राजस्थान में कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5375 हो गई है। इसके साथ ही आज राज्य में कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। आज मिले नए केस में से डुंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 15, बीकानेर और बांसवाड़ा में 4-4, दौसा में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2, सीकर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 133 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले जयपुर में ही 122 नये मामले आए हैं जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं। भीलवाड़ा में कोरोना ने वापसी की है। एक महीने बाद यहां फिर 7 नए रोगी मिले हैं।

राजस्थान के 32 में से 31 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1598 केस हैं। वहीं जोधपुर में 1036, कोटा में 324, अजमेर में 255, उदयपुर में 380, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 152, नागौर में 172, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 128, जालौर में 70, जैसलमेर में 47, झालावाड़ में 48, झुंझुनू में 57, भीलवाड़ा में 50, बीकानेर में 47 मरीज मिले हैं। वहीं दौसा में 33, धौलपुर में 24, अलवर में 35, चुरू में 33, राजसमंद में 43, सिरोही में 32, डुंगरपुर में 60, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 39, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 22, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5, बारां में 4 कोरोना मरीज मिले हैं।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते तीन दिन में लगातार एक ही दिन में 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 5242 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 157 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 96169 हो गई है। इनमें से 56316 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 36824 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3029 तक पहुंच गया है।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंदLockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल मेंकोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्दमजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगेMyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे

Live Blog

06:20 (IST)19 May 2020
राजस्थान : निषिद्ध क्षेत्र को छोड़कर सभी इलाकों में खुलेंगी दुकानें

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में बड़ी ढील देते हुए निषिद्ध क्षेत्र घोषित इलाकों के अलावा सभी जगह सारी दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति सोमवार को दे दी। इनमें सैलून व पार्लर भी शामिल हैं। राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा निर्देश सोमवार को जारी की जो 31 मई तक लागू होंगे और इसके तहत मॉल व वाणिज्यिक परिसरों कर्मिशयल कांपलेक्स को खोलने की अनुमति अभी नहीं होगी।

04:50 (IST)19 May 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत सोमवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 138 हो गयी है। इस बीच 305 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 5307 हो गयी है। राज्य में पहली बार एक दिन में 300 से ज्यादा नये संक्रमित मिले हैं।

04:45 (IST)19 May 2020
राजस्थान में कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा हुआ है

राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

04:43 (IST)19 May 2020
ओरेंज जोन मेंसुबह पार्कों में जाने की छूट

ओरेंज जोन में सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे तक सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन करते हुये पार्कों में जाने की भी अनुमति दी गई है। इसके अनुसार राज्य में स्कूल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे। इसी तरह सभी सिनेमा हॉल, शॉंिपग मॉल, जिम, बार, आडिटोरियम, मनोरंजन पार्क भी अभी नहीं खुलेंगे। रेस्टोरेंट, भोजनालय व मिठाई की दुकानें केवल ''टेक अवे'' व ''होम डिलीवरी'' के लिए खुलेंगी। दुकानदार ऐसे किसी व्यक्ति को सामान नहीं देंगे जिसने मास्क नहीं लगा रखा हो।

04:41 (IST)19 May 2020
चितौड़गढ़ में चार ंिक्वटल डोडा चूरा व तीन किलोग्राम अफीम बरामद

राजस्थान पुलिस की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में दो अलग-अलग कार्रवाई कर चार ंिक्वटल से अधिक डोडा चूरा व तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि 15 मई को गिरफ्तार कथित अपराधियों की निशानदेही पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाने के तहत दौलतपुर में रहने वाले मीठू लाल के रिहायशी मकान से तीन ंिक्वटल सात किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व तीन किलो अफीम बरामद की गयी। इस बारे में चित्तौड़गढ़ के थाना विजयपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

21:43 (IST)18 May 2020
खाद्य पदार्थ की दुकानें खुलेंगी

प्रदेश में खाद्य पदार्थ की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा पान,गुटखे और तम्बाकू उत्पादों पर रोक रहेगी जारी। राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश में ऑरेंज ज़ोन में ऑटो ,बसों का संचालन शर्तों के साथ किया जाएगा। जबकि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रहेगी रोक जारी रहेगी।

20:32 (IST)18 May 2020
कंटेनमेंट जोन्स में पुरानी स्थिति को बरकरार रखा जाएगा

नए दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य के कंटेनमेंट जोन्स में पुरानी स्थिति को बरकरार रखा जाएगा। जबकि कामकाजी लोग काम के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे। इसके अलावा लोगों को मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर 5 लोग से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगी।

20:00 (IST)18 May 2020
अस्थि विसर्जन के लिए विशेष बस जयपुर से हरिद्वार को रवाना

जयपुर के सांगानेर इलाके के 27 लोगों की अस्थियां लेकर एक विशेष बस हरिद्वार के लिये रवाना हुई है। सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों के लिए अपनी परिजनों की अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जाना नहीं हो रहा था। अब इसके लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गयी है। लगभग 45 दिन के बाद रविवार शाम 27 दिवंगतों की अस्थियां लेकर उनके 35 परिवारजनों को हरिद्वार के लिए से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए 54 सीटों की क्षमता वाली बस में पहले चरण में 35 लोगों भेजा गया है। इसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर साबुन अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था है।

19:30 (IST)18 May 2020
महाराष्ट्र से हापुड़ लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के हापुड़ आए एक व्यक्ति के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि गांव वैट निवासी युवक पिछले दिनों महाराष्ट्र के ठाणे से लौटा था। उन्होंने बताया कि युवक को पृथकवास में रखा गया था और उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शर्मा ने बताया कि युवक को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा रविवार को भी जनपद में 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिनमें चार बच्चे, महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। ये लोग हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी, शकरकुई आदि क्षेत्रों के रहने वाले है। सभी लोग महाराष्ट्र से लौटे थे। इनका भी कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

19:01 (IST)18 May 2020
विदेश से आने वालो को 14 दिनों तक पृथकवास में रहना अनिवार्य

राजस्थान में विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन तक पृथकवास में रहना होगा और उसके बाद ही वे अपने घर जा सकेंगे। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण विदेश में अटके छात्र, पर्यटक और अप्रवासी भारतीयों का आना राज्य में भी शुरू हो रहा है। राज्य में जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर हवाई अड्डे को चिह्नित किया है। डॉ.शर्मा ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार जिस जगह वे उतरे वहीं उन्हें पृथकवास में रखा जाए। इसके लिए आसपास के होटलों को चिह्नित कर लिया गया है। कोई भी व्यक्ति क्षमता के अनुसार होटल में 14 दिन पृथकवास में रह सकता है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की चिकित्सा जांच की जाएगी। वे पृथकवास अवधि बिताकर ही अपने घरों में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के लिए बेहतर पृथकवास की सुविधाएं दी जाएंगी।

18:30 (IST)18 May 2020
सबसे ज्यादा केस जयपुर में

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1600 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1083 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 326, अजमेर में 255, उदयपुर में 395, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 155, नागौर में 174, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 72, पाली में 132, जालौर में 72, जैसलमेर में 61 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 49, झुंझुनूं में 57, भीलवाड़ा में 77, बीकानेर में 53, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 38, धौलपुर में 27, अलवर में 35, चूरू में 46, राजसमंद में 45, सिरोही में 42, डूंगरपुर में 124, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 43, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 32, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।

17:51 (IST)18 May 2020
33 नए मामले सामने आए

राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,375 हो गई है और मृत्यु का आंकड़ा 133 हो गया है। राज्य में 2,170 सक्रिय मामले हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

17:19 (IST)18 May 2020
कई नेता प्राइवेट बसें लेकर रविवार को भरतपुर जिले से यूपी बॉर्डर पर पहुंच गए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजस्थान कांग्रेस के कई नेता प्राइवेट बसें लेकर रविवार को भरतपुर जिले से यूपी बॉर्डर पर पहुंच गए। वहां उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों को घुसने की परमिशन नहीं दी। कांग्रेस नेता देर शाम तक इन बसों को लेकर बॉर्डर पर ही खड़े रहे, रात को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले भरतपुर-मथुरा रोड पर रारह बॉर्डर पर भी प्रवासी मजदूरों को यूपी में एंट्री नहीं दी गई। इस मुद्दे पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस आमने-सामने हो चुकी हैं।

16:51 (IST)18 May 2020
बिना किराया लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- मजदूरों और उनके परिवारों का सैंकड़ों किलोमीटर धूप में पैदल चलना तकलीफ की बात है। उन्हें राहत देने के लिए बिना किराया लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएंगे। इसके लिए दूसरे राज्यों से बात करेंगे। रोडवेज अपनी तैयार रखे।

16:11 (IST)18 May 2020
173 नए पॉजिटिव केस सामने आए

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 173 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डुंगरपुर में 64, भीलवाड़ा और जयपुर में 22-22, उदयपुर में 15, बाड़मेर में 10, बीकानेर और भरतपुर में 6-6, दौसा में 5, सीकर, पाली और बांसवाड़ा में 4-4, धौलपुर में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मिले। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5375 पहुंच गई। वहीं, कोटा और नागौर में 1-1 मौत भी दर्ज की गई। इसके साथ ही मौतों की कुल आंकड़ा 133 पहुंच गया।

15:16 (IST)18 May 2020
जयपुर में 22, डुंगरपुर में 64 कोरोना पॉजिटिव मिले

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां 1598 कोरोना संक्रमित हैं। जिनमें से 22 केस आज ही मिले हैं। डुंगरपुर में आज 64 नए केस मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 124 हो गई है। बाड़मेर में 10, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 22 नए मरीज मिले हैं।

14:20 (IST)18 May 2020
10 लाख करोड़ रु के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करे सरकार: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में गरीबों, किसानों और श्रमिकों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को इस पर पुर्निवचार करना चाहिए और 10 लाख करोड़ रुपये के व्यापक वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री ने यह दावा भी किया कि सरकार की ओर से घोषित पैकेज में सिर्फ 1,86,650 करोड़ रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि है जो भारत की जीडीपी का सिर्फ 0.91 फीसदी है। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने वित्त मंत्री की ओर से घोषित पैकेज का पूरे ध्यान से विश्लेषण किया। हमने अर्थशास्त्रियों से बात की। हमारा यह मानना है कि इसमें सिर्फ 1,86,650 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज है।’’

13:34 (IST)18 May 2020
मजदूरों के लिए राजस्थान सरकार चलाएगी स्पेशल बसें

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी। इनके लिए श्रमिकों से कोई किराया भी नहीं लिया जाएगा। गहलोत ने कहा कि राज्यों से परमिशन लेकर ये बसें चलायी जाएंगी।

12:15 (IST)18 May 2020
आरोपियों को हिरासत में भेजने से पहले कोविड-19 जांच कराई जाए: राजस्थान उच्च न्यायालय

राजस्थान उच्च न्यायालय ने रविवार को राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि न्यायिक हिरासत/पुलिस हिरासत में भेजने से पहले आरोपियों की कोविड-19 जांच कराई जाए। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने जयपुर जिला जेल में कोविड-19 संक्रमण फैलने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी किया। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती और न्यायमूर्ति अशोक गौर ने जयपुर जिला जेल में कैदियों और जेल अधीक्षक के संक्रमित होने के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिया कि नये कैदियों को न्यायिक/पुलिस हिरासत में भेजने से पहले उनकी कोविड-19 संक्रमण की जांच कराई जाए।

11:36 (IST)18 May 2020
जयपुर में आज 21 नए केस मिले, कुल आंकड़ा 1500 के पार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कोरोना के 21 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही जयपुर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1597 हो गई है। जयपुर में कोरोना से अभी तक 66 लोगों की मौत हुई है।

10:52 (IST)18 May 2020
रविवार को इन इन जिलों में सामने आए थे कोरोना केस, जयपुर में 60 केस मिले

राज्य में रविवार को 242 नये मामले मिले थे। इनमें से जयपुर में 60, डूंगरपुर में 18, जोधपुर में 43, उदयपुर में 17,पाली में 14, चूरू में 13, सीकर में 12, राजसमंद, सिरोही में 10-10, कोटा, बीकानेर, भीलवाडा में 5-5, बाडमेर में 4, जालौर में 3,झुंझुनूं, अलवर में दो—दो, अजमेर,दौसा,झालावाड, करौली,प्रतापगढ,सवाईमाधोपुर में एक एक नये मामले शामिल हैं।

10:34 (IST)18 May 2020
सोमवार को 140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

आज राजस्थान में कोरोना के 140 नए मरीज मिले हैं। जिनमें से डुंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 15, बीकानेर और बांसवाड़ा में 4-4, दौसा में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2, सीकर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

10:13 (IST)18 May 2020
प्रवासियों के लौटने से बढ़े संक्रमण के मामले

राजस्थान में प्रवासी मजदूरों के लौटने के कारण कोरोना संक्रमण के मामलो में उछाल आया है। प्रदेश में 384 केस प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं। पिछले तीन दिनों से राज्य में हर दिन 200 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं।

07:56 (IST)18 May 2020
राजस्थान के 31 जिले कोरोना की चपेट में

राजस्थान के 32 में से 31 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1576 केस हैं। वहीं जोधपुर में 1036, कोटा में 324, अजमेर में 255, उदयपुर में 380, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 152, नागौर में 172, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 128, जालौर में 70, जैसलमेर में 47, झालावाड़ में 48, झुंझुनू में 57, भीलवाड़ा में 50, बीकानेर में 47 मरीज मिले हैं। वहीं दौसा में 33, धौलपुर में 24, अलवर में 35, चुरू में 33, राजसमंद में 43, सिरोही में 32, डुंगरपुर में 60, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 39, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 22, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5, बारां में 4 कोरोना मरीज मिले हैं।

06:29 (IST)18 May 2020
जयपुर जेल में कोरोना संक्रमण से अधिकारी चिंतित, देशभर में हजारों कैदी जमानत या पैरोल पर रिहा

राजस्थान में खासकर राजधानी जयपुर की जेलों मे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश की विभिन्न जेलों से अधिकारियों ने भीड़भाड़ कम करने के लिए हजारों कैदियों को छोड़ा है ताकि ऐसे स्थानों पर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मार्च के अंतिम हफ्ते से एहतियाती तौर पर कैदियों को जेलों से छोड़ना शुरू किया गया था और अगले कुछ दिनों में और कैदी बाहर आ सकते हैं। उन्हें जमानत या पैरोल शुरुआत के 45 से 60 दिन के लिए दी जा रही है और यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।

05:32 (IST)18 May 2020
ब्राह्मण समाज ने मृत्युभोज बंद कर आध्यात्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया

विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को ब्राह्मण समाज में मृत्युभोज बंद कर आध्यात्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की परंपरा शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय परिषद की रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंंिसग के जरिए हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगाई गई। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार विमलेश शर्मा ने एक बयान में बताया कि मृत्यु पर भोज जैसी कुप्रथा को बंद कर पुराने धार्मिक एवं आध्यात्मिक केन्द्रों के जीर्णोद्धार के पीछे सोच है कि समाज और मानव हित में हमारी सनातन संस्कृति अक्षुण्ण रहे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी परम आवश्यकता महसूस की जा रही हैं।

04:12 (IST)18 May 2020
श्रमिकों का पैदल घर जाना मार्मिक, झकझोर देने वाला : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार रात को कहा कि केंद्र के दिशानिर्देशों के मुताबिक राज्य सरकार ने भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है। राज्य की परिस्थितियों के अनुरूप इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश 18 मई को जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार को लॉकडाउन के चौथे चरण की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को पैदल चलने वाले श्रमिकों के लिये रोडवेज को बसें तैयार रखने के निर्देश दिये।

02:50 (IST)18 May 2020
उप्र के लोगों को ले जा रही 500 बसों को योगी सरकार ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी: राजस्थान के मंत्री

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को दावा किया कि 500 निजी बसों का इंतजाम कर राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में उनके घर भेजने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें राज्य की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री ने रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार आज मेरे विधानसभा क्षेत्र के गाँव बहज, उप्र सीमा से श्रमिकों के लिए जाने वाली 500 से अधिक बसों को उप्र सरकार द्वारा प्रवेश नहीं दिया जाना बहुत ही अमानवीय कृत्य है।’’

02:48 (IST)18 May 2020
आरोपियों को हिरासत में भेजने से पहले कोविड-19 जांच कराई जाए: राजस्थान उच्च न्यायालय

राजस्थान उच्च न्यायालय ने रविवार को राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि न्यायिक हिरासत/पुलिस हिरासत में भेजने से पहले आरोपियों की कोविड-19 जांच कराई जाए। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने जयपुर जिला जेल में कोविड-19 संक्रमण फैलने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी किया।

02:47 (IST)18 May 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, 242 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की रविवार को मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 131 हो गयी है। इस बीच, संक्रमण के 242 नये मामले आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 5,202 हो गये। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात नौ बजे तक जयपुर में दो, भरतपुर-बीकानेर-कोटा में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही, राज्य में अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 131 हो गयी।

23:35 (IST)17 May 2020
जयपुर जेल में कोरोना संक्रमण से अधिकारी चिंतित

राजस्थान में खासकर राजधानी जयपुर की जेलों मे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश की विभिन्न जेलों से अधिकारियों ने भीड़भाड़ कम करने के लिए हजारों कैदियों को छोड़ा है ताकि ऐसे स्थानों पर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मार्च के अंतिम हफ्ते से एहतियाती तौर पर कैदियों को जेलों से छोड़ना शुरू किया गया था और अगले कुछ दिनों में और कैदी बाहर आ सकते हैं। उन्हें जमानत या पैरोल शुरुआत के 45 से 60 दिन के लिए दी जा रही है और यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।

22:55 (IST)17 May 2020
आमजन को कोरोना के साथ जीने के लिए तैयार करेंः गहलोत

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का प्रतिशत कम है। हमने अपनी टेस्ट क्षमता काफी बढ़ा ली है। अब गिने-चुने मामलों में वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ी है। ये सब अच्छे संकेत हैं, लेकिन आगे कोरोना किस रूप में सामने आए, इसे लेकर हमें सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने विशेषज्ञों से कहा कि वे ऐसी नियमावली बनाएं, जिसका पालन कर आमजन खुद को कोरोना के साथ जीने के लिए तैयार कर सके। जिससे आमजन जागरूक हो सकें और उसे दिनचर्या का हिस्सा बना पाएं।

22:13 (IST)17 May 2020
कोरोना से हुई मौतों का विश्लेषण कर बनाएंगे रणनीति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि राजस्थान में अब तक कोरोना से हुई 125 मौतों का विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किया जाए। इन मौतों का गहन अध्ययन करने के लिए मृतकों के परिजनों से मिलकर रोगियों की पूरी केस हिस्ट्री, देरी से अस्पताल पहुंचने के कारणों, अन्य पुरानी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेकर उसका तार्किक विश्लेषण किया जाए। तभी हम कोरोना की लड़ाई के लिए चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और लोगों को जागरूक करने की बेहतर रणनीति तैयार कर सकेंगे।

21:32 (IST)17 May 2020
मुंबई से भरतपुर पहुंचा युवक कोरोना संक्रमित

भरतपुर में तीन थोक जघीना निवासी एक युवक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक मुंबई से बाइक पर अपने भाई के साथ भरतपुर आया था। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि यह रोगी 10 मई को अपने भाई के साथ मुंबई से अपने गांव जघीना के लिए रवाना हुए, जो कि 13 मई की रात को जघीना न जाकर सीधे जिला आरबीएम अस्पताल में स्क्रीनिंग के लिए आए थे। यहां इन दोनों का 14 मई को इनका सैम्पल लिया गया था।

20:54 (IST)17 May 2020
एक्सपर्ट डॉक्टरों के समूह के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चार घंटे चली बैठक में प्रदेश मंे कोरोना के इलाज के लिए गठित विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह तथा सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों के साथ वार्ता की। उन्होंने डॉक्टरों से महामारी से लड़ने के लिए भविष्य की रणनीति और अधिकारियों से विभिन्न जिलों में कोरोना के संक्रमण की स्थिति, जांच व्यवस्था, उपकरणों की उपलब्धता, क्वारेंटीन सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर फीडबैक लिया।

20:14 (IST)17 May 2020
सीएम ने दिए ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सैम्पलिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर राजस्थान आ रहे श्रमिकों की प्रभावी स्क्रीनिंग, जांच एवं क्वारेंटाइन व्यवस्था को मजबूत किया जाना जरूरी है।

19:27 (IST)17 May 2020
समय पर इलाज कराते तो नहीं जाती बच्चे की जान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर का एक उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोरोना के डर के कारण समय पर उपचार नहीं कराया गया। इसके चलते एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे के निकटतम परिजन ने मुख्यमंत्री निवास पर फोन कर बीमारी की जानकारी दी तो तत्काल एम्बुलेंस भिजवाई गई, लेकिन एम्बुलेंस से अस्पताल जाते समय रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। ऐसी स्थिति बेहद दुखद है। अगर परिजन समय पर बच्चे को अस्पताल ले जाते या प्रशासन को सूचना देते तो उसे बचाया जा सकता था।

18:50 (IST)17 May 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत, 70 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को दो और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 128 हो गयी है। इस बीच 70 नये मामले आए हैं जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की की कुल संख्या 5,030 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जयपुर में दो और मरीजों की मौत हुई है।

18:21 (IST)17 May 2020
माइक्रोमैनेजमेंट से रोकेंगे कोरोना संक्रमण से होनी वाली मौतः सरकार

राज्य सरकार का कहना है कि सभी तरह की बीमारियों के उपचार के लिए उचित प्रबंध कर रखा है। हमारा माइक्रो मैनेजमेंट ऐसा हो कि प्रदेश में इलाज के अभाव में कोई जान नहीं जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें लगातार सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है।

17:49 (IST)17 May 2020
जयपुर में कोरोना से 66 लोगों की गई जान

राजधानी जयपुर में कोरोना के घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 128 हो गयी है।