-
Mayawati: मायावती 4 बार यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। यूपी की राजनीति में बसपा चीफ मायावती अपने सख्त मिजाज के लिए भी चर्चित हैं। राजा भैया (Raja Bhaiya) जैसे बाहुबली नेताओं पर कार्रवाई कर मायावती काफी सुर्खियों में रही थीं। एक बार तो मायावती ने अपनी ही पार्टी के सांसद रहे दबंग नेता को अपने बंगले के बाहर से अरेस्ट करवा दिया था। आइए जानें पूरा मामला:
-
पूरा मामला साल 2007 का है। तब उमाकांत यादव मछलीशहर से बसपा सांसद थे। उनपर आजमगढ़ की एक महिला की जमीन कब्जाने का आरोप लगा था।
-
निचली अदालत ने उन्हें दोषी पाया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार हो गए। फरारी के दौरान ही उन्हें मायावती ने लखनऊ अपने सीएम आवास पर बुलाया। (यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
उमाकांत यादव जैसे ही मायावती के बंगले के बाहर पहुंचे वहां मायावती ने पहले से पुलिस तैनात कर रखे थे। उमाकांत यादव को देखते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल लेते गए। लंबे समय तक उमाकांत जेल में ही रहे। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )
-
उमाकांत यादव उस गिरफ्तारी के बाद कभी चुनाव नहीं लड़ सके। वह यूपी के पहले ऐसे बाहुबली नेता थे जिनपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव ना लड़ पाने का फैसला आया था। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )
-
हालांकि उमाकांत यादव ने हाईकोर्ट के फर्जी आदेश लगा के साथ 2012 के विधानसभा चुनाव में पर्चा भरा। गलत जानकारी के कारण उनका पर्चा खारिज कर दिया गया था। (यह भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस कांड के बाद प्लेन में टकरा गए थे मायावती और मुलायम, सुरक्षाकर्मियों के फूल गए थे हाथ-पांव )
-
Photos: PTI and Social Media