Lok Sabha Election 2024 LIVE: सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार जारी है। इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसी बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह फतेहपुर में पहुंचे। दिन की तीसरी रैली हमीरपुर में हुई है। प्रधानमंत्री शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा करेंगे। वहीं, अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इस दौरान मंच पर उनके साथ सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के पांचवे फेज की वोटिंग 20 मई को होने वाली है। लोकसभा इलेक्शन से जुड़ी हुई तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 270 सीटें पार कर 400 की ओर बढ़ रहे हैं और इस बार ओडिशा में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
https://x.com/ANI/status/1791425505943785827
Lok Sabha Election LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब महाराष्ट्र की बात आती है, तो हम चुनाव के 4 चरणों के बाद बहुत संतुष्ट और खुश हैं। हमें लगता है कि लोगों ने पीएम मोदी और हमारे गठबंधन को पर्याप्त मात्रा में समर्थन दिया है।
https://x.com/ANI/status/1791416265091043571
Lok Sabha Election LIVE: हमीरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में उन्होंने (कांग्रेस) रातों-रात सभी मुसलमानों को ओबीसी बना दिया। एक दस्तावेज जारी किया। पिछड़े वर्गों का आरक्षण प्रभावित हुआ और वे इसे हर जगह जारी करना चाहते हैं। क्या आप समाजवादी-पार्टी और कांग्रेस को ये पाप करने देंगे? अब ये संविधान बदलकर एससी, एसटी और ओबीसी का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। मैंने समाजवादी पार्टी से भी कहा था, पिछड़े वर्गों के बारे में बोलते रहें और राजनीति करते रहें, कृपया हिम्मत रखें और पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनने के लिए रची जा रही इस साजिश की निंदा करें लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है।
https://x.com/ANI/status/1791403629485932581
Lok Sabha Election LIVE: हमीरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने इरादे साफ कर दिए। वे कहते हैं कि हम सभी की संपत्ति की जांच करेंगे और फिर आपकी संपत्ति का एक हिस्सा लव जिहाद करने वालों को दिया जाएगा। क्या उनका वोटबैंक है। क्या आप किसी सरकार को अपनी संपत्ति छीनने देंगे? कांग्रेस अपने चुनावी घोषणापत्र में कह रही है कि आपके पास कितनी जमीन है, आपका घर कितना बड़ा है, आपके पास सोना है या नहीं, इसका एक्स-रे लेगी।
https://x.com/ANI/status/1791398430046343439
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी सांसद और मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि हमारी सरकार यहां सत्ता में आनी चाहिए। हमें पीएम मोदी को विजयी बनाना है। जो काम ओडिशा में हो रहे हैं वो यहां भी होने चाहिए।
https://x.com/ANI/status/1791396061657059614
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने देश को लूटा है। जो भ्रष्ट हैं उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी का विकास हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य से गुंडों का सफाया किया है। रायबरेली और अमेठी ने हमेशा गांधी परिवार को अपना नेता माना है, लेकिन गांधी परिवार ने उन्हें कभी अपने लोग नहीं माना।
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि माफियाओं के प्रति सपा का प्यार अभी खत्म नहीं हुआ है। उनके पार्टी प्रमुख माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ रहे हैं। पाकिस्तान हमारे देश पर हमला करता था। कांग्रेस उन्हें क्लीन चिट देती थी और उन्होंने भगवा आतंकवाद की झूठी कहानी बुनी है।
https://x.com/ANI/status/1791375628945760486
Lok Sabha Election LIVE: पीएम ने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट। इतना ही नहीं, पीएम ने कहा कि मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट।
https://x.com/ANI/status/1791372777293025744
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने यह कहा था कि शहजादा वायनाड से भाग जाएंगे और अमेठी की ओर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। यह सच हो गया। अब अपना सम्मान बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन-50 का फैसला किया है। इसके लिए भानुमती के कुनबे में हवा भरने की कोशिश हो रही है, लेकिन जिस इंडिया गठबंधन की गाड़ी का टायर पहले दिन से पंक्चर हो जाएगा वो कितना आगे जाएगा।
https://x.com/ANI/status/1791371512202850679
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी की आज मुंबई में होने वाली रैली पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी मुंबई में रैली करने आ रहे हैं। उनके साथ राज ठाकरे मंच साझा करेंगे। बीजेपी के पास अब कोई नेता नहीं बचा है। राज ठाकरे की पार्टी के पास कोई विधायक या सांसद नहीं है। यहां तक कि मुंबई में मतदाता भी नहीं हैं, लेकिन उनके साथ केवल कुछ उपद्रवी पार्टी कार्यकर्ता बचे हैं। वे (भाजपा) कहते हैं ‘400 पार’ लेकिन इस बार भाजपा ‘ताड़ी पार’ होगी। मुंबई में भारत को याद करना चाहिए कि कैसे मनसे ने उनके साथ मारपीट की और उनका अपमान किया। क्या आप यह सहन कर पाएंगे कि ऐसे लोग (मनसे) अब भाजपा के साथ हैं? क्या आप अब भाजपा और महायुति को वोट देंगे?
Lok Sabha Election LIVE: कर्नाटक के पूर्व सीएम और बेलगावी से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने कहा कि कर्नाटक के कई हिस्सों में हमेशा हत्या और डकैती होती रहती है। पूरे कर्नाटक में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है और कुप्रशासन के कारण ध्वस्त हो गई है। राज्य के लोग डर के साए में जी रहे हैं। चाहे नेहा मर्डर केस हो या अंजलि मर्डर केस, इसकी जल्दी सुनवाई होनी चाहिए और सरकार को ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
https://x.com/ANI/status/1791361053017973090
Lok Sabha Election LIVE: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि जितनी बार पीएम मोदी और बीजेपी नेता बिहार आएंगे, उतना ही इंडिया गठबंधन को फायदा होगा। उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया।
Lok Sabha Election LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में 10-12 दिन बचे हैं। आपको हमें पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत दिलानी है। मुझे 2 जून को फिर से सरेंडर करना होगा। 4 जून को जब मैं नतीजे देखूंगा। लोकसभा चुनाव में आप को पंजाब की सभी 13 सीटें जीतते हुए देखकर मुझे वाकई खुशी होगी।
https://x.com/ANI/status/1791357710317097417
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पीएम मोदी ने कहा कि अगर सपा और कांग्रेस सत्ता में आए, तो राम लल्ला फिर से एक तंबू में होंगे और वे राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे। उन्हें योगी से ट्यूशन लेना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं।
https://x.com/ANI/status/1791349169296454001
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन की विभाजनकारी, तुष्टिकरण और अराजकता की नीतियों के खिलाफ लोगों की आवाज मजबूत हो रही है। यह पीएम मोदी के आत्मनिर्भर और विकास के दृष्टिकोण की घोषणा है।
https://x.com/ANI/status/1791348170271990169
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग पीएम का चुनाव करेंगे, ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।
https://x.com/ANI/status/1791346465148916181
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर कि एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वह (अरविंद केजरीवाल) जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा और कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी। इस पर राजद सांसद मनोज झा
ने कहा कि दो दिन पीठ में उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत देना कोई सामान्य बात नहीं है, लेकिन इससे कई लोग नाराज हो गए हैं। क्या यह सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं है? हम यही कहते हैं, जब आप सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर टिप्पणी करना शुरू करते हैं, तो यह किताब (संविधान) सुरक्षित नहीं है।
https://x.com/ANI/status/1791342163185570265
Lok Sabha Election LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन उन्होंने (कांग्रेस) ने किए हैं। हम सभी चाहते थे कि संविधान की प्रस्तावना में कोई बदलाव न किया जाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 1976 में जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थीं तब इसमें बदलाव किया गया।
https://x.com/ANI/status/1791339490411503777
Lok Sabha Election LIVE: आरक्षण के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। आरक्षण की जो प्रक्रिया अब तक चली आ रही है, वह जारी रहेगी और पीएम मोदी भी यही कहते रहे हैं कि विपक्ष वोट हासिल करने के लिए देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी इसके लिए जिम्मेदार हैं।
https://x.com/ANI/status/1791338425741877645
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी हमारे पास पिछले 10 सालों से संविधान बदलने के लिए बहुमत था। हमने कभी ऐसा नहीं किया पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि आपने संविधान बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। आप अपने हितों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। 10 वर्षों में आपने देश के हित में कुछ नहीं किया। आपने यह सुनिश्चित करने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया कि अडानी जैसे कुछ उद्योगपति वहां (जम्मू-कश्मीर) प्रमुख स्थानों पर जमीन खरीद सकें देश के लिए ऐसा मत करो।
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन फ्लॉप साबित होगा। चाहे केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या खड़गे की या राहुल गांधी की। इनमें से कोई भी कोई असर नहीं डाल रहा है। ये फंसे हुए लोगों की टोली है। भ्रष्टाचार के दलदल में जनता ने उन्हें नकार दिया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस वैसे भी शून्य है, केजरीवाल का कोई महत्व नहीं है और सपा गुंडों के समूह का नेतृत्व है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। भाजपा 400 के पार जाएगी।
https://x.com/ANI/status/1791329323821216223
Lok Sabha Election LIVE: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव और एनसी तथा पीडीपी उम्मीदवारों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि बदलाव होगा। पूरे इंडिया गठबंधन का चरित्र एक तरह से एक-दूसरे से मिलता-जुलता है। इसीलिए ये सभी आए हैं। सभी दल वंशवाद पर आधारित हैं। वे सभी कहते हैं कि वे धारा 370 को बहाल करेंगे। वे सभी तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं। वे सभी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं गठबंधन की एक साझा संस्कृति हैं।
#WATCH | On Lok Sabha elections in J&K and NC and PDP candidates, Union Home Minister says, "I think there will be a change. The character of the entire INDI Alliance is similar to each other in a way. That is why, they have all come together. All parties are dynasty-based. All… pic.twitter.com/4XhLCnSUkX
— ANI (@ANI) May 17, 2024
Lok Sabha Election LIVE: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमले और उस पर सीएम के पलटवार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वहां सरकार में बदलाव होने जा रहा है। बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी वहां पर। किसी भी नेता द्वारा दिए गए बयान हालिया स्थिति को देखते हुए दिए जाते हैं। पीएम ने मौजूदा स्थिति को देखकर ही बयान दिया है और मेरा भी मानना है कि वहां सरकार में बदलाव होने जा रहा है। वहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी।
Lok Sabha Election LIVE: क्या होगा अगर बीजेपी 4 जून को 272 पार नहीं कर पाई? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है। 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है, उनकी कोई जाति या आयु समूह नहीं है। जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों 400 देना चाहिए।
Lok Sabha Election LIVE: आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, कोई भी एससी, एसटी और आरक्षण को छू नहीं सकता। इस देश में एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई समर्थक नहीं है।
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं और मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: मौजूदा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई में एक सार्वजनिक रैली करने वाले हैं। रैली दादर के शिवाजी पार्क में होने वाली है, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले से ही स्वागत पोस्टर लगा दिए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के शिवाजी पार्क में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने की उम्मीद है।
कल शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता रविकरण सिंह काहलों बीजेपी में शामिल हो गए। उनकी ज्वाइनिंग पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मौजूदगी में हुई।