देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण लगभग सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है। इसको ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के तीसरा चरण में ढील दी गई है। इसी बीच केजरीवाल सरकार ने शराब के दाम 70 % तक बढ़ाने के बाद दिल्लीवासियों को एक झटका और दिया है। इस बार दिल्ली सरकार ने ईंधन पर वैट बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। दरअसर लॉकडाउन के चलते सरकार ने आमदनी प्रभावित होने की वजह से राजस्व में आई कमी की पूर्ति के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है।

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले 27% वैट को बढ़ाकर 30% कर दिया है। वहीं डीजल पर लगने वाले 16.75 % वैट को बढ़ाकर 30% कर दिया गया है। यानी दिल्ली में आज से पेट्रोल ₹1.67 और डीज़ल ₹7.10 महंगा हुआ है। दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 69.39 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। लॉकडाउन के चलते अप्रैल के महीने में ईंधन की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। आर्थिक गतिविधियों के थमने और वाहनों के नहीं चलने से ईंधन की मांग में करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज़ की गई है।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट…. 

देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल, डीजल के दाम देखें तो मुंबई में पेट्रोल 76.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 73.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 75.54 रुपये और डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

राजधानी दिल्ली में 50 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना के आधार पर बदलाव होता है। यह बदलाव विदेशी मुद्रा दर और क्रूड की कीमतों के आधार पर होता है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ाई में फंड इकट्ठा करने के लिए सोमवार को ही शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगाया था। इसके राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?