बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल 425 हो गई है। पटना के दो नए मोहल्ले में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। इनमें एक फाइनेंस कॉलोनी है और दूसरा मीठापुर मोहल्ला है। बेली रोड में खाजपुरा पहले से ही रेडजोन में है।
गुरुवार को मुंगेर के जमालपुर में 3, रोहतास में 11, सीतामढ़ी में 4, सारण में 2 और पटना में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। राज्य के 29 जिलों में कोरोना फैल चुका है। 425 मरीजों में 84 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई है।
इस बीच, लॉकडाउन में बिहार से बाहर फंसे छात्रों, मजदूरों, पर्यटकों एवं अन्य लोगों को राज्य में वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने 19 अफसरों को नोडल अफसर के रूप में तैनात किया है। इसमें आईएएस, आईपीएस से लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर शामिल हैं। केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन्स में छूट दिए जाने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग में 19 वरीय अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त किया है। पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से लोगों को वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने दानापुर रेल मंडल के तहत पटना स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल समेत अन्य रेल मंडलों के चार बड़े अस्पतालों को हाईटेक बनाया है। इसके तहत सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ी तो रेलवे चिकित्सक भयमुक्त होकर कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर सकें। पूर्व मध्य रेल दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU), समस्तीपुर और गड़हरा सहित 04 रेलवे अस्पतालों में विशेष तैयारी की गई है। रेलवे चिकित्सकों द्वारा 75 हजार से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates
बुधवार को बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर,पटना,वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में नए मरीज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर बाहर से आए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राज्य में अधिकांश मरीज या तो प्रवासी हैं या उनके संपर्क में आए हुए लोग। अभी तक राज्य में 64 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है।
राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंगेर जिले में हैं। मुंगेर में अबतक 92 मामले सामने आए हैं। वहीं 42 मामलों के साथ पटना दूसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण में तीसरे स्थान पर 35 मामलों के साथ नालंदा है। रोहतास में 34, सिवान में 30 तो बक्सर में 28 मामले मिले हैं।
कोरोना संकट के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से जुड़वां बहनों की मौत हो गई। इसके बाद ‘चमकी बुखार’ का खौफ फिर से उत्तर बिहार में छाने लगा है। अभी तक न तो गर्मी बहुत तेज हुई है और न ही लीची टूट रही है, बावजूद इसके चमकी बुखार का असर बढ़ने लगा है।


बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमाण ये है कि पिछले पांच दिनों में कोरोना के 199 नए मरीज मिले हैं। अब राज्य में कुल 425 मरीज हो गए हैं। गुरुवार को 22 नए मरीज मिले थे।
लॉकडाउन में बिहार से बाहर फंसे छात्रों, मजदूरों, पर्यटकों एवं अन्य लोगों को राज्य में वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने 19 अफसरों को नोडल अफसर के रूप में तैनात किया है। इसमें आईएएस, आईपीएस से लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर शामिल हैं। केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन्स में छूट दिए जाने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग में 19 वरीय अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त किया है। पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से लोगों को वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य के 38 में से अब 29 जिले कोरोना प्रभावित हो गए हैं। इनमें सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मुंगेर, पटना, बक्सर, नालंदा,सीवान, कैमूर और गोपालगंज शामिल है। मुंगेर में अबतक 92, पटना में 44, बक्सर में 40, नालंदा में 35, सीवान में 30, बक्सर में 28, कैमूर और गोपालगंज में 18-18 कोरोना के संक्रमित मरीज की मिल चुके हैं।
पटना के दो नए मोहल्ले में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। इनमें एक फाइनेंस कॉलोनी है और दूसरा मीठापुर मोहल्ला है। बेली रोड में खाजपुरा पहले से ही रेडजोन में है। गुरुवार को मुंगेर के जमालपुर में 3, रोहतास में 11, सीतामढ़ी में 4, सारण में 2 और पटना में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। राज्य के 29 जिलों में कोरोना फैल चुका है। 425 मरीजों में 84 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई है।
बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 425 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि रोहतास में 11, सीतामढी जिले में चार, मुंगेर में ती तथा पटना एवं सारण में दो दो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं । उन्होंने बताया कि रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें 10 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। संजय ने बताया कि सीतामढी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो चार मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं । उन्होंने बताया कि मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो तीन मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष शामिल हैं । संजय ने बताया कि पटना में दो पुरूष तथा सारण में एक पुरुष एवं एक महिला में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी।
बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 422 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में 11, सीतामढी में चार, पटना एवं सारण में दो-दो मामले सामने आए हैं। सीतामढी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो चार मामले आए हैं उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं । वहीं पटना में दो पुरूषों तथा सारण में एक पुरुष एवं एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 92 मामले मुंगेर में आए है जबकि रोहतास में 45, पटना में 44, बक्सर में 40, नालंदा में 35, सिवान में 30, गोपालगंज एवं कैमूर में 18-18, बेगूसराय एवं भोजपुर में 11-11, औरंगाबाद में आठ, गया, सीतामढी एवं सारण में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच मामले सामने आए हैं।
पटना- ग्रामीण कार्य विभाग के तीन इंजीनियरों को किया गया होम क्वारंटीन। होम क्वारंटीन में जानेवालों में दो मुख्य अभियंता और एक अधीक्षण अभियंता। विश्वैश्वरैया भवन में है तीनों अभियंताओं का ऑफिस। तीनों के ऑफिस में 27 को आरा का ठेकेदार आया था। ठेकेदार का बेटा पाया गया है कोरोना पॉजिटिव। ठेकेदार का परिवार आरा में आइसोलेशन में है। ठेकेदार की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी है बाकी। इंजीनियरों के ऑफिस में काम करनेवाले कर्मचारियों को भी किया गया होम क्वारंटीन। अभियंताओं के ऑफिस का किया जा रहा है सेनेटाइजेशन। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने जारी किया आदेश। आदेश में 20 अप्रैल के बाद ठेकेदार किन कार्यालयों में गये, इसका भी ब्योरा। आरा और बक्सर के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालयों में जाने की आशंका। ठेकेदार का डुमरांव, फारबिसगंज, बक्सर, खगड़िया, सहरसा, त्रिवेणीगंज और तेघड़ा में चल रहा काम। ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यालय में बैठनेवाले अभियंताओं को निर्देश। अपवाद की स्थिति में बाहरी लोगों को कार्यालय में आने दें। सामान्य स्थिति में किसी भी बाहरी व्यक्ति को ऑफिस में नहीं आने दें।
बिहार में गुरुवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 422 हो गई है। कोरोना के ये मामले रोहतास सारण और सीतामढ़ी में सामने आए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 92 मामले मुंगेर में आए हैं जबकि पटना में 42, बक्सर में 40, रोहतास में 36, नालंदा में 35, सिवान में 30, गोपालगंज एवं कैमूर में 18—18, बेगूसराय एवं भोजपुर में 11—11, औरंगाबाद में आठ, गया एवं सीतामढी में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच सामने आए हैं।
बिहार में बुधवार को बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर,पटना,वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 409 हो गई है।
राजधानी पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में एक स्वास्थ्यकर्मी और एक कर्मचारी का मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। इनमें एक नर्स और और दूसरी महिला सफाईकर्मी है। नर्स बेली रोड के राजा बाजार इलाके में रहती है, जबकि सफाई कर्मी महिला जिले के नौबतपुर में रहती है। इन दोनों के अलावा अस्पताल में एक महिला मरीज भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जो पालीगंज की रहने वाली है। तीन नए मामले सामने आने के बाद अस्पताल में और नर्सों और सफाईकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने दानापुर रेल मंडल के तहत पटना स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल समेत अन्य रेल मंडलों के चार बड़े अस्पतालों को हाईटेक बनाया है। इसके तहत सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ी तो रेलवे चिकित्सक भयमुक्त होकर कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर सकें। पूर्व मध्य रेल दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU), समस्तीपुर और गड़हरा सहित 04 रेलवे अस्पतालों में विशेष तैयारी की गई है। रेलवे चिकित्सकों द्वारा 75 हजार से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
आज सीतामढ़ी में चार और रोहतास जिले में दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 409 हो गया है। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी है।
महाराष्ट्र में अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 129, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है।
देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। बुधवार से अब तक संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 10 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई।
प्रदेश में अबतक 407 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार (29 अप्रैल) को राज्य में कुल 37 नए मरीजों की पहचान हुई है। राज्य के 38 जिलों में से 29 जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब जहानाबाद और दरभंगा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दरभंगा सदर में चार नए मरीज मिले हैं।
उत्तरी बिहार के सीतामढ़ी जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 407 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीतामढ़ी के झुकती बोखरा इलाके के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन पुरुष हैं, जिनकी उम्र कम 32, 41 और 42 साल है। इनके अलावा 38 साल की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। अब सीतामढ़ी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि किन-किन अस्पतालों में कोरोना के कुल कितने मरीजों का इलाज चल रहा है।
नीतीश सरकार ने राज्यभर के जिलाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन सेन्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को देखते हुए दिया गया है। लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के लौटने को सिलसिले को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों और एसपी को ब्लॉक लेवल पर क्वारंटीन सेंटर में उन्हें पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि क्वारंटीन सेंटर पर भोजव, आवासन, स्वास्थ्य जांच, सुरक्षा निगरानी एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऋषि कपूर के निधन को फिल्म जगत के लिए अपूर्णीय क्षति करार दिया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। कुछ साल पहले ऋषि कपूर ने नीतीश के पूर्ण शराबबंदी फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'बिहार सरकार ने शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा देने वाला कदम उठाया है। दुनियाभर में शराब पर प्रतिबंध असफल रहा है। जाग जाओ...बिहार. तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा।' उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा था, 'मैं बिहार नहीं आ रहा।'
कोरोना संकट के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से जुड़वां बहनों की मौत हो गई। इसके बाद 'चमकी बुखार' का खौफ फिर से उत्तर बिहार में छाने लगा है। अभी तक न तो गर्मी बहुत तेज हुई है और न ही लीची टूट रही है, बावजूद इसके चमकी बुखार का असर बढ़ने लगा है।
पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में एक स्वास्थ्यकर्मी और एक कर्मचारी का मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। इनमें एक नर्स और और दूसरी महिला सफाईकर्मी है। नर्स बेली रोड के राजा बाजार इलाके में रहती है, जबकि सफाई कर्मी महिला जिले के नौबतपुर में रहती है। इन दोनों के अलावा अस्पताल में एक महिला मरीज भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जो पालीगंज की रहने वाली है। तीन नए मामले सामने आने के बाद अस्पताल में और नर्सों और सफाईकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है।
देशभर में भी कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। पिछले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1718 नए केस आए हैं, जबकि 24 घंटों मेंकुल 67 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33,000 पार कर गया है। पढ़ें पूरी खबर...
बुधवार को बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर,पटना,वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में नए मरीज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर बाहर से आए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर नए मरीजों की जानकारी दी है।
राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंगेर जिले में हैं। मुंगेर में अबतक 92 मामले सामने आए हैं। वहीं 42 मामलों के साथ पटना दूसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण में तीसरे स्थान पर 35 मामलों के साथ नालंदा है। रोहतास में 34, सिवान में 30 तो बक्सर में 28 मामले मिले हैं।
बिहार में बुधवार (29 अप्रैल) को कुल 37 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 403 हो गया है।
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत सिरसी बाजार में लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस टीम पर हुए हमले में बुधवार को एक महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी उस सात सदस्यीय पुलिस दल का हिस्सा थे जिसने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल और पैदल घूम रहे लोगों को फटकार लगाई गई थी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुये प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं अन्य लोगों के आवागमन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में छूट दिए जाने का बुधवार को स्वागत किया।
बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 403 हो गये। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि बक्सर में 14, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा में चार, पटना एवं रोहतास में तीन-तीन, बेगूसराय एवं भोजपुर में दो-दो तथा वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद एवं सीतामढ़ी में एक—एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14 मामले सामने आए हैं उनमें सात पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। संजय ने बताया कि पश्चिम चंपारण में पांच पुरूषों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 652 बिस्तरों की आवश्यकता के मद्देनजर अतिरिक्त चिकित्सक शिक्षकों, चिकित्सकों सहित विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक 1039 पदों के लिए बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। मंत्रिपरिषद की आज हुई बैठक के बाद प्रधान सचिव दीपक प्रसाद ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने एसकेएमसीएच में 652 बिस्तरों को बढ़ाए जाने के मद्देनजर विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक कुल 1039 अतिरिक्त चिकित्सक शिक्षकों, चिकित्सकों, तकनीकी एवं गैर-तकनीकी र्किमयों के पदों के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वो कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने का कोई उपाय निकालें। उन्होंने कहा कि फंसे हुए बच्चों के अभिभावकों की चिंता की सीएम को फिक्र करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि लॉकडाउन के फैसले का पालन करना सीएम का सही फैसला है लेकिन फंसे हुए विद्यार्धियों के लिए कुछ किया जाना चाहिए।
बिहार के मुंगेर सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां कुल 92 मरीजों की पहचान हो सकी है। इनमें से 11 ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। नालंदा दूसरे स्थान पर है, जहां कुल 35 मामले सामने आए हैं। अन्य जिलों में पटना तीसरे नंबर पर है। यहां कुल 39 मरीजों की पहचान हुई है। रोहतास में 31, सीवान में 30, बक्सर में 26, कैमूर-गोपालगंज में 18-18, बेगूसराय और भोजपुर में 9-9 मरीजों की पहचान हुई है।
गिरधारी लाल जोशी । कोरोना संक्रमण की वजह से जमालपुर बिहार का 'वुहान' बन गया है। दरअसल, बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के शिकार 12 संक्रमितों के मिलने के बाद 378 हो गए है। बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब जमालपुर में हैं। यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा सौ के ऊपर हो गया है। मुंगेर जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है कि इसे जैसेतैसे रोका जाए। बिहार में 22 मार्च को पहली मौत मुंगेर के सैफ अली की हुई थी। वह कतर से आया था।मुंगेर के सिविल सर्जन डा. पुरुषोत्तम कुमार बताते है कि यह अलग बात है कि ग्यारह संक्रमित लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को भी लौटे है। इनमें दस साल का एक बच्चा भी है। मगर जमालापुर में हालात ज्यादा खराब है। यहां साठ साल के एक शख्स की वजह से संक्रमण फैला है। जमालपुर के सदर बाजार इलाके के ही 90 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए है। जिनका इलाज चल रहा है।मुंगेर से जमालापुर तकरीबन दस किलोमीटर है। और इसी ज़िले का हिस्सा है।
बिहार के बक्सर जिले में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 378 हो गई है।इन 12 मरीजों में छह माह और एक साल की मासूम बच्ची समेत 8, 8, 12, 10 साल की बच्ची और एक 45 साल की महिला हैं। वहीं छह पुरूष 42, 35, 25, 19, 65 वर्ष के हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना संक्रमितों तथा पृथक—वास में भेजे गये लोगों की कलाई पर आरोग्यसेतु आधारित बैंड लगाने का सुझाव दिया ताकि उनके शरीर के तापमान, बीमारी के लक्षण व मूवमेंट की ट्रैकिंग व माॅनिटरिंग की जा सके। केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक, सूचना-प्राद्यौगिकी व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ मंगलवार को देश भर के आईटी मंत्रियों की हुई विडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सुशील ने बैंड लगाने का सुझाव दिया। सुशील की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आरोग्य सेतु एप स्मार्ट फोन के साथ फीचर फोन पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा। सुशील ने बताया कि बिहार में अब तक 38 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है जिनमें पटना में सर्वाधिक 5.62 लाख तथा मुजफ्फरपुर में 1.81 लाख लोग शामिल हैं।
बिहार के अररिया जिले के पूर्व कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को उनके वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को उठक—बैठक कराए जाने के मामले में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया । बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा ''एक पुलिसकर्मी (चौकीदार) से बदसलूकी का वीडियो प्राप्त हुआ था जिसपर संज्ञान लेकर मैंने तुरन्त कारण बताओ नोटिस जारी किया और जांच का आदेश दिया था ।'' मंत्री ने बताया, 'जांच कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उनको (मनोज कुमार) वहां से हटा भी दिया गया था । जांच रिर्पोट आते ही आज तुरन्त अररिया के तत्कालिन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने ट्वीट कया ह 01 मई, अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर हम सभी आमजनों, बाहर फँसे छात्रों और मज़दूर भाईयों के साथ अपने-अपने घरों और ठिकानों पर सुबह 10 से 12 बजे दिन तक आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे। इस ज़िद्दी अमानवीय सुल्तानी आपदा से बचाव का रास्ता तलाशना अब आवश्यक हो गया है।