बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग लिंक पर सोमवार को एक टीवी डिबेट के दौरान Shivsena नेता ने कह दिया कि महाराष्ट्र में चीनी पैदा होती है। गांजा और अफीम तो यूपी और बिहार में पैदा होता है। वहीं से आता है। ये बातें कहकर वे केंद्र की नाकामी गिनाने लगे और आगे बोले कि मुबंई पुलिस से जरा सी चूक पर निलंबन की मांग कर ली जाती है, जबकि नारकोटिक्स में राकेश अस्थाना क्या कर रहे थे? केंद्र सरकार ने उन पर ऐक्शन क्यों नहीं लिया? बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार है, जबकि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की JD(U) के साथ BJP के गठबंधन की सरकार है।

यह मामला Republic Bharat के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ से जुड़ा है। दरअसल, बहस के दौरान अर्नब ने पूछा शिवसेना नेता से पूछा- कहां हैं थाली गैंग? टुकड़े-टुकड़े गैंग, नक्सलियों की गैंग, शाहीन बाग गैंग तो भाग गईं। मैं खुश नहीं हूं। जो बोलते हैं, हमारी थाली पर खाया और उसी में छेद किया। अब मैं जानना चाहता हूं कि थाली गैंग कहां है? आपको तो कटोरी, गिलास और चम्मच…हर जगह चम्मच है। आपका का तो पूरा ड्रग्स वाला मीन्यू पकड़ा गया। आप तो खुद ही अपनी खाली में छेद कर रहे हैं। ये बॉलीवुड की थाली गैंग कहां है?

जवाब में संजय गुप्ता बोले- कंगना रणौत और रविकिशन बताएंगे। महाराष्ट्र में तो अफीम-गांजा होता नहीं है। उगता यूपी-बिहार में होता है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान या फिर नेपाल से आता है। ये केंद्र सरकार की विफलता है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट केंद्र के अधीन ही आता है। राकेश अस्थाना क्या कर रहे थे? उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया गया? मुंबई पुलिस एक कमी कर देती है, तो कमिश्नर के निलंबन की मांग उठ जाती है।

बकौल शिवसेना नेता, “आज तक ड्रग रैकेट चल रहा था। क्या कर रही थी केंद्र सरकार, क्या कर रही थी भाजपा? महाराष्ट्र में चीनी और प्याज जैसी चीजें उगती हैं।” अर्नब ने इसके बाद उन्हें बीच में टोका और कहा- अरे ओ, संजय गुप्ता। आज मैं आपकी हजामत, अपने हाथों से करने वाला हूं…देखें VIDEO में आगे क्या हुआः