नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी गफ्तर में राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेसी तीखे तेवरों में दिखे। राहुल गांधी के घर के बाहर उनके सपोर्ट में कई पोस्टर्स लगाए गए है। इन पोस्टर्स में लिखा है कि डियर मोदी और शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। पोस्टर्स में ये भी लिखा है कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं राहुल गांधी हूं। पोस्टर्स में सत्य के ना झुकने की बात भी लिखी गई है।
ईडी के समन के बाद कांग्रेस ने भारी जमावड़े का संकेत दिया था। उसके बाद कांग्रेस ऑफिस से लेकर ईडी दफ्तर तक धारा 144 लगा दी गई। किसी को इस रास्ते से निकलने की अनुमति नहीं है। राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई थी। कांग्रेस मुख्यालय के सामने से राहुल के समर्थन में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल-सोनिया को मिले नोटिस के विरोध में कांग्रेस ने आज अलग-अलग जगह ‘सत्याग्रह’ नाम से प्रदर्शन किया। इस दौरान कई बड़े नेता, सीएम, पूर्व सीएम और कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए। बाद में प्रियंका गांधी इनसे मिलने थाने भी पहुंचीं। प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाए गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस स्टेशन में केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत से बातचीत कर उनका हालचाल भी लिया।
कांग्रेस नेताओं का थाने में भी प्रदर्शन जारी, गाया 'रघुपति राघव राजा राम' pic.twitter.com/lbSflRzJA6
— News24 (@news24tvchannel) June 13, 2022
राहुल गांधी की पेशी से पहले उनके साथ चल रहे केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत, अधीर रंजन चौधरी समेत कुछ बड़े नेताओं को तुगलक रोड थाने में रखा गया है। कांग्रेस नेता इस दौरान यहां ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाना गाते दिखे। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने केसी वेणुगोपाल के साथ मारपीट की। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ संसद के अगले सत्र में प्रस्ताव पेश करने की बात कही गई है।
ध्यान रहे कि राहुल गांधी सावरकर को लेकर खासे हमलावर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि आरएसएस, बीजेपी के साथ मोदी और सावरकर तक सब डरपोक हैं। उन्होंने कहा था कि वीडी सावरकर को वीर सावरकर कहा जाता है, लेकिन उन्होंने तो जेल से रिहा होने के लिए अंग्रेजों से माफी मांग ली थी। सावरकर के रिश्तेदार ने तब इस आरोप को खारिज किया था और उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।