थाई हाई स्लिट गाउन में श्रुति हासन, पार्टी के लिए परफेक्ट है ये ड्रेस

Sep 12, 2025, 04:15 PM
Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक श्रुति हासन बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार अदाकारी से वाहवाही लूट चुकी हैं।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

अभिनेत्री का फैशन सेंस भी कमाल का है। वह हर आउटफिट में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

इन तस्वीरों में अदाकारा एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

श्रुति हासन ने वन पीस गाउन पहना है जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

एक्ट्रेस का ये थाई हाई स्लिट गाउन है जिसमें वो अपना टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखीं।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

खुली जुल्फें, ग्लैम मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक से साउथ स्टार ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )

इस आउटफिट में श्रुति हासन एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं। किसी भी पार्टी के लिए ये गाउन आप भी ट्राई कर सकते हैं जिसमें बेहद सिजलिंग लगेंगी।

Photo Credit : ( @Shruti Haasan/Insta )