पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 और बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोट डालें गए। टर्न आउट एप पर शाम 8:30 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 52.8 2% वोटिंग हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 57.79% मतदान दर्ज किया गया। बिहार के हाजीपुर में 53.81%, मधुबनी में 50.77%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46%, और सीतामढ़ी में 53.67% मतदान हुआ। बात उत्तर प्रदेश की करें तो रायबरेली में 57.85%, मोहनलालगंज में 62.53%, लखनऊ में 52.03%, कौशांबी में 52.60%, कैसरगंज में 55.47%, झांसी में 63.57%, जालौन में 55.5 99%, हमीरपुर में 60.36%, गोंडा में 51.45%, फतेहपुर में 56.90%, फैजाबाद में 58.96%, बाराबंकी में 66.89%, बांदा में 59.49% और अमेठी लोकसभा सीट पर 54.17% वोट डालेगा।
टर्न आउट ऐप द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी में शाम 5:00 बजे तक 55.80 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी है। VVIP सीट अमेठी में शाम 5:00 बजे तक 52.68% और रायबरेली में 56.26% वोट डाले जा चुके हैं। इसके अलावा बांदा में 57.38%, बाराबंकी में 64.86%, फैजाबाद में 57.36%, फतेहपुर में 54.56%, गोंडा में 50.21%, हमीरपुर में 57.8 3%, जालौन में 53.73%, झांसी में 61.18%, कैसरगंज में 53.92%, कौशांबी में 50.65%, लखनऊ में 49.8%, मोहनलालगंज में 60.10% वोट डाले जा चुके हैं।
टर्न ऑउट एप द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम 5:00 बजे तक बिहार में 52.35% वोट डाले जा चुके हैं। बिहार के हाजीपुर में 53.81% मधुबनी में 49.01% मुजफ्फरपुर में 55.30% सारण में 50.46% और सीतामढ़ी में 53.13% वोटिंग हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, मंत्रिमंडल बदलेगा और साथ-साथ ‘मीडिया मंडल’ भी बदल जाएगा। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सपा के उम्मीदवार भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में चिलचिलाती धूप के बावजूद उमड़ी भीड़ को अखिलेश ने संबोधित किया। अखिलेश ने कहा, ”2024 का ये चुनाव बहुत अलग होता जा रहा है। इस चुनाव में देखने को मिल रहा कि जनता ने हर सीमाएं तोड़ दी हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करने के लिए जनता निकल पड़ी है।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन को लोगों का वैसा ही समर्थन मिल रहा है जैसा समर्थन 1977 में जनता पार्टी को मिला था और वह सत्ता में आई थी। पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में जनता का भारी समर्थन होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘यह 1977 की जनता पार्टी की लहर की तरह ही है।’’
अपना वोट डालने के बाद सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “हार की स्थिति में राजद कार्यकर्ता मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग लालू यादव की हिंसा को करारा जवाब देंगे”
https://x.com/ANI/status/1792491934910693835
बिहार में 3 बजे तक 45.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत मतदान
लखनऊ में 41.90 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 47..69 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 45.13 प्रतिशत मतदान
जालौन में 46.22 प्रतिशत मतदान
झांसी में 52.53 प्रतिशत मतदान
हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत मतदान
बांदा में 48.08 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत मतदान
कौशांबी में 43.01 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 55.35 प्रतिशत मतदान
फैजाबाद में 48. 66 प्रतिशत मतदान
कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 43. 23 प्रतिशत मतदान
कांग्रेस सांसद और वायनाड (केरल) और रायबरेली (उत्तर प्रदेश) से उम्मीदवार राहुल गांधी यूपी में एक मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कई कांग्रेस नेता उनके साथ थे।
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। इस बीच भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर भी आ रही है। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 139 के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालांकि मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और उन्हें खदेड़ा गया।
मोहनलालगंज में 1 बजे तक 28.52 प्रतिशत मतदान
लखनऊ में 1 बजे तक 33.50 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 1 बजे तक 39.69 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान
जालौन में 1 बजे तक 39.50 प्रतिशत मतदान
झांसी में 1 बजे तक 43.61 प्रतिशत मतदान
हमीरपुर में 1 बजे तक 40.71 प्रतिशत मतदान
बांदा में 1 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर में 1 बजे तक 39.85 प्रतिशत मतदान
कौशांबी में 1 बजे तक 36.25 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 1 बजे तक 44.71 प्रतिशत मतदान
फैजाबाद में 1 बजे तक 40.77 प्रतिशत मतदान
कैसरगंज में 1 बजे तक 38.50 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 1 बजे तक 36.67 प्रतिशत मतदान
बिहार में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “हमारा गठबंधन मजबूती से खड़ा है और बहुत बड़ी संख्या में दलित, गरीब, किसान बीजेपी के विरोध में सामने आए हैं।”
मोहनलालगंज में 11 बजे तक 28.52 प्रतिशत मतदान
लखनऊ में 11 बजे तक 22.11 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 11 बजे तक 28.10 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 11 बजे तक 27.20 प्रतिशत मतदान
जालौन में 11 बजे तक 26.97 प्रतिशत मतदान
झांसी में 11 बजे तक 29.82 प्रतिशत मतदान
हमीरपुर में 11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान
बांदा में 11 बजे तक 29.25 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर में 11 बजे तक 28.54 प्रतिशत मतदान
कौशांबी में 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 11 बजे तक 30.60 प्रतिशत मतदान
फैजाबाद में 11 बजे तक 29.05 प्रतिशत मतदान
कैसरगंज में 11 बजे तक 27.92 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक 21.11 फ़ीसदी वोट डाले गए। सीतामढ़ी में सबसे अधिक 22.70% वोटिंग तो वहीं हाजीपुर में 17.36% वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में हुआ जहां पर 30.60 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं लखनऊ में सबसे कम 22.11 फीसदी मतदान हुआ है।
भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी नागरिकों से कहना चाहूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। विकसित भारत, सुरक्षित भारत, समृद्ध और गौरवान्वित भारत के लिए वोट करें।”
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं देश के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालें।”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: "I appeal to the voters of the country to cast their vote along with their family members…," says Defence Minister and BJP candidate from Lucknow Lok Sabha seat, Rajnath Singh after casting his vote #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tf5Pz7hjO8
— ANI (@ANI) May 20, 2024
लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से अपने प्रतिनिधियों का चयन करें। 21 जिलों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।”
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 8.86 फ़ीसदी वोट डाले गए। सीतामढ़ी में सबसे अधिक 9.49% वोटिंग तो वहीं हाजीपुर में 7.43% वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.89 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदान बांदा में हुआ जहां पर 14.57 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं गोंडा में सबसे कम 9.55 फीसदी मतदान हुआ है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कैसरगंज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट काट दिया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे विकसित भारत के संकल्प के लिए आएं। हम अमेठी और रायबरेली सहित राज्य की सभी 80 सीटें जीत रहे हैं।”
#WATCH | After casting his vote, Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak says, "I appeal to all the voters to come and out for the resolve of Viksit Bharat. We are winning all 80 seats of the state including Amethi and Raebareli…" https://t.co/S8yaPOn4MO pic.twitter.com/ZXNbytJMH2
— ANI (@ANI) May 20, 2024
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ”अगर आप बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा करना चाहते हैं तो सभी लोगों को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए। हम अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि परिणाम भी अच्छा होगा। कांग्रेस (भाजपा की) ‘बी टीम’ के रूप में काम कर रही हैं, हम नहीं। वे भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए बसपा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने वोट डालने के बाद कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस बार (सत्ता में) बदलाव होगा। मैं समझ सकती हूं कि जनता चुप है।”
#WATCH | On being asked if there will be a change in this election, former Uttar Pradesh CM and BSP chief Mayawati says "I am hopeful that there will be a change (in power) this time. I can sense that the public is silent and they are seeing all of this…"… pic.twitter.com/W9vOoPCG9s
— ANI (@ANI) May 20, 2024
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, “लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है। यह एक राष्ट्रीय त्योहार है और लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और राष्ट्र के विकास के साथ-साथ देश की आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए भी मतदान करें। जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे।”
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटें शामिल हैं।
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटें शामिल हैं। वैसे चुनाव में हर सीट का अपना महत्व होता है, लेकिन यूपी की कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर पूरे देश की निगाह टिकी हैं। उत्तर प्रदेश की जिन सीटों को वीआईपी कहा जा रहा उनमें लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, कैसरगंज, मोहनलालंगज, फैजाबाद, फतेहपुर और कैसरगंज शामिल हैं।
Lok Sabha Election LIVE: बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अशोक यादव को फिर से मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला आरजेडी के मोहम्मद फातमी से हो रहा है।
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में बिहार की सीतामढ़ी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। वैसे तो इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच हो रहा है। जनता दल-यू के टिकट पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं। उनका मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से है। वर्तमान में यहां से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू सांसद हैं।
Lok Sabha Election LIVE: बिहार की मुजफ्फपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर रामभूषण निषाद को मैदान में उतारा है। टिकट ना मिलने से नाराज अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस के पाले में आ गए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अजय निषाद ने लगातार दो बार यहां से चुनाव जीता है।