Sadaf Modak, Sagar Rajput, Iram Siddique
Coronavirus in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार (14 अप्रैल, 2020) को देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद करीब दो हजार की तादाद में घबराए हुए प्रवासी मजदूर मंगलवार को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा पश्चिम स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गए। इन मजदूरों ने मांग की कि इन्हें घर लौटने का अधिकार, भोजन और राशन दिया जाए। इस बीच भीड़ को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए लोगों में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर और उनके परिवार के वो लोग हैं जो आसपास की जुग्गी बस्तियों मं रहते हैं। इनमें बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि 24 मार्च को लगाया गया लॉकडाउन मंगलवार को हटा दिया जाएगा और यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थित उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
कुछ मजदूरों ने दावा किया कि उन्हें फोन आया था, जिसमें बताया गया कि अगले कुछ दिनों में उन्हें घर भेजने के लिए परिवहन व्यवस्था के मामले में स्टेशन के पास एक बैठक होगी। एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने दक्षिण मध्य रेलवे (SCY) द्वारा जारी एक आंतरिक पत्र के आधार पर गाड़ियों की व्यवस्था के बारे में अफवाहों को लोगों के इकट्ठा होने की वजह मानी है। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं कि अफवाह किसने फैलाई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने विनय दुबे को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 153A, 188, 269, 270, 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। दुबे को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले दुबे को 18 अप्रैल को मुंबई के कुर्ला में प्रवासी मजदूरों द्वारा एक बड़े विरोध प्रदर्शन की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
दूसरी तरफ पत्र से जुड़े मामले में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आंतरिक पत्र वास्तिक था मगर इसे गलत तरीके से समझा गया था। उन्होंने कहा, ‘विशेष ट्रेनें चलाने के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह केवल एक प्रस्ताव है।’ अधिकारी ने आगे कहा कि पत्र में मंडल वाणिज्यिक प्रबंधकों से फंसे यात्रियों की संख्या का आकलन करने और आगे की चर्चा के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव देने के लिए कहा गया।