Lok Sabha Elections: 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी तय की गई है। इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदावारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश से आज सात कैंडिडेट नामांकन करेंगे। इनमें आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन शामिल हैं। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद नजर आए। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

Live Updates

Lok Sabha Elections Live: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगी। चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता पर जुड़े रहें

17:08 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: राज्यसभा के लिए संजय यादव आरजेडी के उम्मीदवार

आरजेडी ने राज्यसभा चुनाव के लिए संजय यादव पर दांव चला है। उन्हें पार्टी द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया गया है। बीजेपी द्वारा भी राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है।

14:24 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: जेडी नड्डा गुजरात से जाएंगे राज्यसभा

बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के एक और सूची जारी की है। इसमें गुजरात से जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक, यशवंत सिंह समाल सिंह परमार को जगह दी गई है। वहीं महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को जगह दी गई है।

14:10 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस ने नहीं होगा NCP का विलय – अनिल देशमुख

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के कांग्रेस में विलय की अटकलों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि न तो ऐसी कोई संभावना है और न ही इस तरह की कोई चर्चा हुई। हमने केवल इस बात पर चर्चा की कि हमें जल्द ही एक चुनाव चिन्ह मिलना चाहिए। इसके अलावा अभी किसी और मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

13:42 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: राहुल गांधी को कांग्रेस की विचारधारा बतानी चाहिए- विभाकर शास्त्री

बीजेपी में शामिल होने के बाद विभाकर शास्त्री ने कहा कि मेरे लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इससे मुझे मेरे दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य मोदी जी को हटाना है। राहुल जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है।

13:24 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: BJP में शामिल हुए विभाकर शास्त्री

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। बुधवार को उन्हें लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीजेपी की सदस्यात दिलाई।

12:28 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस के 4 विधायकों को सरकार को समर्थन- सीएम हिमंता

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज दो कांग्रेस विधायकों बसंत दास और कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने असम सरकार को अपना समर्थन दिया है। इससे पहले, दो कांग्रेस विधायक शशिकांत दास और सिद्दीकी अहमद ने अपना समर्थन दिया था। अब तक चार कांग्रेस विधायक सरकार को अपना समर्थन दे चुके हैं। आने वाले दिनों में सभी विपक्षी विधायक सरकार को अपना समर्थन देंगे।

12:24 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं- अश्विनी वैष्णव

राज्यसभा के लिए नामांकित होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं बीजेपी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं एक बार फिर अपनी सेवाएं देने की अनुमति देने के लिए पार्टी नेतृत्व, पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।

12:17 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा भी नजर आए।

11:46 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सोनिया गांधी राजस्थान से नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, अखिलश प्रसाद सिंह को बिहार से मौका दिया गया है। अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार हैं। चंद्रकांत हंदोरे को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

11:45 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच उम्र का ज्यादा अंतर नहीं

Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी द्वारा राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर बीजेपी उम्मीदवार मदन राठौड़ बोले कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बीच उम्र का ज्यादा अंतर नहीं है और अच्छा होता अगर मनमोहन सिंह जैसा बुद्धिजीवी यहां से नामांकन दाखिल करता। इससे बीजेपी को फायदा होने वाला है, कांग्रेस को नहीं।

11:26 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस को स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं: सीपी जोशी

Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर राज्य बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस अपने इतिहास में ज्यादातर समय बाहर से लोगों को लाती है। ऐसा लगता है कि उन्हें स्थानीय लोगों में कोई योग्यता नहीं दिखती है। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा होता अगर वे स्थानीय नेताओं को तरजीह देते।

11:12 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: गिरीराज सिंह का सोनिया गांधी पर तंज

Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह काफी थक गई होंगी। वहीं, पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि वह कुछ भी सोचें लेकिन लोगों की नजर में वह (पीएम मोदी) सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वह (मल्लिकार्जुन खड़गे) अब निराश हैं, वह राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहते थे लेकिन लॉन्चिंग पैड में कुछ समस्याएं हैं इसलिए उन्हें लॉन्च नहीं किया जा सका।

10:53 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

Lok Sabha Elections Live: बीजेपी ने पांच और राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। अगर ये दोनों निर्वाचित होते हैं, तो यह लगभग तय है कि इन राज्यों से दोनों नेताओं का यह दूसरा राज्यसभा कार्यकाल होगा। बीजेपी ने एमपी से तीन और नामों की घोषणा की है। इनमें केंद्रीय मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं।

10:48 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: पंजाब में शिअद से बसपा ने तोड़ा नाता

Lok Sabha Elections Live: पंजाब में बहुजन समाज पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ दो साल से चल रहा पराना गठबंधन तोड़ दिया है। बसपा ने यह फैसला मंगलवार को राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया। वहीं, शिरोमणि अकाली दल को तीन तरफ से तगड़ा झटका लगा है। एक तो मायावती की पार्टी ने नाता तोड़ लिया, दूसरा किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी से बात

भी बीच में ही लटक गई। वहीं, आप से भी उन्हें बड़ा झटका लगा है।

10:42 (IST) 14 Feb 2024
Lok Sabha Elections Live: बैजयंत जय पांडा लखनऊ पहुंचे

Lok Sabha Elections Live: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा लखनऊ पहुंचे। उनका बीजेपी के नेताओं ने स्वागत किया।

।Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच चुकी हैं। वह आज यहां राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी इस दौरान उनके बेटे एवं पार्टी सांसद राहुल गांधी के अलावा उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी नजर आईं।