-
महाराष्ट्र के बारामती के पास एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार का निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ। अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे जहां उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। (Photo: PTI)
-
अजित पवार का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देओलाली प्रवरा में हुआ था। उनके पिता अनंतराव पवार और मां का नाम आशाताई पवार था। वे शरद पवार के छोटे भाई के बेटे हैं। शरद पवार महाराष्ट्र के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। (Photo: Ajit Pawar/FB)
-
पढ़ाई
शरद पवार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देओलाली प्रवरा में ही की। लेकिन पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के लिए उन्हें कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। (Photo: Ajit Pawar/FB) -
पत्नी और बच्चे
शरद पवार की पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। उनके दो बेटे हैं जय पवार और पार्थ पवार। (Photo: Ajit Pawar/FB) -
शरद पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार वर्तमान में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सदस्य हैं। (Photo: Ajit Pawar/FB)
-
इसके साथ ही सुनेत्रा पवार बारामती टेक्सटाइल कंपनी की अध्यक्ष और एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की सीईओ हैं। (Photo: Ajit Pawar/FB)
-
राजनीति में कब की एंट्री
अजित पवार ने राजनीति में एंट्री साल 1982 में को-ऑपरेटिव चुनाव से की। महाराष्ट्र की राजनीति में को-ऑपरेटिव पर वर्चस्व को सीधे सफलता की सीढ़ी से जोड़कर देखा जाता है। इसके बाद 1991 में अजित पवार पुणे डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चुने गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। (Photo: Ajit Pawar/FB) Ajit Pawar Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए अजित पवार, करोड़ों का घर-जमीन और सोना-चांदी, छह बार रहे महाराष्ट्र के डिप्टी CM, जानें नेटवर्थ…