मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मुंबई में गुरुवार देर रात पत्रकार अर्णब गोस्वामी की कार पर उस समय कथित तौर पर हमला किया जब वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहे थे। हमले में कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गणपतराव कदम मार्ग पर उस समय हुई जब गोस्वामी लोअर परेल में बॉम्बे डाइंग कॉम्प्लेक्स स्थित एक स्टूडियो से लौट रहे थे।

अर्णब गोस्वामी पर हमले जुड़ा ये मामला सोशल मीडिया में भी ट्रेंड कर रहा है। लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उपेंद्र भारद्वाज @UPENDRABHARDW10 ट्वीट कर लिखते हैं, ‘बत्ती गुल, नौटंकी फुल.. अंधेरी रात में, गवाह भी साथ में..’ एक यूजर @Fekunama2 लिखते हैं कि विरोध अर्णब का हो रहा है और परेशानी भाजपा समर्थकों को हो रही है। ये सिद्ध करता है कि मीडिया भाजपा का मुखपत्र है।’

परेश रावल फैन @Babu_Bhaiyaa लिखते हैं, ‘अज्ञात नहीं है… सब जानते हैं कौन थे।’ वहीं टीम एससीबी हीरा @Heera51059946 लिखते हैं, ‘कांग्रेस के गुंडो की हरकत देश देख रहा है किस तरह कांग्रेस मिडिया की आवाज दबाने पर उतारू है जब आवाज नहीं दबा पाए तो हमला करवा दिया क्या यही है अभिव्यक्ति की आजादी।’

Coronavirus in India Live Updates

Madhya Pradesh Coronavirus LIVE Updates

Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates

उल्लेखनीय है कि घटना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गोस्वामी की कार से आगे निकलकर इसे रुकवा लिया। इनमें से एक ने कथित तौर पर अपने हाथों से बार-बार हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हमलावरों के पास स्याही से भरी एक बोतल थी जो उन्होंने गोस्वामी की कार पर फेंक दी। गोस्वामी के पीछे वाली कार में चल रहे उनके सुरक्षार्किमयों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें एन एम जोशी मार्ग पुलिस को सौंप दिया।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

कथित हमले के बाद पोस्ट किए गए एक वीडियो में गोस्वामी ने कहा कि उनके सुरक्षार्किमयों ने उन्हें बताया कि हमलावर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। इसकी पुलिस या युवा कांग्रेस की ओर से पुष्टि नहीं की गई। पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या के मुद्दे पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी पर केंद्रित गोस्वामी की टिप्पणियों को लेकर उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्रियों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रिपब्लिक टीवी के मालिक एवं मुख्य संपादक गोस्वामी की आलोचना की है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह ‘अत्यंत शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री और भाजपा इस तरह के टीवी प्रस्तोताओं की सराहना करते हैं।’ (एजेंसी इनपुट)