Lok Sabha Elections: 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी तय की गई है। इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदावारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश से आज सात कैंडिडेट नामांकन करेंगे। इनमें आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन शामिल हैं। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद नजर आए। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
Lok Sabha Elections Live: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगी। चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता पर जुड़े रहें
आरजेडी ने राज्यसभा चुनाव के लिए संजय यादव पर दांव चला है। उन्हें पार्टी द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया गया है। बीजेपी द्वारा भी राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है।
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के एक और सूची जारी की है। इसमें गुजरात से जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक, यशवंत सिंह समाल सिंह परमार को जगह दी गई है। वहीं महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को जगह दी गई है।
BJP releases another list of candidates for the Rajya Sabha Biennial elections.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Party president JP Nadda from Gujarat
Ashok Chavan, Medha Kulkarni from Maharashtra pic.twitter.com/eIZXmvyjcn
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के कांग्रेस में विलय की अटकलों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि न तो ऐसी कोई संभावना है और न ही इस तरह की कोई चर्चा हुई। हमने केवल इस बात पर चर्चा की कि हमें जल्द ही एक चुनाव चिन्ह मिलना चाहिए। इसके अलावा अभी किसी और मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
#WATCH | On rumours of Sharad Pawar-led NCP to merge with Congress, Anil Deshmukh of Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar says, "Neither there is any such possibility nor any discussion of this nature happened. We only discussed that we should soon get an election… pic.twitter.com/HYWag15tzh
— ANI (@ANI) February 14, 2024
बीजेपी में शामिल होने के बाद विभाकर शास्त्री ने कहा कि मेरे लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इससे मुझे मेरे दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य मोदी जी को हटाना है। राहुल जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है।
#WATCH | After joining BJP, Vibhakar Shastri says, "I would like to express gratitude towards PM Narendra Modi, Nadda ji, HM Amit Shah ji, CM Yogi Adityanath ji and Brajesh Pathak for opening the doors of BJP for me. I think that I would get an opportunity to take forward my… pic.twitter.com/tXGb808TqL
— ANI (@ANI) February 14, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। बुधवार को उन्हें लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीजेपी की सदस्यात दिलाई।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Vibhakar Shastri, grandson of former PM Lal Bahadur Shastri, joins BJP in the presence of Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Shastri resigned from Congress today. pic.twitter.com/DVT7ZtknIE
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज दो कांग्रेस विधायकों बसंत दास और कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने असम सरकार को अपना समर्थन दिया है। इससे पहले, दो कांग्रेस विधायक शशिकांत दास और सिद्दीकी अहमद ने अपना समर्थन दिया था। अब तक चार कांग्रेस विधायक सरकार को अपना समर्थन दे चुके हैं। आने वाले दिनों में सभी विपक्षी विधायक सरकार को अपना समर्थन देंगे।
Guwahati | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Today, two Congress MLAs Basanta Das and Kamalakhya Dey Purkayastha have extended their support to the Assam government. Earlier, two Congress MLAs Sashi Kanta Das and Siddique Ahmed had extended their support. So far, four Congress… pic.twitter.com/AQpRYASWmh
— ANI (@ANI) February 14, 2024
राज्यसभा के लिए नामांकित होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं बीजेपी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं एक बार फिर अपनी सेवाएं देने की अनुमति देने के लिए पार्टी नेतृत्व, पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On being nominated for Rajya Sabha, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "I am a disciplined worker of the BJP…I thank the party's leadership, PM Modi for allowing me to render my services once again…" pic.twitter.com/tUxuPu2AoS
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा भी नजर आए।
#WATCH | Jaipur | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi files her nomination for the Rajya Sabha election, from Rajasthan.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Ashok Gehlot and Govind Singh Dotasra are with her.
(Video: Rajasthan Vidhan Sabha PRO) pic.twitter.com/htQ5rSFOvV
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सोनिया गांधी राजस्थान से नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, अखिलश प्रसाद सिंह को बिहार से मौका दिया गया है। अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार हैं। चंद्रकांत हंदोरे को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
Congress releases another list of candidates for the Rajya Sabha Biennial elections.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Sonia Gandhi from Rajasthan
Abhishek Manu Singhvi from Himachal Pradesh pic.twitter.com/lcY6kZUWD5
Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी द्वारा राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर बीजेपी उम्मीदवार मदन राठौड़ बोले कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बीच उम्र का ज्यादा अंतर नहीं है और अच्छा होता अगर मनमोहन सिंह जैसा बुद्धिजीवी यहां से नामांकन दाखिल करता। इससे बीजेपी को फायदा होने वाला है, कांग्रेस को नहीं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On Sonia Gandhi filing nomination for Rajya Sabha from Rajasthan, BJP candidate Madan Rathod says, "…There is not much age difference between Sonia Gandhi and Manmohan Singh and it would have been good if an intellectual like Manmohan Singh would… pic.twitter.com/zzPWE7guQd
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर राज्य बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस अपने इतिहास में ज्यादातर समय बाहर से लोगों को लाती है। ऐसा लगता है कि उन्हें स्थानीय लोगों में कोई योग्यता नहीं दिखती है। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा होता अगर वे स्थानीय नेताओं को तरजीह देते।
Lok Sabha Elections Live: सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह काफी थक गई होंगी। वहीं, पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि वह कुछ भी सोचें लेकिन लोगों की नजर में वह (पीएम मोदी) सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वह (मल्लिकार्जुन खड़गे) अब निराश हैं, वह राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहते थे लेकिन लॉन्चिंग पैड में कुछ समस्याएं हैं इसलिए उन्हें लॉन्च नहीं किया जा सका।
#WATCH | Begusarai, Bihar: On Sonia Gandhi filing nomination for Rajya Sabha, Union Minister Giriraj Singh says, "…She must be tired…"
— ANI (@ANI) February 14, 2024
On Mallikarjun Kharge's comment over PM Modi, he says, "He may think whatsoever but in people's eye, he (PM Modi) is the most popular… pic.twitter.com/Kzojf40334
Lok Sabha Elections Live: बीजेपी ने पांच और राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। अगर ये दोनों निर्वाचित होते हैं, तो यह लगभग तय है कि इन राज्यों से दोनों नेताओं का यह दूसरा राज्यसभा कार्यकाल होगा। बीजेपी ने एमपी से तीन और नामों की घोषणा की है। इनमें केंद्रीय मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं।
BJP releases another list of candidates for the Rajya Sabha Biennial elections.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Union Minister L Murugan from Madhya Pradesh
Union Minister Ashwini Vaishnaw from Odisha pic.twitter.com/gE7m8geLCu
Lok Sabha Elections Live: पंजाब में बहुजन समाज पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ दो साल से चल रहा पराना गठबंधन तोड़ दिया है। बसपा ने यह फैसला मंगलवार को राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया। वहीं, शिरोमणि अकाली दल को तीन तरफ से तगड़ा झटका लगा है। एक तो मायावती की पार्टी ने नाता तोड़ लिया, दूसरा किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी से बात
भी बीच में ही लटक गई। वहीं, आप से भी उन्हें बड़ा झटका लगा है।
Lok Sabha Elections Live: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा लखनऊ पहुंचे। उनका बीजेपी के नेताओं ने स्वागत किया।
#WATCH | BJP Uttar Pradesh incharge Baijayant Jay Panda arrives in Lucknow. pic.twitter.com/rCnj7YxFT8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2024
।Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच चुकी हैं। वह आज यहां राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी इस दौरान उनके बेटे एवं पार्टी सांसद राहुल गांधी के अलावा उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी नजर आईं।