जम्मू – कश्मीर में आतंकवादी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। पिछले 5 दिन के अंदर आतंकवादियों ने 7 नागरिकों को गोलियों से भून दिया। ऐसे में लोग नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी से सवाल करने वाले लोगों का कहना है कि बीजेपी द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने पर कहा था कि कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो जाएगा।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए लिखा, 370 ख़त्म, आतंकवाद ख़त्म, यही कहा था। प्लॉट मिले, शादी बनाईं क्या? सब हो गया क्या? @NsuiOmprakash टि्वटर हैंडल से लिखा गया, गृह मंत्री जी ने अपने एक बयान में कहा था कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर से आतंकवाद की समाप्ति हो जाएगी, लेकिन मैं उन्हें बता दूँ कि पिछले 48 घंटे में कश्मीर में पाँच शहरियों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया, तो क्या 370 हटने के बाद आतंकवाद समाप्ति का नारा भी एक जुमला था?
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा, आतंकियों द्वारा कश्मीर में लगातार आम नागरिकों की निर्मम हत्याएँ की जा रही हैं। घाटी में सुरक्षा और शांति को लेकर सरकार के तमाम दावे अभी तक हवा-हवाई साबित हुए हैं। बिना किसी लाग लपेट के आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए अन्यथा अक्षम गृह-मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा कि मैं इन आतंकवादियों की निंदा करता हूँ।जिनकी हत्या हुई है उनको श्रद्धांजलि व उनके परिजनों का संवेदनाएँ। पहले कहा नोटबंदी से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा।फिर कहा CAA व NRC से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा।फिर कहा 370 हटाने से आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा। भाजपा की J&K में अपनाई गई नीति असफल रही है।
एक आम टि्वटर यूजर ने लिखा कि कश्मीर में आतंकी हमले हो रहे है मतलब…..ना ही नोटबन्दी से किसी की कमर टूटी है ना ही पाकिस्तान थर थर कांप रहा है…न ही छप्पनइंची आतंकवाद रोकने में सफल हुए है फिर 370 से छेड़खानी का नतीज़ा क्या निकला? गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए, जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था।
