रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद गंगा आरती और प्रार्थना की। इस मौके पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कई अन्य नेता मौजूद रहे। प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने के एक हफ्ते में सात करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।

Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast

लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में पिछले 45 दिनों से एक बाघ की वजह से काफी दहशत है। बाघ को पकड़ने की सभी कोशिशें नाकाम रहने से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी बंद हो गए हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित करने का ऐलान किया है। उन्होंने 15 लाभार्थियों को अपने हाथों से घरौनी कार्ड सौंपे और उन्हें बधाई दी। सीएम योगी ने कहा: “गांवों में अब जमीन के विवाद खत्म हो रहे हैं, जो पहले बड़े अपराधों का कारण बनते थे। यह योजना गांवों में शांति और समृद्धि का रास्ता खोलेगी।”

Live Updates
12:27 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: आगरा के खेत में मिले पुरुष और महिला के शव, लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद

यूपी के आगरा जिले के खैरागढ़ के बुंदपुरा गांव में एक पुरुष और एक महिला के शव खेत में मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पुरुष के शव के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की गयी है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने कहा, “प्रारंभिक साक्ष्यों से पता चलता है कि विनय परमार नामक व्यक्ति ने बुधवार को पहले महिला को और फिर खुद को गोली मार ली।

11:49 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: चोरों के गैंग को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के बसंतगंज में चोरों के गैंग को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने कुल 9 शातिर चोरों को पकड़ा। 7 अन्य फरार हो गए। ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने चोरों को हिरासत में ले लिया।

11:23 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: मकान का सबूत पेश करने के लिए सपा सांसद बर्क को 23 तक की मोहलत

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को कथित रूप से नगर पालिका से नक्शा मंजूर कराये बगैर एक घर का निर्माण कराने के मामले में सबूत पेश करने के लिए गुरुवार को 23 जनवरी तक का समय दिया गया। मामले में सांसद को नोटिस जारी करने वाली एसडीएम वंदना मिश्रा ने मीडिया को बताया कि 16 जनवरी तक की मोहलत दी गयी थी, हालांकि, सांसद के वकील ने गुरुवार को एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें कानूनी प्रतिनिधित्व में बदलाव के बारे में सूचित किया गया और सबूत पेश करने के लिए और समय मांगा गया।

11:02 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर विशेष स्नान की तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर सकुशल ‘स्नान’ संपन्न होने के बाद अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को इस स्नान पर्व की तैयारियों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ क्षेत्र का दौरा किया।

10:18 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: लूट मामले में दो बदमाश अरेस्ट, छह पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार; कैश बरामद

सोनभद्र के सुकृत के पास तीन जनवरी को ट्रक चालक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो अन्य बदमाशों शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश वाराणसी के रहने वाले हैं। इन बदमाशों से कैश भी बरामद हुआ है।

09:42 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में तेंदुए की मौत

मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई। रिठानी वन रेंज के अधिकारी मदनपाल सिंह और मेरठ रेंज अधिकारी रवि राणा वन विभाग की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने पुष्टि की कि तेंदुए का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया जाएगा। डीएफओ कुमार ने कहा, “रात करीब साढ़े नौ बजे एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में नर तेंदुए की मौत हो गयी।

09:41 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: वरिष्ठ आचार्यों पर महाकुंभ में व्यक्तिगत वैभव दिखाने का आरोप

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि शीर्ष धर्मगुरुओं ने महाकुंभ का इस्तेमाल सनातन धर्म की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय व्यक्तिगत वैभव दिखाने के लिये किया है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से जारी एक बयान में गिरि ने प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी और महासचिव श्री महंत हरि गिरि महाराज समेत नेतृत्व की प्रशंसा की और इसे हिंदू मूल्यों व परंपराओं की रक्षा की दिशा में एक कदम बताया।

09:00 (IST) 17 Jan 2025
UP News Today LIVE: विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में रखे गये

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बृहस्पतिवार को राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित जियामऊ में एक विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेजों को अवलोकन के लिए सीलबंद लिफाफे में रख दिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित करने को चुनौती देते हुए शुक्रवार को मामले की सुनवाई जारी रखने का निर्देश दिया है।