Aug 21, 2025

कौन-कौन सी खराब आदतें तेजी से बढ़ाती है ब्लड शुगर, जानिए

Shahina Noor

हाई ब्लड शुगर के लिए जिम्मेदार कारक

हाई ब्लड शुगर के लिए खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव जिम्मेदार है।

कौन सी खराब आदतें शुगर बढ़ाती है?

नींद की कमी से इंसुलिन की संवेदनशीलता घटती है और ब्लड शुगर बढ़ता है।

कम पानी पीना

पानी की कमी से खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ने लगता है।

नाश्ता छोड़ना

सुबह का खाना ना खाना दिन में शुगर स्पाइस करता है।

तनाव लेना

लगातार तनाव से कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है जो ब्लड शुगर को भी बढ़ा देता है।

Artificial Sweeteners का इस्तेमाल करना

कुछ आर्टिफिशियल स्वीटनर ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

स्टेरॉइड्स का सेवन

स्टेरॉइड्स जैसी कुछ दवाएं शुगर लेवल को अस्थायी रूप से बढ़ा देती हैं।

बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करना

तीव्र व्यायाम करने से एड्रेनालिन बढ़ता है जिससे ब्लड शुगर अस्थायी रूप से बढ़ सकता है।

धनिया पत्ते को लंबे समय तक कैसे रखें ताजा?