बिहार के अररिया जिले में एक होमगार्ड के जवान को उठक-बैठक कराने से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया में अफवाह उड़ी कि होमगार्ड संग बुरा बर्ताव करने वाले जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का बिहार सरकार ने प्रमोशन कर तबादला किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग राज्य की नीतीश सरकार की आलोचना करने लगे। इस बीच, बिहार सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के सचिव एनएस कुमार ने इसका खंडन किया। उन्होंने ट्वीट कर रविवार (26 अप्रैल, 2020) को कहा कि अधिकारी के प्रमोशन की खबर गलत है। बतौर सचिव जिला कृषि पदाधिकारी और उप निदेशक का पद समान है। इसे प्रमोशन नहीं कहा जा सकता है। कुमार ने अपील की है कि फर्जी खबरों से बचें।
दरअसल प्रशासन ने मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से कृषि उप निदेशक के पद पर उनका तबादला किया था। इसी पद को प्रमोशन समझकर लोग सोशल मीडिया में सरकार की आलोचना करने लगे। मामले में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी कृषि विभाग की अधिसूचना में अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से उप निदेशक (शष्य), प्रशिक्षण कार्यालय-अपर कृषि निदेशक पद पर तबादले को प्रोन्नति बताए जाने वाली मीडिया में आई खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ये प्रमोशन नहीं बल्कि कुमार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई है।
बता दें कि रविवार को एक पत्रकार उत्कर्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘पूरा देश जिस अधिकारी पर कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठा था, बिहार सरकार ने उसका प्रमोशन कर दिया। अररिया की वो तस्वीरें तो याद होंगी जहां पास मांगने पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने होमगार्ड को कान पकड़ उठक-बैठक कराया था। सरकार ने उन्हें कृषि विभाग में Deputy Director बनाया है।’
पत्रकार ने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर कीं। पहली तस्वीर में अफसर होमगार्ड के उठक-बैठक लगाने के वक्त वहां मौजूद हैं जबकि दूसरी तस्वीर में कृषि विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना पत्र के जरिए मनोज कुमार के तबादले की सूचना है।
Video: बिहार में लॉकडाउन में अफसर की गाड़ी रुकवाई तो चौकीदार से करवाई उठक-बैठक
Coronavirus in India Live Updates
इसी बीच सोशल मीडिया में मनोज कुमार की प्रमोशन की फर्जी खबर पर यूजर्स भी नीतीश सरकार को चौतरफा घेरने में जुट गए। ट्विटर यूजर विपुल कुमार @AllaudinKhilji6 ने लिखा, ‘यही हैं बिहार… जब तक जुर्म नहीं करोगे…प्रमोशन नहीं मिलेगा।’ आशीष कुमार @KumarAshiesh नाम के यूजर ने लिखा, ‘वाह नीतीश कुमार.. वाह आप तो सच में सुशासन बाबू है, धन्य है बिहार सरकार एवं कृषि मंत्री, जिसको जिसको प्रमोशन चाहिए वो अफसरशाही दिखाओ, ईमानदारी से काम करने वाले छोटे कर्मचारी को गाली दो अपने पैर पकरवाओ तथा नाक रगड़वाओ तब पक्का पदोन्नति होगी बिहार में!’
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?