करीब 15 साल पुराने नक्सली रामवृक्ष हत्या मामले में नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा व अजीत कोल को उम्र कैद की सजा हुई है। ये सजा गुरुवार को सोनभद्र के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जितेंद्र द्विवेदी की कोर्ट ने सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों नक्सलियों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां पर शिकंजा कसता जा रहा है। उनकी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार इनकम टैक्स विभाग ने जौहर ट्रस्ट से करीब 550 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी कर ली है। दरअसल ये वसूली रामपुर में बनाए गए जौहर विश्वविद्यालय में निवेश की गई बेनामी रकम की वजह से होनी है। इनकम टैक्स विभाग ने जांच में 200 करोड़ रुपये की जानकारी मिली लेकिन 350 करोड़ रुपये की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में विभाग आजम खां से ये रकम जुर्माना और ब्याज के साथ वसूलने की तैयारी में है।

संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शहर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को न्यायिक जांच आयोग नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि दोनों को 5 अप्रैल को लखनऊ में आयोग के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना है। बीती साल 24 नवंबर 2024 को संभल स्थित जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा का मामला हुआ था।

Live Updates
14:59 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today LIVE: कानपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले कानपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

12:55 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today LIVE: 15 साल पुराने मामले में नक्सली को उम्र कैद

करीब 15 साल पुराने नक्सली रामवृक्ष हत्या मामले में नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा व अजीत कोल को उम्र कैद की सजा हुई है। ये सजा गुरुवार को सोनभद्र के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जितेंद्र द्विवेदी की कोर्ट ने सुनाई है।

10:57 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today LIVE: वक्फ बिल का समर्थन करने पर बुजुर्ग को पीटा

संभल में बुजुर्ग को वक्फ बिल का समर्थन करना भारी पड़ गया है। मस्जिद से निकलते ही उसको दबंगों ने लाठी-डंटों से पीट दिया है। जिसके वजह से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है।

10:40 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today Hindi LIVE: लापता मासूम बच्चे की लाश

बहराइच में 21 दिन से लापता मासूम बच्चे की लाश मिली है। लाश के कई टुकड़े मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

10:10 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today Hindi LIVE: सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे – शिया पर्सनल लॉ बोर्ड

संसद द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने के बाद, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा, “यह दुखद है कि जेडी(यू) और टीडीपी दोनों ने मुस्लिम समुदाय का समर्थन नहीं किया। हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हम संविधान की सीमाओं के तहत शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे।”

09:31 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today Hindi LIVE: जुमे की नमाज पर पुलिस का फ्लैग मार्च

वक्फ बिल संसद से पास होने के बाद प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रही है।

09:17 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today LIVE: संभव है कि सुप्रीम कोर्ट वक्फ बिल को खारिज कर दे – पूर्व सांसद एसटी हसन

वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के नेता और मुरादाबाद से पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा, “यह असंवैधानिक विधेयक है। संभव है कि सुप्रीम कोर्ट इसे खारिज कर दे। मुस्लिम समुदाय उनकी प्रयोगात्मक प्रयोगशाला है। ये देश को बर्बाद करने के तरीके हैं। एक दिन पता चल जाएगा कि देश को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ कौन-कौन लोग शामिल थे।”

08:21 (IST) 4 Apr 2025
UP News Today LIVE: वक्फ बिल को लेकर दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर राशिद ने जताई खुशी

अलीगढ़ स्थित दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर राशिद ने वक्फ बिल को लेकर कहा है, “वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 राज्यसभा में पारित हो गया है और गरीब और पसमांदा मुसलमान बहुत खुश हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 आशा की एक नई किरण लेकर आया है। हमने पटाखे फोड़े, मोमबत्तियाँ जलाईं और मिठाइयाँ भी बांटीं। वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 मुसलमानों के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा”

15:44 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है – सीएम योगी

लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाना बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाई और कल्याणकारी कार्य किया। आज इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा।”

14:59 (IST) 3 Apr 2025
यूपी ब्रेकिंग न्यूज अपडेट हिंदी: गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ – केशव मौर्य

कल लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हमें विश्वास है कि वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी अवश्य पारित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा भारत को दिए गए नासूर को एक-एक करके ठीक कर रही है। पहले कुछ माफिया किस्म के लोग वक्फ का फायदा उठा रहे थे लेकिन अब इसका लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा।”

14:20 (IST) 3 Apr 2025
यूपी ब्रेकिंग न्यूज अपडेट हिंदी: वाराणसी पहुंचे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

13:57 (IST) 3 Apr 2025
यूपी ब्रेकिंग न्यूज अपडेट हिंदी: पीलीभीत में लगी आग

पीलीभीत में सर्राफा मार्केट के एक शोरूम में आग लग गई। जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। इसको लेकर फायर ऑफिसर अनुराग सिंह ने बताया, “3 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं। घटनास्थल पर कोई फंसा हुआ नहीं है।”

13:53 (IST) 3 Apr 2025
यूपी ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह्य की जयंती समारोह में भाग लिया। उन्होंने भगवान राम और राजा निषाद की कहानियों पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया और श्रृंगवेरपुर धाम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

13:24 (IST) 3 Apr 2025
यूपी ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर बोले बृजभूषण शरण

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत द्वारा 10 पदक जीतने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है, “एक समय था जब हम 18-19 पदक जीतते थे, जिसमें दो से तीन स्वर्ण पदक शामिल होते थे। इसके बावजूद, ये दस पदक एक उपलब्धि है क्योंकि हमें इतने पदक जीते हुए ढाई साल से ज़्यादा हो गए हैं। पहले, दूसरे देशों और भारत के कोचों के साथ साल भर कुश्ती शिविर लगाए जाते थे और शिविरों के अंदर रहते हुए खिलाड़ियों का एक ही काम होता था, वो था खेल पर ध्यान केंद्रित करना। गुजरात में लड़कियों के लिए और पुणे में लड़कों के लिए नए शिविर लगाए जा रहे हैं।”

13:21 (IST) 3 Apr 2025
यूपी ब्रेकिंग न्यूज अपडेट : आईबी निदेशक ने अयोध्या में की सरयू आरती

इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने अयोध्या में सरयू नदी पर आरती की।

12:57 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: वक्फ बिल से मुसलमानों का होगा भला – दानिश अंसारी

लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, पिछड़े वर्ग के मुसलमान इस विधेयक का स्वागत करते हैं। कुछ वर्ग के लोग वक्फ संपत्तियों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं, जबकि वक्फ को मुसलमानों के कल्याण के लिए होना चाहिए था। वक्फ बोर्ड की खामियों को अब उचित प्रबंधन और ऑडिटिंग के साथ दूर किया जाएगा। वक्फ संपत्तियों पर चैरिटेबल स्कूल, अस्पताल और कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे, ताकि पिछड़े मुसलमानों को इनका लाभ मिल सके। वक्फ संपत्तियों की कीमत करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये है और इनसे कम से कम 1200 करोड़ रुपये का राजस्व आना चाहिए, जबकि सालाना सिर्फ 150 करोड़ रुपये का राजस्व आता है। इस प्रकार कुछ वर्ग हर साल 1100 करोड़ रुपये का राजस्व घोटाला कर रहे हैं। अगर यह पैसा वक्फ बोर्ड के पास आता तो 300 से ज्यादा कॉलेज, 700 अस्पताल और कौशल विकास केंद्र खुल जाते, जिससे मुसलमानों को फायदा होता।”

12:55 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में पहुंचे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में भाग लिया।

10:47 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: आईबी प्रमुख ने हनुमान गढ़ी में की पूजा

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) प्रमुख तपन कुमार डेका ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की।

10:40 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: वक्फ की जमीन को उद्योगपतियों को देने की तैयारी

लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा है, “हम वक्फ विधेयक को अनुचित मानते हैं। देश की सारी जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई। अब यह जमीन भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है।”

10:10 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: वक्फ बिल पास होने पर सूफी फाउंडेशन की अध्यक्ष वारसी ने जताई खुशी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय सूफी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, “मैं संसद में इस विधेयक के पारित होने पर सरकार को बधाई देता हूं। कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण से सब कुछ स्पष्ट हो गया। मैं देश के मुसलमानों से इस विधेयक को पढ़ने की अपील करता हूं। आप देखेंगे कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा।”

09:19 (IST) 3 Apr 2025
UP News Today LIVE: नमो घाट पर धंसी जमी

वाराणसी के नमो घाट की जमीन धंस गई है। जिसके वजह से वहां स्थित कई दुकानें लुढ़क गईं।