झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के कोरोना से संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है। दरअसल सीएम ने रांची के सिविल सर्जन डॉ. वीबी प्रसाद के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। बता दें कि रांची के सदर अस्पताल में हाल ही में एक कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव हुआ था। जिन कर्मचारियों ने संक्रमित महिला की तीमारदारी की थी, उन्होंने ही सिविल सर्जन से भी मुलाकात की थी। यही वजह है कि इस संक्रमित महिला के चलते सीएम सहित कई लोगों को कोरोना का संक्रमण होने का खतरा पैदा हो गया है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन लागू होने के कारण मजदूरों और मशीनों की कमी से जुझ रहे उत्तर प्रदेश के कई परेशान किसान अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई के लिये दूसरे गांवों से अपने रिश्तेदारों को बुला रहे हैं। बलिया जिले के तेल्मा जमालीदीनपुर गांव के किसान राम ईश्वर ने बताया कि चूंकि मजदूर उपलब्ध नही हैं, इसलिये हमने अपने पूरे परिवार को फसल की कटाई में लगा दिया है।

लॉकडाउन के कारण मजदूर नही आ रहे हैं वहीं बड़े किसानों को हार्वेस्टर मशीनें नही मिल रही हैं। इससे छोटे-बड़े दोनों प्रकार के किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है। बहराइच जिले के धावरियां गांव के किसान शंकर के अनुसार लोग इस कार्य में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। शंकर के अनुसार उनके गांव के किसानों ने एक समूह बना लिया है और वे एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने गांव वालों की मदद कर रहा हूं और वे हमारी फसल की कटाई में मदद कर रहे है । इसी प्रकार गोंडा जिला के बधौली गांव के राम कुमार बताते है कि सभी किसान आपस में मिल-जुल कर काम कर रहे हैं ताकि कटाई में देरी नहीं हो।

देश में कोरोना वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

उधर, कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में गैर-कोरोना मरीजों का इलाज करने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- हमें मरीजों की शिकायतें मिल रही हैं, जिन्हें इमरजेंसी वाली स्थिति में कुछ अस्पतालों में इलाज देने से मना कर दिया गया। बैठक में मैंने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट्स से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित गैर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कोई मना न करे।

बता दें कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में देश में कोरोना के 1076 नए केस सामने आए और 32 लोगों की जान चली गई। भारत में इन आंकड़ों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13835 हो गई है। इनमें 11616 सक्रिय केस हैं, जबकि 1766 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। वहीं, 452 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना से जुड़ी हर लाइव जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

06:35 (IST)19 Apr 2020
वायरस महाराष्ट्र अखबार नागपुर कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर रोक

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार के इस कदम की मीडिया एसोसिएशनों ने निंदा की है। राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए उन सेवाओं की जानकारी दी, जिन्हें 20 अप्रैल से आंशिक रूप से फिर से शुरू किया जाएगा। सरकार ने बताया कि हालांकि लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से ंिप्रट मीडिया पर कोई रोक नहीं है लेकिन विषाणु फैलने के खतरे को देखते हुए घर-घर जाकर अखबार और पत्रिका पहुंचाने पर प्रतिबंध होगा। इस बीच, नागपुर से प्राप्त खबर के मुताबिक महाराष्ट्र श्रमजीवी पत्रकार संघ, नागपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ और पत्रकार क्लब आॅफ नागपुर ने शनिवार को उद्धव ठाकरे नीत सरकार के इस कदम की निंदा की है।  

05:39 (IST)19 Apr 2020
लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें स्कूल: एनसीपीसीआर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों को परामर्श जारी कर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एहतियात बरतने और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बहुत से स्कूल डिजिटल माध्यम से कक्षा संचालित कर रहे हैं। एनसीपीसीआर ने सभी राज्यों के स्कूली शिक्षा विभाग के सचिवों को परामर्श जारी कर कहा कि बच्चों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और बच्चों के संबंध में की कोई भी कदम सावधानी से उठाया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या परेशानी से बचा जा सके। आयोग ने कहा कि डिजिटल वातावरण में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा आॅनलाइन कक्षा संचालित कर रहे स्कूल या शैक्षणिक संस्थान पर होना चाहिए।

05:27 (IST)19 Apr 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 1351 हुई

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं 122 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 1351 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार ंिसह ने बताया, ‘‘जयपुर में चार और लोगों की मौत हुई है। इन सभी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे। शनिवार को 122 नये मामले आए जिसमें भरतपुर में आए 42 मामले भी शामिल हैं।’’ अधिकारियों के अनुसार मृतकों में 76 साल का बुजुर्ग व 48 साल की एक महिला भी शामिल है। ये सभी सह रुग्णता के मामले हैं जिनमें रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित रहे।

03:25 (IST)19 Apr 2020
चंडीगढ़ में बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिये पृथकवास में भेजा जायेगा

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में भेजा जायेगा, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में संवेदनशील घोषित किया गया है। यह हरियाणा एवं पंजाब की संयुक्त राजधानी है। चंडीगढ़ के सलाहकार मनोज परीदा ने कहा कि गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, संक्रमण की रोकथाम के लिये विस्तृत रोकथाम योजना बनाई जा रही है।

00:41 (IST)19 Apr 2020
गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद मवेशियों का वध करने को लेकर 10 कसाई गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध लगे होने के बावजूद यहां मुरादनगर स्थित अपने आवास में कथित तौर पर मवेशियों का वध करने को लेकर शनिवार को 10 कसाइयों के एक समूह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मवेशियों के वध को निषिद्ध कर रखा है।

08:46 (IST)18 Apr 2020
दिल्ली के 200 कोरोना संक्रमित मरीजों में संक्रमण का कारण अज्ञात, सरकार की बढ़ी चिंता

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1707 हो गई है। इनमें से 1081 मामले निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं। 353 मामले मरकज या अन्य संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से जुड़े हैं। वहीं 83 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है लेकिन 191 मामले ऐसे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण होने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। दरअसल सोर्स का पता नहीं चलने के कारण सरकार के लिए संक्रमण को कंटेन करना बेहद मुश्किल हो सकता है।

08:29 (IST)18 Apr 2020
गुजरात के नवसारी में शादी कर रहे दुल्हा दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज

गुजरात के नवसारी इलाके में पुलिस ने लॉकडाउन के बावजूद शादी कर रहे दुल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने वंकल गांव के मंदिर में छापा मारा, जहां 14 लोग शादी के लिए इकट्ठा थे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

07:59 (IST)18 Apr 2020
योगी सरकार के फैसले से नाराज हुए सीएम नीतीश कुमार

उत्तर प्रदेश के बहुत सारे छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हैं। योगी सरकार ने इन्हें लाने के लिए खास तौर पर बसें भेजेगी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन छात्रों को वापस लाया जाएगा। इसी मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हुए हैं। और उन्होंने कहा है कि ये सरासर अन्याय है और लॉकडाउन के सिद्धांतों के खिलाफ है।

03:21 (IST)18 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: गुजरात में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार

गुजरात सहित महाराष्ट्र (3236), दिल्ली (1640), तमिलनाडु (1323), राजस्थान (1193) और मध्यप्रदेश (1164) में मामलों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है । बात करें मुंबई की तो यहां कोरोना वायरस के मामले 2120 पहुंच गए हैं जबकि 77 और व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए । वहीं मुंबई की धारावी झुग्गियों में कोरोना वायरस के 101 मामले दर्ज किए गए हैं । देश भर में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में 1076 बढ गए और 32 जानें गई हैं । अब देश भर में संक्रमितों की संख्या 13835 पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 452 पहुंच गई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1767 मरीज स्वस्थ हो गए हैं ।

01:28 (IST)18 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates:गाजियाबाद के एक अस्पताल में एक और डॉक्टर संक्रमित

गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में शुक्रवार को एक और डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन. के. गुप्ता ने कहा कि वैशाली मैक्स में एक और डॉक्टर संक्रमित पाया गया है, जो इस हफ्ते की शुरुआत में संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर का सहयोगी है। उन्होंने बताया कि दोनों ही डॉक्टरों का इलाज नयी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में चल रहा है। उप संभागीय मजिस्ट्रेट आदित्य प्रजापति ने कहा कि दूसरे डॉक्टर के घर के आसपास के स्थान को भी सील किया गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जिस अस्पताल में दोनों डॉक्टर कार्यरत थे, उसे सील किए जाने की अब तक कोई योजना नहीं है।


23:07 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: नर्सिंग ऑफिसर्स को अभिवादन
23:05 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: गृह मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि तीन मई तक बढ़ाई

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा की अवधि शुक्रवार को बढ़ा कर तीन मई तक कर दी है, साथ ही इसके लिए किसी से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। एक सरकारी बयान के अनुसार, राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा तीन मई तक निलंबित रहेगा जिन्हें इस अवधि में भारत आना था।

22:58 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मुंबई में युवती पर थूंकने वाला गिरफ्तार

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार लिया। आरोप है कि छह अप्रैल को इसी युवक ने मणिपुर की निवासी एक युवती पर सरेराह थूंक दिया था। बता दें कि कोरोना वायरस भी थूंक या छींक के ड्रॉपलेट्स के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।

22:04 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: कोरोना रोकने को सामाजिक दूरी ही एकमात्र प्रभावी उपाय- नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी ही एकमात्र प्रभावी उपाय है। जनता के नाम दिये संदेश ने नीतीश ने शुक्रवार को कहा कि इस महामारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये समाज के व्यापक हित में बंद को 3 मई तक बढ़ाया गया है।

21:51 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: म्यामां के 12 नागरिक लॉकडाउन के दौरान सीमा पार करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार

म्यामां के कम से कम 12 नागरिकों को मिजोरम में भारत-म्यामां सीमा अवैध रूप से पार करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। म्यामां के ये नागरिक कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मिजोरम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। जेल महानिरीक्षक मारिया सी टी ज़ुआली ने शुक्रवार को बताया कि म्यामां के गिरफ्तार नागरिकों के खिलाफ विदेशी नागरिक कानून,1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

21:33 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: सहारनपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 और मरीज मिले

उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के सात और मामले सामने आएं हैं जिनकी वजह से कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस सोढी ने ‘भाषा’ को बताया कि आज नोएडा से 39 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से गुजरात के सात जमाती कोरोना संक्रमित पाये गये हैं इन्हें मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 51 हो गई है। डॉ. सोढी ने बताया कि ये सभी देवबंद मे जामिया तिबिया मे पृथकवास में हैं और सभी गुजरात जमात से जुड़े हैं। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने देवबंद पहुंचकर पूरे देवबंद शहर को सील करने के निर्देश दिये हैं जिसमे सभी आवश्यक वस्तुओं की दूकानें भी बंद रहेंगी साथ ही बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

20:59 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: सरपंच ने परिवार के बजाय कर्तव्य को तरजीह दी, मां को गांव में प्रवेश से रोक वापस भेजा

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक गांव के सरपंच ने लॉकडाउन के चलते अपने परिवार के बजाय कर्तव्य को तरजीह देते हुए अपनी मां को गांव में प्रवेश करने से रोककर वापस भेज दिया। संगारेड्डी जिले के गोसाईपल्ली गांव के सरपंच साई गौड़ की मां पिछले महीने लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद से एक रिश्तेदार के घर में फंसी हुई थीं, जब वह लौटीं तो सपरंच ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोककर वापस भेज दिया। गौड़ ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मुझे अपनी मां को वापस जाने के लिये कहकर बहुत दुख हुआ। मैंने गांव वालों की भलाई के लिये ऐसा किया। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।''

20:18 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: जांच के कारण मामलों में 40 प्रतिशत की गिरावट- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच के कारण मामलों में 40 प्रतिशत की गिरावट भी आ गयी है जिनमें श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण (एसएआरआई) और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के भी मामले हैं। उन्होंने संवाददाताओं से यह भी कहा कि अब तक कोविड-19 के लिए देशभर में 1,919 विशेष अस्पताल तैयार किये गये हैं जिनमें 1.73 लाख पृथक बिस्तर और 21,800 आईसीयू बैड तैयार किये गये हैं।

19:57 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: लॉकडाउन में मायके नहीं भेजे जाने से परेशान विवाहिता ने की खुदकुशी

जनपद के थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी में रहने वाली एक विवाहिता ने लॉक डाउन के दौरान मायके जाने से मना करने पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने आज बताया, “कस्बा दादरी में रहने वाली हेमलता (22) पत्नी अमित कश्यप 16 मार्च को पलवल स्थित अपने मायके से दादरी आई थी।

इसी बीच कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन हो गया। हेमलता अपने पति से बार-बार मायके जाने के लिए कह रही थी लेकिन बंद की वजह से उसका पति उसे मायके लेकर नहीं गया। इस बात से परेशान हेमलता ने शुक्रवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।”

19:49 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: राजकोट के संक्रमण प्रभावित जंगलेश्वर में आधी रात से लगेगा कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गुजरात सरकार ने राजकोट शहर के जंगलेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार रात से कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकोट में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 28 लोगों में से ज्यादातर इसी क्षेत्र से हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि क्षेत्र में लॉकडाउन है लेकिन इससे लोगों की आवाजाही रुक नहीं रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा, “लॉकडाउन के बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं इसलिए हमने राजकोट के जंगलेश्वर क्षेत्र में आधी रात से कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।”

19:40 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मोदी के काशी में 5 और कोरोना के केस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, “वाराणसी जनपद में बीएचयू से प्राप्त नमूनों की रिपोर्ट के अनुसार पांच और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनके व्यक्तियों से है।”

उन्होंने बताया कि इनमे से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे और इनकी पहली जांच की रिपोर्ट में संक्रमित होने की बात नहीं आयी थी। उन्होंने कहा कि इन तीनों मरीजों समेत जमात से जुड़े 27 संक्रमित लोगों को शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर ही रखा गया है।

19:34 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: फंसे छात्रों को लाने के लिए बस चलाएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए 300 बसें चलाएगी। बताया गया है कि छात्रों ने सोशल मीडिया पर घर लौटने की अपील की थी। इस पर ही सरकार ने संज्ञान लिया है। इससे पहले  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि राज्य में चाहे किसी के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड हो या न हो, लेकिन जरूरतमंद लोगों को अहम खाने के सामान मुहैया कराए जाने चाहिए। योगी ने कहा कि अगर कोई प्रवासी भी है, तो उसे खाना और राशन दिया जाना चाहिए। लॉकडाउन के बावजूद गरीबों को सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में योगी आदित्यनाथ की लगातार तारीफ हो रही है।

19:02 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: RBI के ऐलान बाद बाजार में उत्साह! साप्ताहिक आधार पर तेजी दर्ज

रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकटों के मद्देनजर बाजार में नकदी बढ़ाने समेत विभिन्न उपायों की घोषणा की। इससे बाजार की धारणा को सहारा मिला और शुक्रवार को सेंसेक्स 986 अंक से अधिक चढ़ गया। रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये शुक्रवार को नये उपायों की घोषणा की।

इनमें रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर बैंकों को कर्ज बांटने के लिये अधिक धन उपलब्ध कराना, गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से जुड़े प्रावधानों को सरल बनाना तथा बैंकों के द्वारा लाभांश के भुगतान पर रोक लगाना शामिल हैं।

18:25 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: आंध्र के सीएम ने भी कराई कोरोना की जांच

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज कोरोना का टेस्ट कराया। उनका सैंपल निगेटिव आया। सीएम ने रैपिड टेस्ट किट से जांच कराई थी। दरअसल, एक लाख रैपिड टेस्ट किट्स दक्षिण कोरिया से आंध्र प्रदेश को मिली हैं।

18:16 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने, बैंकों को कर्ज बांटने में सहुलियत देने के उपाय किये- सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पर्याप्त नकदी बनाये रखने, उन्हें कर्ज वितरण को प्रोत्साहित करने, उन पर वित्तीय दबाव कम करने तथा बाजार की कार्यप्रणाली सामान्य रखने में मदद के लिये कई उपाय किये हैं। सुबह भारतीय रिजर्व बैंक की अप्रत्याशित नीतिगत घोषणाओं के बाद सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के कारण आ रही दिक्कतों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाये हैं, जो प्रणाली में पर्याप्त नकदी बनाये रखने, बैंकों के कर्ज वितरण को प्रोत्साहित करने, वित्तीय दबाव कम करने तथा बाजार में सामान्य कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं।’’

17:37 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: फीचर फोन ग्राहकों के लिए खुदरा रिचार्ज केंद्र खोलने को राज्यों को पत्र लिखेगा सीओएआई

उद्योग संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने फीचर फोन ग्राहकों को रिचार्जिंग की सुविधा देने के लिए राज्यों से संपर्क करने का फैसला किया है। सीओएआई ने कहा है कि वह इस बारे में सभी राज्यों को पत्र लिखकर खुदरा रिचार्ज केंद्र खोलने को कहेगा।

सीओएआई ने कहा कि उसने शुक्रवार को कर्नाटक सरकार के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान यह मुद्दा उठाया है। सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम सभी राज्यों को पत्र लिखकर रिचार्ज केंद्रों को फिर शुरू करने और इन केंद्रों पर काम करने वाले लोगों के लिए जरूरी पास जारी करने का आग्रह करेंगे।’’

17:30 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मित्रा का सीतारमण को पत्र, कोविड-19 के लिए धन देने की अनुमति की मांग

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा है कि कंपनियों को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्य (सीएसआर) कोष से कोविड-19 से निपटने के लिए धन देने की अनुमति दी जाए। मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह पत्र लिख है। यह इस मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख के अनुरूप है। मित्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत राज्य आपात कोष बनाया है। यह कोष विशेष रूप से कोरोना वायरस से निपटने को किए जा रहे प्रयासों के लिए हैं।

17:03 (IST)17 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: आरबीआई के कदम से नकदी प्रवाह में वृद्धि होगी- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा घोषित कदमों से भारत में नकदी प्रवाह में वृद्धि होगी और रिण आपूर्ति बढ़ेगा । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ इन कदमों से हमारे छोटे व्यवसायों, किसानों, एमएसएमई और गरीबों को मदद मिलेगी । इसके अलावा अग्रिम सीमा बढ़ाये जाने से राज्यों को लाभ होगा । प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी, आर्थिक तंत्र में पर्याप्त नकदी प्रवाह बनाये रखने के उपायों सहित कई कदमों की आरबीआई की घोषणा पर आई है।

15:23 (IST)17 Apr 2020
बिहारः वैशाली में कोरोनावायरस संक्रमित की मौत

बिहार में एक 35 वर्षीय युवक की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई। बताया गया है कि पीड़ित वैशाली का रहने वाला था। उसे पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आज व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

14:55 (IST)17 Apr 2020
दिल्लीः मौलवियों की अपील- रमजान में घरों के अंदर रहें लोग

दिल्ली में मुस्लिम समाज के नेता और मौलवी लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर वे लॉकडाउन न तोड़ें और घरों के अंदर रहें। मौलवी मुफ्ती मुकर्रम ने अपील की कि रमजान में सभी को घरों में रह कर ही नमाज पढ़नी चाहिए। इसमें कोई परेशानी नहीं है।

14:32 (IST)17 Apr 2020
दक्षिण कोरिया से 1 लाख 1 लाख रैपिड टेस्ट किट आयात करेगा आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि वह दक्षिण कोरिया से स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए एक लाख रैपिड टेस्ट किट मंगाएगा। राज्य सरकार का दावा है कि यह किट सिर्फ 10 मिनट में ही रिजल्ट दिखा सकती है। अगले 4-5 दिनों में इन्हें सभी जिलों को भेज दिया जाएगा।

13:43 (IST)17 Apr 2020
जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन के बावजूद छात्रों को मिलेंगी टेक्स्टबुक
13:12 (IST)17 Apr 2020
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 38-38 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्या 572 पहुंच चुकी है। इसके अलावा अब तक 14 लोगों की मौत हुई है और 35 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। दूसरी तरफ कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 38 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी 353 कुल केस हैं। इनमें 82 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 13 की जान गई।

12:40 (IST)17 Apr 2020
लॉकडाउन के बावजूद फीस बढ़ाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की स्कूलों को फटकार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें खबर मिली है कि कई स्कूल लॉकडाउन में बंद होने के बावजूद फीस ले रहे हैं और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी मांग रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों को इस स्तर पर नहीं गिरना चाहिए। चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट कोई अपनी तरफ से फीस नहीं बढ़ा सकता।

12:29 (IST)17 Apr 2020
योगी आदित्यनाथ को प्रियंका गांधी वाड्रा का पत्र, आर्थिक टास्क फोर्स बनाने की मांग

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए इकोनॉमिक टास्क फोर्स गठित करने की मांग की। उन्होंने इसके जरिए गरीबों को राहत मुहैया कराने के लिए कहा। प्रियंका ने पत्र में लिखा, "सरकार को अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स बनाने की जरूरत है, ताकि आर्थिक सुनामी को रोका जा सके।"

11:54 (IST)17 Apr 2020
संक्रमितों की जांच के लिए चीन से टेस्टिंग किट मंगाएगी कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोनावायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए वह जल्द 2 लाख टेस्ट किट खरीदेगा। उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वतनारायण ने बताया कि चीनी सरकार टेस्ट किट सप्लाई करने के लिए तैयार हो गई है। इसके अलावा पूरे कर्नाटक में 250 टेस्ट किओस्क भी लगाए जाएंगे, जो कोरोना संदिग्धों के थूक की जांच कर के संक्रमण का पता लगाएंगे। ऐसे किओस्क राज्य की हर तालुका में भेजे जाएंगे।

11:34 (IST)17 Apr 2020
मुंबईः धारावी में अब तक संक्रमण के 86 मामले, कुल 9 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले तीन हजार को पार कर चुके हैं। इनमें एक हजार से ज्यादा मामले अकेले राजधानी मुंबई से थे। मुंबई के धारावी में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 86 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है।

11:10 (IST)17 Apr 2020
बिहारः 6 महीने की बच्ची कोरोना संक्रमित, कुल मामले बढ़कर 73 हुए

बिहार में शुक्रवार को कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई। यहां एक 6 महीने की बच्ची समेत आज तीन लोग संक्रमित मिले।

10:48 (IST)17 Apr 2020
दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की गृह मंत्रालय को चिट्ठी, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के मामले उठाए

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के 7 नए मामले गिनाए। डॉक्टरों ने अपील की हमलों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय इस सिलसिले में एक कानून बनाए।

10:30 (IST)17 Apr 2020
राजस्थानः आज संक्रमण के 38 नए मामले, जोधपुर में सबसे ज्यादा 18 पीड़ित पाए गए

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1169 पहुंच गई। आज यहां 38 नए मामले दर्ज हुए हैं। सबसे ज्यादा 18 मामले जोधपुर में, जयपुर में 5, नागौर में 2, टोंक में 6, झालावाड़ में 1, कोटा में 4 और अजमेर में 1 केस सामने आया।