लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और सपा गठबंधन रहा। पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ के बारे में बात करना शुरू किया तो यह पहले से ही स्पष्ट था कि यह पूरी तरह से एक कल्पना थी। पिछली बार 2019 के परिणाम को 11 राज्यों में दोहराना असंभव है और हम पहले से ही इसे बहुत स्पष्ट रूप से देख रहे हैं।
Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।”
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस ने मोदी के किये कार्यों को पलटने का फैसला किया है। वे आपका घर, पैसा छीन लेंगे- प्रधानमंत्री मोदी
अगर कांग्रेस जीती तो जेल में बंद आतंकियों को PM हाउस बुलाकर खिलाई जाएगी बिरयानी- मोदी
जिन लोगों ने साठ साल कुछ नहीं किया, वो मोदी और उसके काम को रोकने के लिए एकजुट हुए- श्रावस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी</p>
#WATCH | Addressing a public meeting in Shravasti, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "…People who did nothing for 60 years have come together to stop Modi. A pair of two boys has been launched again in UP. Same old flop film, same old characters, same old… pic.twitter.com/IL5xx36v7T
— ANI (@ANI) May 22, 2024
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस तेलंगाना के किसानों को धोखा दे रही है। उन्होंने सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर ऋण माफी का वादा किया था। हालांकि ऋण माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया गया। उन्होंने पट्टेदार किसानों को पैसा, 500 रुपये का बोनस और अन्य वादे किए, लेकिन रेवंत रेड्डी सरकार कुछ भी लागू करने के बारे में नहीं सोच रही है और कांग्रेस सरकार सिर्फ अलग-अलग भगवानों की कसम खा रही है। तेलंगाना में अधिकांश किसान मोटे चावल की खेती करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार केवल पतले चावल पर बोनस दे रही है लेकिन केंद्र सरकार मोटे चावल को भी खरीदने के लिए तैयार है।”
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “योगी आदित्यनाथ को ‘रावण’ कहना ठीक नहीं है। शायद वह इसे एक संदर्भ देना चाहते थे। योगी आदित्यनाथ ने बात खत्म कर दी है। योगी आदित्यनाथ ने पीओके पर, चीन के अतिक्रमण पर बहुत कुछ बोला है, ये जरूरी नहीं है कि वो हर रैली में बोलें।”
पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था।”
बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ” कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।”
पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “राजनीतिक हिंसा ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को लगभग समाप्त कर दिया है। पंचायत चुनावों में 200 से अधिक लोग मारे गए, लेकिन कांथी के लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी मांग रखी है कि मतगणना के बाद भी अर्धसैनिक बलों को यहां रखा जाए।”
#WATCH | At his public meeting in West Bengal's Kanthi, Union HM Amit Shah says, "Political violence has almost finished democracy in West Bengal. In the Panchayat elections, more than 200 people were killed, but people from Kanthi needn't fear, in five phases Mamata's goons… pic.twitter.com/EwS5KS1Goz
— ANI (@ANI) May 22, 2024
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कौन ‘झूठ का सरदार’ है और आजादी के बाद से लोगों से कौन झूठ बोल रहा है- वह कांग्रेस है। कांग्रेस झूठ बोलने की एक आटोमेटिक मशीन है। उनके पास पीएम मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। गरीबों के कल्याण के लिए जो काम पीएम मोदी ने 10 साल में किया, वो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई। 2047 तक भारत ‘विकसित भारत’ बन जाएगा।”
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya says, "Who is 'Jhuto ka Sardar' and has been lying to the people ever since independence- it is Congress. The Congress is an automatic machine of lying. They have no issues against PM Modi. When Congress' government was in power… pic.twitter.com/kBn8sVnD80
— ANI (@ANI) May 22, 2024
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ के बारे में बात करना शुरू किया तो यह पहले से ही स्पष्ट था कि यह पूरी तरह से एक कल्पना थी। पिछली बार 2019 के परिणाम को 11 राज्यों में दोहराना असंभव है और हम पहले से ही इसे बहुत स्पष्ट रूप से देख रहे हैं। भाजपा के गढ़ों में कम मतदान और मतदान के आंकड़ों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।”
#WATCH | Delhi: Congress MP Shashi Tharoor says, "…It was already very clear when BJP started talking about 'Abki Baar 400 Paar' that this was a complete fantasy. Last time in 2019, thanks to the tragedy in Pulwama and the response in Balakot and the conversion of the election… pic.twitter.com/we7JAbmvt5
— ANI (@ANI) May 22, 2024
5टी के अध्यक्ष और बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा, “मध्यम वर्ग कस्बों में विकास का इंजन है। अगर कस्बों में जीवंतता लानी है, तो मध्यम वर्ग को सक्रिय होना होगा। उनका आर्थिक सशक्तीकरण करना होगा, इसलिए राज्य के सीएम नवीन बाबू ने घोषणापत्र में कुछ प्रमुख वादे रखे हैं। सभी के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा, आवास के लिए ब्याज छूट, शिक्षा के लिए ब्याज छूट घोषणापत्र में शामिल है।”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: 5T Chairman and BJD leader VK Pandian says, "Middle class are engines of growth in towns. If vibrancy has to come in towns, the middle class has to be active. Their economic empowerment has to happen, hence Naveen Babu, the State CM and BJD's… pic.twitter.com/MLpyd8JpX3
— ANI (@ANI) May 22, 2024
वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “वे (भाजपा) हार रहे हैं। अगर वे चुनाव नहीं हार रहे होते तो क्या पीएम मोदी रात भर वाराणसी में रुकते? लोग जाग गए हैं।”
बीजेपी के दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतने के दावे पर कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने कहा , “वे जीतेंगे अगर लोगों को उनके मुद्दे नहीं उठाए जाना पसंद है। लेकिन अगर लोग अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को सुनना चाहते हैं, तो वे नहीं जीतेंगे।”
चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने कहा, “यह मेरा घर है, मेरा लोगों से जुड़ाव है। मैंने अपना 20वां चुनाव नामांकन यहीं से दाखिल किया। मैं यहां से जुड़े हर मुद्दे पर काम करूंगा।”
मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ”मैं प्रदेश के कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि प्रदेश में स्थिर सरकार के लिए काम करें। ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी लेकिन किसी भी हाल में अगर जयराम ठाकुर की बीजेपी आती है तो वह पहले ही दिन ओपीएस को डी-नोटिफाई कर देंगे। यह राज्य के कर्मचारियों के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय होगा। चुनाव के बाद हम कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य विधानसभा में एक कानून पारित करेंगे, जो आने वाली सरकारों में से कोई भी नहीं होगा इसे बदल सकते हैं।”
#WATCH | Himachal Pradesh: Congress candidate from Mandi, Vikramaditya Singh says, "I want to say to the state employees that work for the stable govt in the state. This govt will complete its tenure but in any case, if the Jairam Thakur government comes, the BJP govt will… pic.twitter.com/newBFplYmD
— ANI (@ANI) May 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।