Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा इलेक्शन का बिगुल बज चुका है। 7 चरणों में वोटिंग होनी है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को साधने के लिए धुआंधार रैलियां और जनसभाएं कर रही है। इसी बीच आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद में दोपहर 3.30 बजे राजस्थान के करौली में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। इतना ही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने यहां पर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में तीन रैलियों को संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी आज राजस्थान पहुंचे। राजस्थान में राहुल गांधी की यह पहली चुनावी सभा है।
पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा इलेक्शन से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
Former Congress leader from Gujarat, Rohan Gupta joins Bharatiya Janata Party, in Delhi
— ANI (@ANI) April 11, 2024
On March 22, he resigned from Congress party alleging "constant humiliation" and "character assassination" by a Congress leader connected with the party's communication department pic.twitter.com/iN4j45ayHa
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऋषिकेश की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है। ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों के लिए और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है।
#WATCH ऋषिकेश, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, …यह दशक उत्तराखंड का दशक है…हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है…ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों के लिए और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे… pic.twitter.com/IwlHCdRd7k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।
#WATCH उत्तराखंड: ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और… pic.twitter.com/C2uRweOIai
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसीलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है।
#WATCH ऋषिकेश, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे…आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसीलिए आतंकवादियों को घर में… pic.twitter.com/0JDgbbPByZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है। pic.twitter.com/G2rPrHT78f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज सैनिकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। अब जवान बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं। हमारी मजबूत सरकार ने आतंकवाद को साफ कर दिया है। आज सीमा पर आधुनिक सड़कें और सुरंगें बन रहीं हैं।
#WATCH | PM Modi felicitated by BJP women leaders at the venue of his public meeting in Rishikesh, Uttarakhand.
— ANI (@ANI) April 11, 2024
CM Pushkar Singh Dhami is also present pic.twitter.com/vLb4nySGXQ
Lok Sabha Election LIVE: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में बात करना गलत नहीं है। मैंने अपने सभी विधायकों को लिखा है कि विधायक निधि से कुल 51% अल्पसंख्यकों पर खर्च किया जाना चाहिए। हमारी पहली पार्टी है जिसने अपने सांसदों को ऐसा करने के लिए कहा है।
#WATCH | RLD chief Jayant Chaudhary says "It is not wrong to talk about the minority communities. I have written to all my MLAs that total 51% from MLA fund should be spent on minorities. Our is the first party that has told its MPs to do so." pic.twitter.com/E7g6GWSXzJ
— ANI (@ANI) April 11, 2024
Lok Sabha Election LIVE: पूर्व बसपा नेता मलूक नागर दिल्ली में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए
#WATCH | Former BSP leader Malook Nagar joins Rashtriya Lok Dal in the presence of party chief Jayant Chaudhary, in Delhi pic.twitter.com/JxE2f1wumJ
— ANI (@ANI) April 11, 2024
Lok Sabha Election LIVE: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को समान नागरिक संहिता, सीएए, एनआरसी जैसे मुद्दों के खिलाफ अपना रुख दोहराया। ईद मुबारक। यह खुशियों की ईद है। यह ताकत देने की ईद है। इस ईद को एक महीने तक रोजा रखकर मनाना बहुत बड़ी बात है। हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश के लिए समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है। मैं आपकी सुरक्षा चाहती हूं, कोई एनआरसी नहीं, कोई सीएए नहीं।
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस ने सभी तरह की संवैधानिक संस्थाओं को कुचल दिया। बीजेपी संविधान को सर्वोच्च मानती है। कांग्रेस पार्टी को इस बार हार का सामना करना पड़ेगा।
#WATCH | Sambalpur, Odisha: Union Minister Dharmendra Pradhan says, "…The Congress crushed all kinds of constitutional institutions…BJP considers the Constitution supreme…Congress party will have to face defeat this time…" pic.twitter.com/qszNiL09sk
— ANI (@ANI) April 11, 2024
Lok Sabha Election LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
#WATCH | BJP national president JP Nadda releases party's manifesto for Sikkim Assembly Election 2024. pic.twitter.com/CjN0gWLWsC
— ANI (@ANI) April 11, 2024
Lok Sabha Election LIVE: चेन्नई कोयम्बेडु सब्जी व्यापारी संघ के साथ बैठक पर दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि वे अपने दिल की गहराई से बात कर रही हैं। मैं हमेशा व्यापारियों के साथ बहुत करीब से रही हूं। ये सभी व्यापारी लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया है। जब छोटे व्यापारियों को समर्थन दिया जाएगा तभी बड़े व्यापार में तेजी आएगी और पीएम मोदी उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
Lok Sabha Election LIVE: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज नागपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। मायावती नागपुर के बाद पश्चिम यूपी में रैली करने की तैयारी कर रही हैं। वहां बसपा प्रमुख 10 रैलियां करेंगी। मायावती 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 12 लोकसभा सीटों के लिए 10 रैलियां करने वाली हैं। 2019 के लोकसभा इलेक्शन में बहुजन समाज पार्टी को केवल 4 सीटों पर ही जीत मिली थी।
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और रमेश चेन्निथला केरल के अलाप्पुझा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वेणुगोपाल अलाप्पुझा लोकसभा क्षेत्र से 2024 का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
Lok Sabha Election LIVE: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार शिवपाल यादव ने बुधवार को घोषणा की कि लोगों की मांग पर उनकी जगह पर उनके बेटे आदित्य यादव इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के करौली में भी रैली करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल अनूपगढ़ और फलोदी में मेगा रैली करेंगे।