रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद गंगा आरती और प्रार्थना की। इस मौके पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कई अन्य नेता मौजूद रहे। प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने के एक हफ्ते में सात करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast
लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में पिछले 45 दिनों से एक बाघ की वजह से काफी दहशत है। बाघ को पकड़ने की सभी कोशिशें नाकाम रहने से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी बंद हो गए हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित करने का ऐलान किया है। उन्होंने 15 लाभार्थियों को अपने हाथों से घरौनी कार्ड सौंपे और उन्हें बधाई दी। सीएम योगी ने कहा: “गांवों में अब जमीन के विवाद खत्म हो रहे हैं, जो पहले बड़े अपराधों का कारण बनते थे। यह योजना गांवों में शांति और समृद्धि का रास्ता खोलेगी।”
कानपुर में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में शनिवार सुबह एक असलहाधारी हमलावर लूट के इरादे से घुस गया। हमलावर को पकड़ने की कोशिश में बैंक मैनेजर, कैशियर और गार्ड चाकू लगने से घायल हो गए। तीनों ने लुटेरे को पकड़ने के बाद उसे बैंक में ही बंधक बना लिया। घाटमपुर पुलिस ने घायलों का सीएचसी पहुंचाया।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश में 11 किसान महापंचायतें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा। टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह बातें शनिवार को प्रयागराज में आयोजित "किसान महाकुंभ राष्ट्रीय चिंतन शिविर" में कहीं।
मेरठ में नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी कम्पाउंडर है, जो क्लीनिक खोलकर नकली नोटों का धंधा कर रहा था। आरोपियों से 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पिछले छह माह में आरोपी लाखों रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं।
राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में बीच सड़क पर खड़ी कार को हटाने के लिए कहने पर बीजेपी नेता देवेंद्र कुमार से दो युवकों ने गाली-गलौज और हाथापाई की। देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर अपनी कार से खेत की ओर जा रहे थे। तभी रहीम नगर नहर मोड़ के पास स्विफ्ट डिजायर कार बीच रोड पर खड़ी कर आधा दर्जन युवक खड़े थे। देवेंद्र ने युवकों से कार को बीच सड़क से हटाने के लिए कहा लेकिन युवक हाथापाई पर उतर आए और वॉलेट चुरा लिया। देवेंद्र का कहना है कि वॉलेट में एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य सामान था। देवेंद्र कुमार मोहनलालगंज सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों का अपमान किया। उनके शासन में लोग तिलक लगाने से डरते थे, बकरीद पर 24 घंटे लाइट आती थी लेकिन नवरात्रि के दौरान बिजली आपूर्ति काट दी जाती थी। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में विभिन्न त्योहारों के दौरान भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं। महाकुंभ सभी के लिए है. यह किसी पार्टी का नहीं है।"
सीतापुर की रहने वाली एक महिला ने सीतापुर के सांसद राकेश राठौर पर बलात्कार, शोषण, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीतापुर के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीतापुर पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि सांसद ने 2020 में उसे बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया।
गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गैंगस्टर पर आरोप है कि उसने सिविल लाइंस में नजूल की एक करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा किया है। इस मामले में कई अन्य लोग भी आरोपी हैं। हरेंद्र के खिलाफ झांसी, कानपुर और फतेहपुर में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
महाकुंभ के आयोजन के चलते प्रयागराज में होटल, पर्यटन इंडस्ट्री को अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है। महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज आ रहे हैं। करोड़ों लोग त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं। व्यापारियों का कहना है कि महाकुंभ से व्यापार और अर्थव्यवस्था में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को अयोध्या पहुंचे। वे यहां रामलला के दर्शन करेंगे। शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भगवान राम इस राष्ट्र की संस्कृति की धारा के महानायक हैं। महाकुंभ को लेकर शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ आया है और सभी यहां आना चाहते हैं।
बस्ती जिले में एक कार और डंपर की टक्कर हो गई जिससे कार में सवार एक पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गई तथा हेड कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक हरि नारायण मिश्रा (57) गोरखपुर से कार से पैकोलिया थाने आ रहे थे तभी रास्ते में हर्रैया क्षेत्र में हर्रैया-बभनान मार्ग पर उनकी कार एक डंपर से टकरा गई।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर यादव कुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित संगोष्ठी में शामिल नहीं होंगे। न्यायमूर्ति यादव के पिछले वर्ष दिसंबर में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में भाषण देने के बाद विवाद हो गया था। उन्हें 22 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में एक संगोष्ठी में मुख्य भाषण देना था लेकिन अब वह इसमें भाग नहीं लेंगे। आयोजकों के मुताबिक न्यायमूर्ति यादव ने 22 जनवरी को वर्किंग डे बताते हुए व्यस्तता की वजह से ‘राष्ट्रीय संगोष्ठी: राम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ’ सेमिनार में शामिल होने में असमर्थता जताई।
बरेली में कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती की तेजाब पीने से अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना भमोरा थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में 16 जनवरी की रात को हुई और युवती की 17 जनवरी को जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के ताऊ प्रेमपाल ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय भतीजी कुमारी पिलकुश ने बृहस्पतिवार रात घर के शौचालय में रखा तेजाब पी लिया।
आगरा में वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई। इस दौरान 52 वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें 10 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। डॉक्टरों ने इनका मुफ्त इलाज और ऑपरेशन किया।
मेरठ में पुलिस ने ठग नटवरलाल हिमांशु की तलाश शुरू कर दी है, जो महिला जज को शादी का प्रस्ताव देने के बाद उसे बदनाम करने की साजिश में शामिल था। पुलिस की टीमें अब मुंबई में हिमांशु को ढूंढने में जुटी हैं। आरोपी हिमांशु ने खुद को हैदराबाद का व्यवसायी बताकर महिला जज को शादी का प्रस्ताव दिया और फिर महिला जज के आवास पर पहुंचकर खुद को उसका पति बताते हुए हंगामा किया। असल में, उसका असली नाम हिमालय मारूति देवकते है, और उसने महिला जज को झांसा देकर उसे बदनाम करने की कोशिश की।
लखनऊ के मलिहाबाद के ईशापुर गांव में दोहरी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक गीता और उनकी बेटी दीपिका की लाश घर में मिली थी।
प्रयागराज महाकुंभ में IITian अभय सिंह के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। महंत थाना पति ने बताया कि अभय सिंह को अखाड़े से बाहर किया गया और महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने भी उसे शिष्य बनाने से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभय सिंह का अहंकार बढ़ गया था और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई है। किशोर का शव चुरुवा फैक्ट्री के पास मिला। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही है, ताकि हत्या या दुर्घटना का कारण पता चल सके। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है
बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के आसाम चौराहे पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली के नीचे दबने से बाबूराम नामक युवक का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में बाबूराम को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह मानपुरवा गांव का निवासी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि तथ्यों को छिपाना अनुकंपा नियुक्ति को गलत ठहराता है। कोर्ट ने यह साफ किया कि यदि किसी ने गलत तथ्यों के आधार पर नौकरी पाई है, तो उसे बरकरार नहीं रखा जा सकता। कोर्ट ने यह फैसला शिव दत्त शर्मा बनाम यूपी एवं अन्य की अपील पर सुनाया। मामला बुलंदशहर जनपद के अरनिया का था, जहां शिक्षक ने गलत तथ्यों के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते वायु प्रदूषण को एक गंभीर समस्या बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे निपटने के लिए जो उपाय आवश्यक हैं, वे भी सख्त होने चाहिए। अदालत ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों से कहा कि वे एनसीआर के अंतर्गत आने वाले अपने क्षेत्रों में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अधिकारियों की तैनाती का संज्ञान लेने के साथ अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव कराए।
कौशांबी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक जीप के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने पर उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के पास आज सुबह घने कोहरे के बीच एक जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में राजेंद्र प्रसाद (60), अशोक कुमार, ठाकुर और राज भवन नामक व्यक्ति घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
संभल नगर पालिका परिषद ने जर्जर इमारत वाली 123 संपत्तियों की देखभाल करने वालों को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्थल के रूप में वर्गीकृत संपत्ति या ऐसी विवादित संरचनाओं के 100 मीटर के भीतर स्थित इमारतें भी शामिल हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने संवाददाताओं को बताया कि संभल नगर पालिका परिषद ने जर्जर इमारत वाली 123 जगहों की देखभाल करने वालों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन इमारतों के गिरने का खतरा है और इससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।’’
प्रयागराज शहर में आयोजित महाकुंभ मेले के पांचवें दिन 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ मेले में पहुंचे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी तक 70 मिलियन से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की आप विधायक पर कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी नहीं भूलेंगे। सपा प्रमुख ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की विवादास्पद टिप्पणी का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा “भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है।”
उत्तर प्रदेश के बरेली में पाकिस्तानी महिला के फर्जी दस्तावेजों का एक मामला सामने आया है। जहां एक पाकिस्तानी नागरिक महिला ने फेक डॉक्यूमेंट्स बनवाकर सरकारी टीचर की नौकरी हासिल कर ली। मामला सामने आने पर महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया। दवा के नाम पर महिला के बैंक खाते से साढ़े चार लाख रुपये उड़ा लिए गए। महिला ने साइबर अपराध की शिकायत की, जिसके बाद साइबर टीम ने सक्रिय होकर मामले की जांच की और साढ़े तीन लाख रुपये की रकम वापस कराई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को शुरू हुए दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस में महाकुंभ से संबंधित तैयारियों, विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की।
अब्बास अंसारी के शत्रु संपत्ति मामले पर शुक्रवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने संबंधित दस्तावेजों को आज तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई न होने पर टिप्पणी की थी।
मथुरा के नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने शुक्रवार को शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और सुविधाओं पर जोर देते हुए गुटखा, पान, बीड़ी के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध के निर्देश दिए। रेलवे जंक्शन स्थित अस्थायी रैन बसेरा का भी जायजा लिया। निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।