श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान रामलला का दर्शन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार की सुबह वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। इनमें से अधिकतर श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या पहुंचे थे। यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक प्रयागराज में 55.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा ली थी। बुधवार की सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का अयोध्या में तांता लगा हुआ है। महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद, श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं।
Delhi New CM LIVE LIVE | आज की ताजा खबर
यूपी की योगी सरकार का 9वां बजट 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। इस सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना, महाकुंभ हादसा, मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ संभल हिंसा समेत प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से स्थानीय स्तर पर छोटी व्यापारियों को काफी फायदा हुआ है। परंपरागत काम करने वाले कई लोगों ने वहां अलग-अलग जरूरतों की दुकानें खोलकर बाहरी लोगों से काफी कमाई की है।
महाकुंभ में स्नान के लिए आई एक महिला की उसके साथ आए अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार की सुबह कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि यह महिला एक पुरुष के साथ महाकुंभ आई थी और वह कुछ देर आराम करने के लिए आजाद नगर के एक मकान में रुकी थी। उन्होंने बताया कि मकान में पहले से किराएदार रह रहे हैं और जब वे बुधवार सुबह स्नानगृह में गए तो उन्होंने वहां महिला को मृत पाया।
यूपी के सुलतानपुर जिले के रहने वाले चर्चित मोची रामचेत दिल्ली में गांधी परिवार से मुलाकात करके बहुत खुश हैं। सुलतानपुर लौटने के बाद उन्होंने पीटीआई को बताया,‘‘मैं राहुल गांधी से मिलने के लिए चार महीने से समय मांग रहा था। उन्होंने मिलने के लिए मुझे 13 फरवरी का समय दिया।"
मुजफ्फरनगर जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित बाल्मीकि नाम के व्यक्ति के शव को बुढाना पुलिस थाने के अंतर्गत शाहदाबर गांव से बरामद किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।
हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, गोलू कश्यप (22), संदीप कश्यप (24) और रामखेलावन सक्सेना (25) हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव के निवासी थे।
चित्रकूट जिले के भरतकूप में शादी में खाना बनाकर घर जा रहीं चार महिलाओं को नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं।
महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताने पर संतों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी जताई है। संतों ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह भारत विरोधी मानसिकता का उदाहरण है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अबतक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत के 110 करोड़ सनातन अनुयायियों में से आधे ने डुबकी लगा ली है और 26 फरवरी को अंतिम स्नान अनुष्ठान तक यह संख्या 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ियों में जकड़कर वापस भेजे जाने के विरोध में बजट सत्र शुरू होने से पहले खुद बेड़ियां पहन कर उत्तर प्रदेश विधान भवन पहुंचे।
प्रधान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बेड़ियां पहने हुए अपना वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जिस पर लिखा था, "भारतीयों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।"
अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि महाकुंभ में घोर अव्यवस्था को ‘दिव्य भव्य व्यवस्था’ का नाम देकर उन तमाम श्रद्धालुओं का अपमान किया गया है जिनकी जानें सरकारी ‘कुव्यवस्था’ ने ले ली हैं।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल (विधानसभा और विधान परिषद) के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा,'' मेरी सरकार को इस वर्ष दिव्य एवं भव्य महाकुंभ आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुंभ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नये मानक गढ़े हैं। महाकुंभ में आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।''
अयोध्या में मंगलवार को ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान पुलिस ने राम मंदिर मार्ग पर संदिग्ध हालत में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा जिसके बाद इस मानव रहित वाहन को पकड़ लिया। पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान राम मंदिर मार्ग के ऊपर मंडरा रहे एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया और इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उनके मुताबिक, राम मंदिर के ऊपर और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना सख्त मना है उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने ड्रोन कैमरे की गहन जांच करने के बाद पुष्टि की कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और इस सिलसिले में राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई तक जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई और दोनों ट्रेन को रुकवा कर उनकी सघन तलाशी ली गई
एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस कोलकाता से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हिंडन हवाई अड्डे के बीच उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। दोनों स्थानों के बीच उड़ान सेवा एक मार्च से शुरू होगी। प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता से हिंडन की उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी, जबकि हिंडन से कोलकाता की उड़ान शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंद्रभानु पासवान ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर अध्यक्ष सतीश महाना ने पासवान को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई।
समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध और नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अपना 40 पृष्ठों का अभिभाषण मात्र आठ मिनट 35 सेकंड में समाप्त कर दिया। सपा के सदस्य हाथों में तख्तियां लिए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे नारे लिखे थे।
राज्यपाल ने कहा, ''मेरी सरकार को इस वर्ष दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुंभ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नये मानक गढ़े हैं। महाकुंभ में आस्था एवं आधुनिकता का अदभुत संगम देखने को मिल रहा है।''
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को विधानमंडल (विधानसभा और विधान परिषद) के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ जहां एक ओर अनेकता में एकता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर समता और समरसता का संदेश भी दे रहा है, जिससे ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' की अवधारणा साकार हो रही है।
योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जिस तरह हंगामा किया ये दुखद और चिंताजनक है। संविधान और संविधान की व्यवस्थाओं का खिलवाड़ विपक्ष बना रहा है। विपक्ष को प्रदेश के विकास से मतलब नहीं है। आने वाले समय में विपक्ष को जनता जवाब देगी।
अभिनेत्री जूही चावला महाकुंभ 2025 में शामिल होकर संगम में स्नान किया है। इसपर उन्होंने कहा, "आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी। इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं। हमने भी स्नान किया। उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।"
विधानसभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है। यह सदन केवल शुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों के लिए नहीं है। अगर कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत विचित्र बात है। समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूल में भेजेंगे और दूसरों के बच्चों को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने की सलाह देंगे जहां संसाधन भी नहीं हैं।"
यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है, सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं लेकिन विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है इसलिए वे जो हो रहा है उसका विरोध कर रहे हैं।"
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा, "राज्यपाल ने अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया क्योंकि उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे। मांग हो रही थी कि महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं। हमें लगता है कि वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं।"
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा, "विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है उसकी जानकारी दी जाती है। समाजवादी पार्टी का आचरण सदा ऐसा ही रहा है कि वे महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बजाय हल्लाबोल करते हैं। समाजवादी पार्टी ने यह दिखा दिया कि वे एक जिम्मेदार राजनीतिक दल कम और अराजकता फैलाने वाला दल ज्यादा है।"
यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। इनका काम विरोध करना है, ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं।
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने खुद को जंजीरों में बांध लिया और विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'सरकार रोजगार देने में असमर्थ है इसलिए लोग गधे के रास्ते विदेश जा रहे हैं। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में किसी भी भारतीय को हथकड़ी लगाकर निर्वासित न किया जाए।'
यूपी विधानमंडल की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण चल रहा है।
बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद कल से सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी।
महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि पीआर के लिए सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया गया है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। शास्त्रों में कहीं भी 144 साल का जिक्र नहीं है।
प्रयागराज जाने वाली 7 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं।