Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज महायुति और महाविकास आघाड़ी दोनों ही गठबंधन के नेताओं की कई बड़ी रैलियां हैं। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे। जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में प्रमुख लड़ाई महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति के बीच है। कांग्रेस एमवीए की कप्तान है; शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) इसके प्लेयर हैं। भारतीय जनता पार्टी महायुति की कप्तान है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे), और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) प्लेयर हैं।

LIVE: महाराष्ट्र में आज ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे अमित शाह, MVA के नेता दिखाएंगे मुंबई में ताकत

महायुति की ओर से बीजेपी 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर, एनसीपी (अजित पवार) 59 सीटों पर और अन्य सहयोगी छह सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एमवीए सेकांग्रेस 101 सीटों पर, शिवसेना (उद्धव) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अन्य सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Live Updates

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे

15:23 (IST) 18 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: बीजेपी ने राहुल गांधी को दिया जवाब

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ”हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी है। राहुल जी, धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार के पास ही रहेगी। आपने (राहुल गांधी) कहा था कि हम गरीबों को वहां से हटाना चाहते हैं। ये टेंडर जारी किया गया। महा विकास अघाड़ी के समय बनी टेंडर शर्तों के आधार पर किया। सच तो यह है कि जो धारावी में रहेगा, उसे वहीं घर मिलेगा। प्रत्यक्ष निवेश के हिसाब से देखें तो इस देश में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश महायुति सरकार में दौरान आया। आपके समय में रैंकिंग नीचे चली गई।”

13:52 (IST) 18 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: मुझे महायुति की लहर दिखाई दे रही- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “सभी क्षेत्रों (महाराष्ट्र के) में मुझे महायुति की लहर दिखाई दे रही है। लोगों ने विकास, निरंतरता और उज्ज्वल भविष्य के लिए महायुति का समर्थन करने का माहौल बनाया है। मैं इसे देख सकता हूं। वे हमारा समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि महाराष्ट्र के लोगों ने पहचान लिया है कि केवल महायुति ही विकास की उनकी इच्छा को पूरा करने में सफल होगी। इसलिए सभी ने महायुति का समर्थन करने का फैसला किया है।”

12:43 (IST) 18 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे- मोहन यादव

महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ”आज मैं यहां कालीना विधानसभा क्षेत्र में महायुति के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आया हूं। आज प्रचार का आखिरी दिन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां कई योजनाएं लागू की गई हैं। हम यहां चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।”

12:15 (IST) 18 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अनुमान है कि 1 लाख करोड़ 1 अरबपति को दिए जाएंगे। हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपए मुफ्त जमा करेंगे, बस यात्रा होगी। किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल देंगे। जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम महाराष्ट्र में कराएंगे।”

11:20 (IST) 18 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: नवाब मलिक का बड़ा बयान

एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा, ”बाइक रैली अभी सना मलिक के निर्वाचन क्षेत्र से शुरू हो रही है और उसके बाद हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में बाइक रैली में शामिल होंगे। लोगों में उत्साह साफ दिख रहा है कि हम दोनों सीटें जीतने जा रहे हैं। हमने काम किया है और हम काम करते रहेंगे।”

18:38 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: तुरंत किसानों को मिलेगी MSP, सीएम शिंदे का ऐलान

मीडिया से बात करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बड़ी जानकारी दी है। उनके मुताबिक कृषि मंत्री के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि किसानों को तुरंत एमएसपी दी जाएगी। इस बारे में उन्होंने कहा कि किसानों को तुरंत MSP देने का फैसला किया गया है। 15% नमी वाले कपास और सोयाबीन को खरीदने का भी फैसला किया गया है। सोयाबीन का MSP वर्तमान में 1892 रुपये प्रति क्विंटल, कपास 7121 रुपये और सूखे कपास 7529 रुपये है।

18:36 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: पुणे में सीएम योगी की रैली

पुणे में सीएम योगी ने एक रैली को संबोधित किया है। उनकी तरफ से बोला गया कि पूरा देश महाराष्ट्र का कृतज्ञ भाव से सम्मान करता है, क्योंकि यह वही महाराष्ट्र है – जहां से हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज ने दिखाया था कि स्वराज की स्थापना कैसे की जानी चाहिए?… मैं यहां लोगों को कांग्रेस और उनके गठबंधन द्वारा महाराष्ट्र की भूमि को विभाजित करने के लिए किए जा रहे नापाक प्रयास के बारे में सचेत करने आया हूं।

17:52 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: मायावती का बड़ा बयान

बसपा प्रमुख मायावती भी महाराष्ट्र के चुनाव में सक्रिय हो गई हैं। महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि जाति को देखकर टिकट का वितरण नहीं होना चाहिए, बीजेपी और महायुति ने तो जाति-धर्म को ही राजनीति बना दिया है। सत्तारूढ़ पार्टी तो साम-दाम-दंड के जरिए चुनाव जीतने की पूरी कोशिश करने वाल है।

17:49 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: उद्धव के बैग की चेकिंग

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग एक बार फिर की गई है। बोइसर हेलीपैड पर उनके बैग की जांच हुई है। इससे पहले कई दूसरे नेताओं के बैग की भी चेकिंग हो चुकी है। जिस हेलिकॉप्टर से यात्रा की जा रही है, लगातार उनकी चेकिंग भी हो रही है।

15:45 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: ‘मैं CM पद की रेस में नहीं…’, एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, राहुल गांधी को भी दे दिया ये चैलेंज

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। महायुति की सरकार बनने पर कौन सीएम बनेगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि नारा एकदम सही है।

‘मैं CM पद की रेस में नहीं…’, एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, राहुल गांधी को भी दे दिया ये चैलेंज
15:44 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: ‘जागो तो एक बार… हिंदू जागो तो’, सज्जाद नोमानी के वोट जिहाद वाले बयान पर बीजेपी बोली- अब हम धर्मयुद्ध करेंगे

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान और भी तेज कर दिया है। राज्य में वोट जिहाद का मामला भी काफी उठ रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र की महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गाना जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जागो तो एक बार हिंदू जागो।चित्रा वाघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सज्जाद नोमानी पर जमकर हमला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है। तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे। अब वक्त है जागने का और जनजागरण का। हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस ने जो राममंदिर शिलान्यास पर गाया था, वो अब हमारा मंत्र होगा। जागो। जागो तो एक बार। अभी नहीं तो कभी नहीं। जय श्री राम।’ इतना ही नहीं इस गाने में पीएम मोदी के बोल हैं कि अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।

14:59 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: Maharashtra Election: महाराष्ट्र में महिला वोटों पर कब्जे की ‘जंग’; नई सरकार पैसे देगी या नहीं इस बात का भी है डर

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: Ladki Bahin Yojana Maharashtra elections 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में चल रहा सियासी घमासान अब अंतिम चरण में है। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। इस चुनाव में दलित, ओबीसी, मराठा, मुस्लिम मतदाताओं के बीच एक बड़ा वोट बैंक महिलाओं का भी है और महायुति और MVA दोनों ने ही महिलाओं के वोटों पर कब्जे की पूरी कोशिश की है। महायुति ने जहां लड़की बहिन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को सत्ता में फिर से लौटने पर बढ़ाने का वादा किया है, वहीं MVA ने सरकार बनने पर महायुति से भी ज्यादा राशि देने का वादा किया है। ऐसे में सवाल यह है कि महाराष्ट्र में महिलाओं का साथ किसे मिलेगा? 20 नवंबर को राज्य में सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। महायुति गठबंधन में (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) जबकि MVA में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं। महाराष्ट्र में कुल मतदाता 9.53 करोड़ हैं और इनमें से 4.9 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, जबकि 4.6 करोड़ महिला वोटर हैं।

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में महिला वोटों पर कब्जे की ‘जंग’; नई सरकार पैसे देगी या नहीं इस बात का भी है डर
14:49 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: Bal Thackeray: हिटलर की तारीफ करने वाले और हिंदुत्व के योद्धा…जानिए शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के बारे में और भी बहुत कुछ

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: Hindu Hriday Samrat Bal Thackeray: भारत में जब-जब हिंदुत्व की राजनीति के बड़े चेहरों या बड़े नायकों के बारे में बात होती है तो शिवसेना की नींव रखने वाले बाला साहेब ठाकरे का नाम सबसे पहले आता है। इन दिनों जब महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव चल रहा है तो इस बात का भी फैसला होना है कि बाल ठाकरे की राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी कौन है? महाराष्ट्र के चुनाव के वक्त ही उनकी पुण्यतिथि (17 नवंबर) भी है और ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे नेताओं की कतार से पता चलता है कि महाराष्ट्र और हिंदुत्व की राजनीति में इस नेता का क्या कद था। यहां तक कि एकदम विरोधी विचारधारा वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा है कि कांग्रेस बाला साहेब ठाकरे का बहुत आदर करती है।

Bal Thackeray: हिटलर की तारीफ करने वाले और हिंदुत्व के योद्धा…जानिए शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के बारे में और भी बहुत कुछ
13:57 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: आदित्य ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने दादर के शिवाजी पार्क में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

13:51 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: हमले के बाद जानिए नवनीत राणा ने क्या कहा?

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: अमरावती में अपनी चुनावी रैली के दौरान कल हुई हिंसा पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा, “मैं बहुत शांतिपूर्वक जनसभा को संबोधित कर रही थी। लोगों ने हूटिंग और धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए… मैंने सभी से शांत रहने का आग्रह किया और समझाया कि हमारा एकमात्र उद्देश्य महाराष्ट्र में सुचारू और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है… अगर किसी तरह का उपद्रव होता तो बैठक में मौजूद दिव्यांग लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते… यह सब शाम 5 बजे शुरू हुआ जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी आवश्यक अनुमति लेने के बाद मंच तैयार करना शुरू किया… उद्धव ठाकरे की पार्टी के तालुका अध्यक्ष गांव में रहते हैं और यह सब उनके लोगों ने किया… अगर वे हमें एक देते हैं, तो उन्हें बदले में दो मिलेंगे, उसी भाषा में जो वे समझते हैं।”

13:48 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र में कांग्रेस बनाएंगी सरकार- वेणुगोपाल

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के पक्ष में माहौल एकदम साफ है। हम सरकार बनाएंगे।

13:45 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: हरियाणा से बाद महाराष्ट्र और झारखंड में फेल होगी कांग्रेस- मेघवाल

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: नासिक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की ये नीति है कि तुष्टीकरण की नीति अपनाओ, बांटों और राज करो, मतदाताओं को भ्रमित करो और वोट पाकर शासन करो हालांकि इसमें वे अब सफल नहीं होंगे। देश में एक वातावरण बना है कि भारत को अब विकसित भारत बनाना है… वातावरण पूरी तरह से बदल चुका है इसलिए कांग्रेस और उनके सहयोगी दल जो नैरेटिव गढ़ रहे थे वो हरियाणा में विफल हो गया। अब वे महाराष्ट्र और झारखंड में भी फेल होंगे।”

13:06 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: जब मुद्दे नहीं होते तब ऐसी ही बातें होती हैं, कांग्रेस पर भड़के फडणवीस

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यहां लोगों का जो प्यार उमड़ रहा है वह इस बात का साक्षी है कि हमारी महायुती की सरकार है… प्रियंका जी को शायद जाति जनगणना के बारे में कुछ पता नहीं हैं, उन्हें मालूम नहीं है कि बिहार में हमारी सरकार ने जब समर्थन किया तभी वहां जातिगत जनगणना हुई… जब मुद्दे नहीं होते तब ऐसी ही बातें होती हैं…”

13:00 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र पर दो लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे- रेवंत रेड्डी

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “…गुजरात से दो लोग आकर महाराष्ट्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पहला अडानी और दूसरा ‘प्रधानी’… इस बार महाराष्ट्र की जनता उन्हें ऐसा मौका नहीं देने वाली है… पिछले 2 साल में 17 बड़े-बड़े कारखाने यहां(महाराष्ट्र) निवेश के लिए आए लेकिन प्रधानमंत्री जी इन सभी को गुजरात लेकर चले गए… कोई भी नारा लगाया जाए उन(महायुति) लोगों के लिए कोई फायदा नहीं होगा।”

12:59 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: चुनाव आयोग के नोटिस पर क्या बोले खड़गे

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के नोटिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “नोटिस का स्वागत है। जवाब 18 तारीख तक देना है, जो दे दिया जाएगा। जवाब तैयार किया जा रहा है और भेज दिया जाएगा।”

12:08 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: शरद पवार के बैग की जांच

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है। इस बीच बारामती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शरद पवार के बैग की जांच की। इससे पहले बीते दिन अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की भी तलाशी ली गई थी। मामला इसलिए अहम है, क्योंकि विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाता रहा है। उसे चुनाव आयोग की कार्रवाइयों पर भी सवाल उठाए हैं। ऐसे ही जब शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई थी, तब विपक्ष ने चुनाव आयोग की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण करार दिया था।

11:17 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: बालासाहेब पुण्यतिथि पर पत्नी के साथ उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के साथ दादर के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

11:16 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: यह चुनाव हम बालासाहेब के विचारों के लिए लड़ रहे हैं- संजय राउत

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर कहा, “आज हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का स्मरण दिवस है। 12 साल बीत गए, बालासाहेब हमें केवल शारीरिक रूप से छोड़कर गए हैं, उनके विचार अभी भी हमारे साथ हैं। इस चुनाव में हम बालासाहेब के विचारों के लिए लड़ रहे हैं। बालासाहेब ने शिवसेना की स्थापना इसलिए की ताकि महाराष्ट्र में धर्म की रक्षा हो, यहां के मराठी मानुस के स्वाभिमान की रक्षा हो, हमारे विचारों की रक्षा हो। हमारे न्याय और अधिकार जिनकी बालासाहेब ने बात की थी, वे खतरे में हैं… आज उन्हें और उनके विचारों को याद करने का दिन है। हम उनके विचारों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं।”

11:11 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: कौन हैं नवनीत राणा?

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद रह चुकी हैं। रवि राणा उनके पति हैं,जो मौजूदा विधायक है। नवनीत राणा ने शादी के बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गई थीं। नवनीत राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने उन्‍हें अपना समर्थन दिया था। इससे पहले नवनीत राणा एक माडल थी। वह पंजाबी व दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2011 में वह विधायक रवि राणा संग विवाह बंधन में बंध गईं और इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं।

नवनीत राणा और रव‍ि राणा की पहली मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। इसके बाद दोनों ने दो फरवरी, 2011 को एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर ली थी। इस विवाह समारोह में कुल 3162 जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे। उस समय रवि राणा विधायक थे। इस वजह से दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुब्रत राय, बाबा रामदेव और विवेक ओबेराय भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।

11:09 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: अमित शाह की महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द, नागपुर से दिल्ली रवाना

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विदर्भ में होने वाली सभी रैलियां रद्द हो गईं हैं और वो नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है। पार्टी की तरफ से खबर लिखे जाने तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है।

11:00 (IST) 17 Nov 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमले की कोशिश, बॉडीगार्ड घायल; सभा में फेंकी गई कुर्सियां

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक, एक रैली के दौरान उन पर हमले की कोशिश की गई। इस दौरान अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दीं। घटना अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है और प्रचार की अवधि कल 18 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। हालांकि, इससे पहले देखा गया है कि अमरावती में पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमले की कोशिश की गई। शुरुआती जानकारी है कि इस हमले में उनका बॉडीगार्ड मामूली रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात दरियापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में युवा स्वाभिमान के प्रत्याशी रमेश बुंदिले के प्रचार के लिए नवनीत राणा की सभा आयोजित की गई थी। इसी दौरान जब नवनीत राणा का भाषण चल रहा था तो कुछ लोग जोरदार नारेबाजी और हंगामा करने लगे। उस वक्त युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने उनकी बात सुने बिना ही नारेबाजी जारी रखी। जब नवनीत राणा खुद उन्हें समझाने जा रही थी तो कुछ लोगों ने उन पर कुर्सियां ​​फेंकने की कोशिश की। इस हमले में नवनीत राणा के बॉडीगार्ड को कुर्सी भी लगी।

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: महायुति की ओर से बीजेपी 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर, एनसीपी (अजित पवार) 59 सीटों पर और अन्य सहयोगी छह सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।