मिले। ताकि हम शासन में योगदान दे सकें। हमने इस पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय तय किया है। यूपी की सभी 80 सीटों पर आरपीआई के कार्यकर्ता बीजेपी और एनडीए के लिए काम करेंगे, जिसका मतलब है कि हम बीजेपी के साथ हैं और पूरी तरह से एनडीए का हिस्सा हैं। हमें हमारा हिस्सा दिया जाना चाहिए।

10:42 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अब की बार 400 पार- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। रेलवे, सड़क और हवाई संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में बीकानेर का विकास करना है लेकिन कुछ चीजें अभी भी की जानी बाकी हैं। भाजपा एक संगठन और कैडर आधारित पार्टी है, पार्टी कार्यकर्ता उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जिन्हें पार्टी चुनेगी और जैसा कि हम कहते हैं, ' फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार''।

https://twitter.com/ANI/status/1764511635429834944

10:39 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल के दौरे पर चुनाव आयोग

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय चुनाव आयोग राज्य के दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मीटिंग करेंगे। आयोग का दल जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक भी करेगा। वह राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से भी मुलाकात करेंगे।

09:38 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: जल्द उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे- भूपेश बघेल

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है और मेरा मानना है कि यह आखिरी बैठक होगी। इसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1764498134363697546

09:36 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से हारेंगे- जयराम रमेश

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस का कोई उम्मीदवार गुना निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा पाएगा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश कहते हैं, ''जिस तरह से 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव हारे थे, उसी तरह वह 2024 में भी हारेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1764495654250820038

09:34 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीजेपी हमारे देश को आगे रखेगी- कारगिल युद्ध के एयर मार्शल

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: भाजपा में शामिल होने पर पूर्वी एयर कमांडर और कारगिल युद्ध के अनुभवी एयर मार्शल दिलीप पटनायक ने कहा कि मैंने भारतीय वायु सेना का सदस्य बनकर 40 सालों तक इस देश की सेवा की है। भाजपा वह पार्टी है जो लोगों की सेवा करने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि कई पार्टियां हैं, लेकिन मैं भाजपा को राष्ट्रवादी उत्साह वाली पार्टी के रूप में देखता हूं। मैंने पांच से छह प्रधानमंत्रियों और उनके शासन को देखा है, लेकिन मैंने बहुत सी चीजों में बदलाव देखा है, खासकर 2014 से 2022 के बीच। प्रधानमंत्री कहते हैं 'न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन'। मुझे विश्वास है कि यही एकमात्र पार्टी है जो हमारे देश को आगे रखेगी।

09:24 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस सांसद ने 1977 के चुनावों से की तुलना

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे 1977 में इमरजेंसी के बाद आए नतीजों के जैसे होंगे जब लोकतांत्रिक ताकतों ने एक बड़ी पार्टी को शिकस्त दे दी थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘युद्ध मशीन’ और ‘लोकतांत्रिक ताकतों’ के बीच होगा। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि उस समय आपातकाल का दबाव कम होने लगा तो विपक्ष एकजुट होने लगा था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शुरू में डरे हुए थे क्योंकि उन पर ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां हमला कर रही थीं, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आए, लोग आगे आए।

09:05 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पटना राजनीति का केंद्र- जयराम रमेश

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कल पटना में राजद की जन विश्वास महारैली पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि केवल एक ही संदेश था कि इंडिया गठबंधन किसानों, युवाओं के लिए न्याय के लिए है। यह एक महत्वपूर्ण रैली थी। पटना राजनीति का केंद्र है।

https://twitter.com/ANI/status/1764493458461344242

08:32 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस की पहली लिस्ट 5 मार्च को आने की उम्मीद

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने 3 मार्च को बताया कि कांग्रेस 5 मार्च को दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

08:31 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख बोले- राज्य की 11 सीटे जीतने पर फोकस

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख किरण सिंह देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह तैयारियां हमारे दृष्टिकोण को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करना है।

08:26 (IST) 4 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: जेपी नड्डा आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda Karnataka Visit) आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। यहां वह कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन और बेलगावी में लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। रात में वह कई संसदीय क्षेत्रों की कोर कमिटी की मीटिंग करेंगे। कल यानी मंगलवार को नड्डा चिकोडी में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर में बेलगावी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।