Coronavirus in India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। मंगलवार (5 मई, 2020) को एक ट्वीट के जरिए पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ”चुनाव से पहले- ‘सब कुछ मुफ्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है’ 2 महीने बाद- ‘दोगुना टैक्स लेंगे, तनख्वाह देने के भी पैसे नहीं है’ ‘आप’ का बेजोड़ अर्थशास्त्र।” बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली सरकार के एक फैसले में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है।
दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी और डीजल पर 30 फीसदी बढ़ा दिया गया है। नई दरों के मुताबिक राजधानी में मंगलवार से पेट्रोल 71.26 रुपए लीटर और डीजल 69.29 रुपए लीटर हो गया है। दिल्ली सरकार ने इससे पहले एक अहम घोषणा करते हुए शहर में सभी तरह की शराब की ब्रिकी पर मंगलवार से 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना टैक्स’ लगा दिया। सरकार ने टैक्स ‘स्पेशल कोरोना फीस’ के तहत बढ़ाया। दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपए में मिलती होगी वो आज से 1700 रुपए की मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार पर तंज कसने वाले गंभीर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी से जुड़े अक्षय @AkshayMarathe ने ट्वीट कर लिखते हैं, ‘अगर आप कभी भी देश में सत्ता के कार्यकारी पद के लिए चुने गए, आपकी मूर्खता के भारी वजन से भारत का विनाश हो जाएगा।’
एक यूजर @lalafekubaba लिखते हैं, ‘चुनाव से पहले हर एक के खाते में 15-15 लाख देंगे। 6 साल बाद पीएम केयर फंड का अकाउंट नंबर लेलो दान दे दो। आपका बेजोड़ अर्थशास्त्र।’ अर्णब @Arnab5222 लिखते हैं, ‘पेट्रोल -1.67 रुपए, डीजल- 7.10 रुपए मंहगा। दारू पे 70 फीसदी अतिरिक्त टैक्स बड़ गया है। बधाई हो दिल्ली वालों पानी-बिजली अभी भी फ्री है।’
देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्कि करें
इसी तरह अरुण अरोड़ा @Arun2981 लिखते हैं, ‘रोते ही रहना हमेशा तुम।’ कमल @Kumar0311 लिखते हैं, ‘चलो कम से कम अलग सीएम केयर फंड तो नहीं बनाया।’ आप विधायक कुलदीप कुमार @KuldeepKumarAAP लिखते हैं, ‘दारू पर टैक्स लगते ही आप तो हताश और परेशान दिख रहे हैं बोतल की जगह हाफ पियो किसने रोका है। पैसा भी कम खर्च होगा ओर सेहत भी कम खराब होगी ओर टैक्स भी चला जाएगा।’
विधायक के इस कंमेट पर तंज कसते हुए आमिर सिद्दीकी @MohmmedAamirSi1 लिखते हैं, ‘जनाब आम जनता तो टैक्स भर ही रही हैं। आप भी थोड़ा भर लिया करो ताकि सरकार की कमाई हो जाए और हो सके तो अपनी तनख्वाह भी आधी ले लो ताकि आम जनता के टैक्स का पैसा भी बचे और भलाई के कामों में लगे।’
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?