अनूप जलोटा को भजन सम्राट कहा जाता है। ‘ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन’ से लेकर इन्होंने कई प्रसिद्ध भक्ति गीत गाये हैं। अनूप जलोटा बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का हिस्सा भी रह चुके हैं। हाल ही में टिकटॉक (Tik Tok) पर ये जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के साथ नजर आए थे। जिसमें ये जसलीन की कनपट्टी पर बंदूक रखे हुए थे। ये टिकटॉक वीडियो (Viral Tik Tok Video) काफी वायरल भी हुआ। अनूप जलोटा अपने भजनों और गजलों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। यहां देखिए अनूप जलोटा के सदाबहार भजन…

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन, वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी। महलों में पली, बन के जोगन चली, मीरा रानी दीवानी कहाने लगी… अनूप जलोटा का ये भजन काफी पसंद किया गया। ये गीत भगवान कृष्ण की भक्त मीरा को समर्पित है।

जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम, बोलो राम राम राम, बोलो श्याम श्याम श्याम… ये भक्ति गीत भी काफी फेमस हुआ था। जिसे आज भी सुना जाता है।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम, साँवरे की बंसी को बजने से काम, राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम… इस गाने के लिरिक्स रविंद्र जैन ने लिखे हैं।

मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो, भोर भयो गैयन के पाछे, मधुवन मोहिं पठायो…

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया…

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम। कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं…

अनूप जलोटा (Anup Jalota) उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब वे जसलीन मथारू ( Jasleen Matharu) के साथ बिग बॉस 12 में जोड़ी बनाकर आए थे और दोनों की दोस्ती को लेकर कई सवाल भी उठे। लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर लगाए गये सभी कयासों से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ शो के लिए जोड़ी बनकर आए थे।

24 जनवरी को शनि के राशि परिवर्तन का आपकी लाइफ पर क्या पड़ेगा असर? जानिए 

मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)